11 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (11 October 2025)

 

  1. हाल ही में किसकी पुस्तक “सेम हार्ट, सेम वर्ल्ड” का विमोचन किया गया है? डॉ. मनीषा वी रमेश
  2. हाल ही में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 कब मनाया गया है? 10 अक्टूबर 
  3. हाल ही में किस भारतीय अभिनेत्री को एक्सपीरियंस अबू धाबीकी नई क्षेत्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? दीपिका पादुकोण
  4. हाल ही में महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर कौन बनी है? स्मृति मंधाना 
  5. हाल ही में वर्ष 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया है? मारिया कोरिना मचाडो 
  6. हाल ही में इंटरनेशनल पर्पल फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? पणजी 
  7. हाल ही में भारतीय नौसेना ने स्टेटिक फायरिंग सुविधा केंद्र ‘त्रिनेत्र’ का उद्घाटन कहाँ किया है? भीमुनिपट्टनम 
  8. हाल ही में भारत टेलीकॉम 2025 के किस संस्करण का उद्घाटन किया गया है? 23वां 
  9. हाल ही में 2025 मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं?  शेरी सिंह 
  10. हाल ही में भारत-रूस संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र 2025′ कहाँ शुरू हुआ है? बीकानेर

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

  • 1

    डॉ. मनीषा वी रमेश की पुस्तक “सेम हार्ट, सेम वर्ल्ड” का विमोचन किया गया है|

    सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री (Minister of State for Information and Broadcasting) डॉ. एल मुरुगन ने केरल के कोल्लम में माता अमृतानंदमयी के 72वें जन्मदिन समारोह के दौरान डॉ. मनीषा वी रमेश की पुस्तक “सेम हार्ट, सेम वर्ल्ड (Same Heart, Same World)” का विमोचन किया|

  • 2

    विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 10 अक्टूबर को मनाया गया है|

    विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "सेवाओं तक पहुँच: आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य (Access to Services: Mental Health in Catastrophes and Emergencies)"| उद्देश्य (Objective): मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मानसिक बीमारियों से जुड़ी सामाजिक धारणाओं को तोड़ना | इस दिवस की शुरुआत सबसे पहले 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (World Federation for Mental Health) द्वारा की गई थी|

  • 3

    भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 'एक्सपीरियंस अबू धाबी' की नई क्षेत्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है|

    हाल ही में अबू धाबी के पर्यटन अभियान “एक्सपीरियंस अबू धाबी (Experience Abu Dhabi)” ने रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण को अपने नई क्षेत्रीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है|

  • 4

    महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना बनी है|

    भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हाल ही में महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड (most runs scored in a calendar year in women's ODI cricket) बनाया है, उन्होनें 17 पारियों में 982 रन बनाए हैं| उन्होनें यह उपलब्धि विशाखापत्तनम में महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान 32 गेंदों पर 23 रन बनाकर हासिल की है| उन्होनें ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (Australia's Belinda Clark) का 1997 में 970 रन बनाने का यह रिकॉर्ड तोडा है|

  • 5

    पलाऊ देश ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित किया है|

    प्रशांत महासागर के एक द्वीपीय देश, पलाऊ (Palau, a Pacific island nation) ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू (world’s first-ever live underwater interview) सफलतापूर्वक आयोजित किया है| स्कूबा गियर पहनकर पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर (Surangel Whipps J) ने एस्टोनियाई ओलंपिक तैराक और कार्यकर्ता मेरले लिवांड (Estonian Olympic swimmer and activist Merle Liivand) के साथ प्रशांत महासागर के नीचे Li-Fi टॉकिंग मास्क (LiFi Talking Mask) नामक तकनीक का इस्तेमाल कर यह साक्षात्कार आयोजित किया| यह तकनीक पानी के भीतर ध्वनि संचारित करने के लिए प्रकाश का उपयोग करती है| पलाऊ, फिलीपींस के पूर्व में लगभग 340 द्वीपों का एक द्वीपसमूह है और बढ़ते समुद्र के प्रति बेहद संवेदनशील है| इससे पहले, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने 2009 में स्कूबा-पहने अधिकारियों के साथ पानी के भीतर कैबिनेट बैठक की थी| 2019 में, सेशेल्स के पूर्व राष्ट्रपति डैनी फॉरे ने हिंद महासागर में एक पनडुब्बी से एक साक्षात्कार आयोजित किया था|

  • 6

    वर्ष 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मारिया कोरिना मचाडो को दिया गया है|

    6 अक्टूबर, 2025 को, पेरिस में हुए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड (UNESCO Executive Board) ने मिस्र के पूर्व पर्यटन एवं पुरावशेष मंत्री (Former Minister of Tourism and Antiquities) डॉ. खालिद अल-एनानी (Egypt’s former Minister of Tourism and Antiquities, Dr. Khaled El-Enany) को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को United Nations Educational, Scientific and Cultural Organisation (UNESCO) का नया महानिदेशक चुना है| वह इस पद पर कार्यरत होने वाले पहले अरब महानिदेशक बनेगे, और फ्रांस की ऑड्रे अज़ोले (France’s Audrey Azoulay) का स्थान लेंगे| उनके नामांकन को नवंबर 2025 में यूनेस्को के महाधिवेशन (UNESCO’s General Conference) में अनुमोदन की प्रतीक्षा है, जहाँ सभी 194 सदस्य देश अपने मत डालेंगे| वर्ष 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Priz) मारिया कोरिना मचाडो (Maria Corina Machado) को वेनेज़ुएला (Venezuela) के लोगों के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों (democratic rights) को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयासों के लिए प्रदान किया गया| वेनेज़ुएला में आयरन लेडी (Iron Lady in Venezuela) के नाम से भी जानी जाने वाली मचाडो को टाइम पत्रिका की 2025 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया था|

  • 7

    ताइवान देश ने ‘टी-डोम’ वायु रक्षा प्रणाली के निर्माण की घोषणा की है|

    ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने टी-डोम नामक एक नई बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली (T-Dome multi-layered air defence system) के निर्माण की घोषणा की है| यह एक बहुस्तरीय सुरक्षा, उच्च-स्तरीय संसूचन (high-level detection) और प्रभावी अवरोधन (effective interception) के साथ देश के लिए एक सुरक्षा कवच है|

  • 8

    इंटरनेशनल पर्पल फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन पणजी में किया जा रहा है|

    इंटरनेशनल पर्पल फेस्टिव (International Purple Fest) का तीसरा संस्करण 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक पणजी, गोवा में आयोजित किया जा रहा है| उद्देश्य (Objective): दिव्यांगजनों के लिए समावेशिता, सुलभता (accessibility) और सशक्तिकरण (empowerment) को बढ़ावा देना|

  • 9

    भारतीय नौसेना ने स्टेटिक फायरिंग सुविधा केंद्र ‘त्रिनेत्र’ का उद्घाटन भीमुनिपट्टनम में किया है|

    वाइस एडमिरल फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान राजेश पेंढारकर ने  हाल ही में विशाखापत्तनम के पास नौसेना स्टेशन भीमुनिपट्टनम में अत्याधुनिक स्टेटिक फायरिंग सुविधा केंद्र 'त्रिनेत्र' (Static Firing Facility 'Trinetra') का उद्घाटन किया है| उद्देश्य (Objective): नौसेना हथियार प्रणालियों का परीक्षण|

  • 10

    भारत टेलीकॉम 2025 के 23वां संस्करण का उद्घाटन किया गया है?

    दूरसंचार उपकरण एवं सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (Telecom Equipment and Services Export Promotion Council (TEPC)) ने हाल ही में नई दिल्ली में वैश्विक क्रेता-विक्रेता बैठक, भारत टेलीकॉम 2025 (Bharat Telecom 2025) के 23वें संस्करण का आयोजन किया है| भारत टेलीकॉम 2025 के 23वें संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने किया| इसमें 30 से अधिक देशों के 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top