11 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (11 July 2025)

 

  1. हाल ही में चिंता रवींद्रन पुरस्कार 2025 से किसे सम्मनित किया जाएगा? सरनकुमार लिंबाले
  2. हाल ही में वैश्विक बाजार में 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली कंपनी कौन सी बनी है? एनवीडिया
  3. हाल ही में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की है? अमित शाह
  4. हाल ही में भारत मक्का शिखर सम्मेलन 2025 का 11वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है? नई दिल्ली
  5. हाल ही में ERASR रॉकेट के उपयोगकर्ता परीक्षण कहाँ से किए गए हैं? INS कवरत्ती
  6. हाल ही में भारत समुद्री निवेश बैठक कहाँ आयोजित की गई ? लंदन
  7. हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया आईएनएस निस्तार किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है? हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
  8. हाल ही में भारत–इंग्लैंड महिला द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ किसने जीती है? भारत
  9. UPI तकनीक अपनाने के लिए लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है? नामीबिया
  10. हाल ही में मुख्यमंत्री सेहत योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है? पंजाब

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

  • 1

    चिंता रवींद्रन पुरस्कार 2025 से सरनकुमार लिंबाले से सम्मनित किया जाएगा |

    मराठी लेखक और आलोचक सरनकुमार लिंबाले को वर्ष 2025 के चिंता रवींद्रन पुरस्कार (Chintha Raveendran Award) के लिए चुना गया है| यह पुरस्कार 26 जुलाई को कोझिकोड के के.पी. केशवमेनन हॉल में आयोजित चिंता रवींद्रन स्मृति समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा| इस पुरस्कार में ₹50,000 नकद, स्मृति चिन्ह और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है|

  • 2

    वैश्विक बाजार में 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली कंपनी एनवीडिया बनी है |

    हाल ही में एनवीडिया (Nvidia) वैश्विक बाजार में 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बनी है|इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेन्सन हुआंग (electrical engineer Jensen Huang) के नेतृत्व वाली एनवीडिया का बाजार मूल्य अब फ्रांस, ब्रिटेन या भारत के सकल घरेलू उत्पाद से भी अधिक है|

  • 3

    27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता अमित शाह ने की है |

    10 जुलाई 2025 को रांची में आयोजित 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक (27th Eastern Zonal Council (EZC) Meeting) की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की| जिसमें झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया|

  • 4

    कला सेतु – भारत के लिए रियल‑टाइम लैंग्वेज टेक” चैलेंज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लॉन्च किया है |

    सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने अपने वेवएक्स स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म (WaveX Startup Accelerator Platform) के माध्यम से "कला सेतु - भारत के लिए रियल-टाइम लैंग्वेज टेक ('Kalaa Setu – Real-Time Language Tech for Bharat’ Challenge)" चैलेंज लॉन्च किया है |

    उद्देश्य : एआई-संचालित बहुभाषी अनुवाद और भाषा-लोकलाइज़ेशन समाधान विकसित करना

  • 5

    भारत मक्का शिखर सम्मेलन 2025 का 11वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया गया है |

    भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI)) द्वारा आयोजित भारत मक्का शिखर सम्मेलन 2025 (India Maize Summit 2025) का 11वां संस्करण 7 जुलाई  को फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में किया गया| इसका उद्घाटन  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है| यह सम्मेलन मक्का आधारित खेती, स्थिरता, बायो-ईंधन, निर्यात, मूल्य श्रृंखला और नीति ढाँचों पर केंद्रित था|

  • 6

    ERASR रॉकेट के उपयोगकर्ता परीक्षण INS कवरत्ती से किए गए हैं |

    विस्तारित रेंज एंटी-सबमरीन रॉकेट (Extended Range Anti-Submarine Rocket (ERASR) के उपयोगकर्ता परीक्षण  (User trials) 23 जून, 2025 से 07 जुलाई, 2025 तक INS कवरत्ती (INS Kavaratti) से सफलतापूर्वक किए गए| इस दौरान कुल 17 ERASR का विभिन्न श्रेणियों में सफलतापूर्वक परीक्षण मूल्यांकन किया गया| डीआरडीओ के आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DRDO’s Armament Research & Development Establishment (ARDE), पुणे ने उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (High Energy Materials Research Laboratory) और नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (Naval Science & Technological Laboratory) के सहयोग से भारतीय नौसेना के जहाजों के स्वदेशी रॉकेट लांचर (indigenous rocket launcher (IRL) of Indian Naval Ships) के लिए ERASR का डिजाइन और विकास किया है|

  • 7

    भारत समुद्री निवेश बैठक लंदन में आयोजित की गई |

    पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways) द्वारा इंडिया हाउस, लंदन (India House, London) में भारत समुद्री निवेश सम्मेलन (India Maritime Investment Meet) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया| इस सम्मेलन का उद्घाटन ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोरईस्वामी ने किया| जहाज निर्माण में भारत की रैंकिंग (India’s shipbuilding rank) वैश्विक स्तर पर 23वें स्थान से सुधरकर 16वें स्थान पर आ गई है|

    उद्देश्य : समुद्री सहयोग को गहरा करना और भारत के बढ़ते समुद्री इको-सिस्टम (maritime ecosystem) में वैश्विक निवेश को आकर्षित करना |

  • 8

    भारतीय नौसेना में शामिल किया गया आईएनएस निस्तार हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी द्वारा विकसित किया गया है |

    हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (Hindustan Shipyard Limited (HSL), विशाखापत्तनम द्वारा भारतीय नौसेना (Indian Navy) को पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल, 'INS निस्तार (Diving Support Vessel (DSV), INS Nistar)' सौंपा गया है | जहाज का नाम निस्तार संस्कृत से लिया गया है और इसका अर्थ है मुक्ति, बचाव या मोक्ष (liberation, rescue or salvation).

    118 मीटर लम्बा और लगभग 10,000 टन भार वाला यह जहाज अत्याधुनिक डाइविंग उपकरणों से सुसज्जित है तथा 300 मीटर की गहराई तक डीप सी सैचुरेशन डाइविंग (Deep Sea Saturation Diving) कर सकता है|

     

  • 9

    संस्कृति मंत्रालय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के लिए दो वर्ष का आधिकारिक स्मरणोत्सव घोषित किया है |

    हाल ही में, ने संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) 6 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2027 तक भारत केसरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर दो साल तक चलने वाला राष्ट्रीय स्मरणोत्सव (national commemoration) घोषित किया है | इस दौरान उनके जीवन, कार्य और भारत में राष्ट्रवाद, शिक्षा एवं सांस्कृतिक गौरव से जुड़ी स्मरणोत्सव गतिविधियाँ चलायी जाएँगी, जिनमें सेमिनार, प्रदर्शनी और युवा जागरूकता कार्यक्रम प्रमुख हैं| इस अवसर पर डाक विभाग ने दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनाने के लिए एक स्मारक डाक टिकट (commemorative postage stamp) जारी किया है| उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को बंगाल में हुआ था|वह जनसंघ के संस्थापक (Jana Sangh founder) भी है|

  • 10

    भारत–इंग्लैंड महिला द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ भारत ने जीती है |

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने जुलाई 9, 2025 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा टी20 मैच जीतकर 3–1 से भारत–इंग्लैंड महिला द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ (India-England women's bilateral T20 series) पर जीत हासिल की. यह भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ (bilateral T20I series) जीत है| पाँचवाँ और अंतिम टी20 मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा| इस मैच में  हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच (333) खेलने के मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top