Current Affairs Today (11 November 2025)
- हाल ही में ओलंपिक स्पर्धा में विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाले पहले भारतीय व्यक्तिगत पिस्टल निशानेबाज कौन बने हैं? अनीश भानवाला
- हाल ही में तेलंगाना इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में महिला एकल खिताब किसने जीता है? मानसी सिंह
- हाल ही में जारी हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2025 के अनुसार वर्ष की सबसे उदार महिला परोपकारी कौन हैं? रोहिणी नीलेकणी
- हाल ही में किस बल के ट्रैकर डॉग ‘बबीता’ को सरदार वल्लभभाई पटेल RRU राष्ट्रीय K9 वीरता पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया है? सीमा सुरक्षा बल
- हाल ही में दिवंगत कवि आंदे श्री ने किस राज्य का राजकीय गीत लिखा है? तेलंगाना
- हाल ही में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 2025 कब मनाया गया है? 9 नवंबर
- हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने किस राज्य में स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? उत्तराखंड
- हाल ही में भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति‘ का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है? 11वां
- हाल ही में कॉलिन्स डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ष 2025 का शब्द घोषित किया है? वाइब कोडिंग
- 10. हाल ही में वांगला महोत्सव 2025 कहाँ मनाया गया है? मेघालय
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
