Current Affairs Today (11 September 2025)
- हाल ही में भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच तीसरे त्रिपक्षीय परामर्श का आयोजन कहाँ किया गया है? तेहरान
- हाल ही में इंद्र जात्रा स्ट्रीट उत्सव कहाँ मनाया गया है? नेपाल
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की है? उत्तर प्रदेश
- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने तीसरा कार्यकाल जीता है? जमैका
- हाल ही में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदिवासी छात्रों को शिक्षित करने व सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? कोल इंडिया लिमिटेड
- हाल ही में CSIR-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NIScPR) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. गीता वाणी रायसम
- हाल ही में “AI-आधारित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘नेवर अलोन‘ का शुभारंभ कहाँ किया गया है? AIIMS नई दिल्ली
- हाल ही में सेबेस्टियन लोकोर्नू को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? फ़्रांस
- हाल ही में लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल FP-5 फ्लेमिंगो का परीक्षण किस देश ने किया है? यूक्रेन
- हाल ही में ‘नमो युवा रन’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर कौन बनाए गए हैं? मिलिंद सोमन
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel