11 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (11 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच तीसरे त्रिपक्षीय परामर्श का आयोजन कहाँ किया गया है? तेहरान
  2. हाल ही में इंद्र जात्रा स्ट्रीट उत्सव कहाँ मनाया गया है? नेपाल
  3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की है? उत्तर प्रदेश
  4. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने तीसरा कार्यकाल जीता है? जमैका
  5. हाल ही में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदिवासी छात्रों को शिक्षित करने व सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? कोल इंडिया लिमिटेड
  6. हाल ही में CSIR-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NIScPR) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. गीता वाणी रायसम
  7. हाल ही में AI-आधारित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम नेवर अलोन का शुभारंभ कहाँ किया गया है? AIIMS नई दिल्ली
  8. हाल ही में सेबेस्टियन लोकोर्नू को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? फ़्रांस
  9. हाल ही में लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल FP-5 फ्लेमिंगो का परीक्षण किस देश ने किया है? यूक्रेन
  10. हाल ही में ‘नमो युवा रन’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर कौन बनाए गए हैं? मिलिंद सोमन

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  • 1

    भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच तीसरे त्रिपक्षीय परामर्श का आयोजन तेहरान में किया गया है|

    भारत, ईरान और आर्मेनिया (Iran and Armenia) के बीच तीसरे त्रिपक्षीय परामर्श (3rd trilateral consultations) का आयोजन 8 सितंबर को तेहरान (Tehran) में किया गया है| इसकी सह-अध्यक्षता आनंद प्रकाश, संयुक्त सचिव (पीएआई); मोहम्मद रजा बहरामी, दक्षिण एशिया के महानिदेशक (Mohammad Reza Bahrami, Director General for South Asia), ईरान के विदेश मंत्रालय; और अनाहित करापेत्यान, एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) विभाग के प्रमुख, आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय द्वारा की गई| मुख्य उद्देश्य: क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (International North–South Transport Corridor (INSTC) और आर्मेनिया के “शांति का चौराहा (Crossroads of Peace)” परियोजना के माध्यम से सहयोग को मजबूत करना| पहली बैठक अप्रैल 2023 में येरेवन में और दूसरी बैठक दिसंबर 2024 में नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी| त्रिपक्षीय परामर्श का अगला दौर 2026 में आर्मेनिया में आयोजित किया जाएगा|

  • 2

    इंद्र जात्रा स्ट्रीट उत्सव नेपाल में मनाया गया है|

    आठ-दिवसीय इंद्र जात्रा स्ट्रीट उत्सव (Indra Jatra street festival) 4 सितंबर को नेपाल के काठमांडू दरबार स्क्वायर स्थित हनुमान ढोका परिसर में एक औपचारिक लकड़ी के स्तंभ (ceremonial wooden pole), योसिन या लिंगो (Yosin or Lingo), की स्थापना के साथ शुरू हुआ| इसे येन्या (Yenya) भी कहा जाता है, नेपाली माह भाद्र (अगस्त-सितंबर) के दौरान विशेष तौर पर काठमांडू घाटी में मनाया जाने वाला प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव है| यह वर्षा के हिंदू देवता भगवान इंद्र का सम्मान करता है और मानसून के मौसम के अंत का प्रतीक है| कुमारी जात्रा, इंद्र जात्रा के साथ ही मनाई जाती है. कुमारी जात्रा के दौरान, गणेश, भैरव और कुमारी देवताओं के रथ जुलूस तीन दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाले जाते हैं| यह प्रथा 17वीं शताब्दी में मल्ल वंश के अंतिम नेवार राजा, राजा जयप्रकाश मल्ल (King Jaya Prakash Malla) के शासनकाल में शुरू हुई थी| ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार, यह प्रथा 1708 ईस्वी के आसपास शुरू हुई थी, हालाँकि कुछ विद्वानों का मानना ​​है कि कुमारी पूजा इससे भी पहले, संभवतः छठी शताब्दी में, अस्तित्व में रही होगी|

  • 3

    उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की है|

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि राज्य में सभी सरकारी शिक्षकों — जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईया शामिल हैं — को कैशलेस चिकित्सा उपचार (Cashless Medical Treatment) की सुविधा दी जाएगी|

  • 4

    जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने तीसरा कार्यकाल जीता है|

    जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस (Jamaican Prime Minister Andrew Holness) तीसरे लगातार कार्यकाल के लिए चुने गए हैं| उनकी पार्टी जमैका लेबर पार्टी (Jamaica Labour Party (JLP) ने 2025 के आम चुनाव में कम से कम 34 सीटें जीती हैं, जबकि मार्क गोल्डिंग की विपक्षी पीपुल्स नेशनल पार्टी (Mark Golding’s opposition People’s National Party) ने कम से कम 29 सीटें हासिल की हैं|

  • 5

    जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदिवासी छात्रों को शिक्षित करने व सशक्त बनाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

    कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के अंतर्गत कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited (CIL) और जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (National Scheduled Tribes Finance and Development Corporation (NSTFDC) ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से आदिवासी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है| इस पहल के तहत छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 76 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (Eklavya Model Residential Schools (EMRS) को डिजिटल शिक्षा, करियर मार्गदर्शन, मासिक धर्म स्वच्छता सुविधाएं तथा शिक्षक क्षमता निर्माण जैसे सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लगभग 30,000 आदिवासी छात्रों को लाभ प्राप्त होगा| वर्तमान में, देश भर में 479 EMRS कार्यरत हैं, जो अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करते हैं|

  • 6

    CSIR-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NIScPR) का नया निदेशक डॉ. गीता वाणी रायसम को नियुक्त किया गया है|

    9 सितंबर 2025 को डॉ. गीता वाणी रायसम ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-National Institute of Science Communication and Policy Research (NIScPR)) की नई निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया|

  • 7

    "AI-आधारित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम 'नेवर अलोन' का शुभारंभ AIIMS नई दिल्ली में किया गया है|

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (All India Institute of Medical Sciences- AIIMS) ने हाल ही में "नेवर अलोन (Never Alone)" नामक एक एआई-आधारित मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम (AI-based mental health and wellness program) शुरू किया है| उद्देश्य (Objective): छात्र आत्महत्या रोकना और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना| विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शुरू किया गया यह कार्यक्रम व्हाट्सएप के माध्यम से सुलभ एक वेब-आधारित ऐप के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ 24/7 वर्चुअल और ऑफलाइन परामर्श प्रदान करता है| यह ऐप प्रति छात्र प्रतिदिन केवल 70 पैसे में व्यक्तिगत और सुरक्षित मानसिक स्वास्थ्य जांच प्रदान करता है| राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में भारत में 1.7 लाख से अधिक लोगों की आत्महत्या से मृत्यु हुई, जिनमें से 18-30 वर्ष की आयु के युवाओं की संख्या कुल आत्महत्याओं का 35% थी|

  • 8

    विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2025 10 सितंबर को मनाया गया है|

    विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) हर वर्ष 10 सितंबर को मनाया जाता है| इसे "आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना (Changing the Narrative on Suicide)" की त्रिवार्षिक थीम (2024-2026) के तहत मनाया गया| उद्देश्य (Objective): मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन का समर्थन बढ़ाना और आत्महत्या की रोकथाम और मानसिक कलंक को घटाने की दिशा में जागरूकता फैलाना| विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization WHO) के अनुसार, वर्तमान वैश्विक आत्महत्या दर प्रति वर्ष 7,20,000 से अधिक है| इसकी शुरुआत 2003 में अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम संघ (International Association for Suicide Prevention IASP) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा की गई थी|

  • 9

    सेबेस्टियन लोकोर्नू को फ़्रांस का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है|

    फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लोकोर्नू (Sebastien Lecornu) को हाल ही में देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है| उनकी नियुक्ति फ्रांस्वा बायरू (François Bayrou) को संसद में विश्वास मत के बाद हटाए जाने के बाद हुई है| उन्होंने राजनीतिक गतिरोध और नियोजित बजट कटौती के विरोध में देशव्यापी 'ब्लॉक एवरीथिंग' प्रदर्शनों ('Block Everything' demonstrations) की पृष्ठभूमि में यह पद संभाला है|

  • 10

    लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल FP-5 फ्लेमिंगो का परीक्षण यूक्रेन ने किया है|

    हाल ही में, यूक्रेन (Ukraine) ने 3,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अपनी पहली लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल एफपी-5 फ्लेमिंगो (long-range cruise missile FP-5 Flamingo) का परीक्षण किया है| इसकी भारी वारहेड क्षमता (1,150 किलोग्राम) है| इसे यूक्रेनी रक्षा कंपनी फायर पॉइंट (Ukrainian defence firm Fire Point) द्वारा विकसित किया गया|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top