- हाल ही में दिवंगत हुए प्रीतीश नंदी का संबंध किससे है? फिल्म-निर्माता
- हाल ही में दिवंगत हुए बलदेव सिंह का संबंध किससे है? भारतीय वायु सेना
- हाल ही में, महाकुंभ 2025 को समर्पित “कुंभवाणी चैनल” की शुरुआत किसने की? योगी आदित्यनाथ
- संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख आर्थिक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है? 6.6%
- हाल ही में, सिपएयर मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है? सिप्ला लिमिटेड
- हाल ही में, ‘5जी यूज केस टेस्ट लैब’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है? रांची
- हाल ही में, विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 की शुरुआत कहाँ की गई है? नई दिल्ली
- हाल ही में, किस कंपनी ने भारत में AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर 3 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है? माइक्रोसॉफ्ट
- हाल ही में, पहला भारत-श्रीलंका हिंदी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है? कोलंबो
- हाल ही में, 8वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की जा रही है? उत्तर प्रदेश
January Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
Responses