- हाल ही में, बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? गुजरात
- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? मणिपुर
- हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने ईओएन-51 प्रणाली खरीदने के लिए किसके साथ अनुबंध किया है? भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
- हाल ही में, ‘कौशल उदय टोंगई‘ प्रशिक्षण पहल की शुरुआत कहाँ की गई है? त्रिपुरा
- हाल ही में, उत्तर भारत के पहले 1 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की आधारशिला कहाँ रखी गई है? हिमाचल प्रदेश
- हाल ही में, निम्न में से किस राज्य ने ड्रोन संवर्धन एवं उद्योग नीति 2025 को मंजूरी दी है? मध्य प्रदेश
- हाल ही में, ‘रेशम किसान मेले‘ का आयोजन कहाँ किया गया है? जम्मू-कश्मीर
- हाल ही में, किस देश ने IVF तकनीक से दुनिया का पहला कंगारू भ्रूण सफलतापूर्वक तैयार किया है? ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में चर्चा में रहे “क्विपु” का संबंध किससे है? ब्रह्मांड
- हाल ही में विश्व दलहन दिवस 2025 कब मनाया गया? 10 फरवरी
11 February Current Affairs Rojgar With Ankit 2025
1
बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है|
बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 (BIMSTEC Youth Summit 2025) का आयोजन 7 से 11 फरवरी तक गांधीनगर, गुजरात में किया जा रहा है| इसका आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) के युवा मामलों के विभाग द्वारा किया जा रहा है| बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया|
उद्देश्य: सदस्य देशों के बीच अनुभवों और युवा-नेतृत्व वाली पहलों (youth-led initiatives) के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना
बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन की मेजबानी की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30-31 अगस्त 2018 को काठमांडू, नेपाल में आयोजित में चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (4th BIMSTEC Summit) के दौरान की थी|
2
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है|
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur Chief Minister N Biren Singh) ने अपने पद से इस्तीफा (resigned) दे दिया है| उन्होनें राजधानी इंफाल में राज्यपाल अजय भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा|
3
रक्षा मंत्रालय ने ईओएन-51 प्रणाली खरीदने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है|
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए 11 नई पीढ़ी (generation) के अपतटीय गश्ती जहाज (offshore patrol vessels) और 3 कैडेट प्रशिक्षण पोत (cadet training vessels) के लिए 28 ईओएन-51 प्रणालियाँ (28 EON-51 systems) खरीदने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) के साथ 642.17 करोड़ रुपये के अनुबंध (contract) पर हस्ताक्षर किए है| ईओएन-51 एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल फायर कंट्रोल प्रणाली (electro-optical fire control system) है, जो इलेक्ट्रो ऑप्टिकल और थर्मल इमेजर्स उपकरणों (electro-optical and thermal imagers devices) का उपयोग करके लक्ष्यों की खोज, पता लगाने व उनके वर्गीकरण की सुविधा प्रदान करती है|
4
'कौशल उदय टोंगई' प्रशिक्षण पहल की शुरुआत त्रिपुरा में की गई है|
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के नरसिंहगढ़ में त्रिपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 'कौशल उदय तोंगई' प्रशिक्षण पहल ('Kaushal Uday Tongai' training initiative) की शुरुआत की है|
लक्ष्य (Target): स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 80,000 छात्रों को सशक्त बनाना
इसी के साथ, मुख्यमंत्री ने राज्य MIS पोर्टल (state MIS portal) और 983 स्कूलों में 70,000 छात्राओं के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम (career guidance programme) सहित कई नई पहलों का भी अनावरण किया|
5
पाकिस्तान, चीन के चांग’ ई-8 चंद्र मिशन में शामिल हुआ है|
पाकिस्तान के अंतरिक्ष कार्यक्रम (Pakistan’s space program), स्पेस एंड अपर एटमॉस्फियर रिसर्च कमीशन (Space and Upper Atmosphere Research Commission SUPARCO) ने आगामी चीन के चांग’ई 8 मिशन (China’s Chang’E 8 mission) के लिए चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (China National Space Administration CNSA) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| 2028 में लॉन्च होने वाला चांग’ई 8 मिशन, चांद के दक्षिणी ध्रुव (lunar south pole) के रोबोटिक अन्वेषण (robotic exploration) पर ध्यान केंद्रित करेगा|
6
मध्य प्रदेश ने ड्रोन संवर्धन एवं उद्योग नीति 2025 को मंजूरी दी है|
मध्य प्रदेश सरकार ने ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025 (Drone Promotion and Utilisation Policy 2025) तथा मध्य प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति-2025 (Madhya Pradesh Semiconductor Policy-2025) को मंजूरी दी है|
उद्देश्य : राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर और ड्रोन निर्माण केंद्र के रूप में बढ़ावा देना
राज्य में ड्रोन निर्माण इकाइयां स्थापित करने वाले उद्यमियों (entrepreneurs) को 40 प्रतिशत तक (अधिकतम 30 करोड़ रुपये) पूंजीगत अनुदान (Capital subsidy) प्रदान किया जाएगा|
कृषि के क्षेत्र में भोपाल और इंदौर में दो ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल (drone-training schools) खोले गए हैं, जहां युवा किसान कम फीस पर छोटे और मध्यम आकार के ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं|
7
'रेशम किसान मेले' का आयोजन जम्मू-कश्मीर में किया गया है|
जम्मू-कश्मीर रेशम विकास विभाग (Jammu and Kashmir Sericulture Development Department) ने 8 फरवरी को उधमपुर जिले में 'रेशम किसान मेले 2025 (Resham Kisan Mela 2025)' का आयोजन किया|
उद्देश्य : कोकून किसानों (cocoon farmers) के बीच रेशम उत्पादन क्षेत्र (sericulture sector) में मूल्य संवर्धन और विविधीकरण (diversification) को बढ़ावा देना |
8
ऑस्ट्रेलिया ने IVF तकनीक से दुनिया का पहला कंगारू भ्रूण सफलतापूर्वक तैयार किया है|
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं (Australia's University of Queensland researchers) ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (in vitro fertilisation (IVF)) का उपयोग करके दुनिया का पहला कंगारू भ्रूण (kangaroo embryos) सफलतापूर्वक बनाया है| कंगारू भ्रूण को इंट्रासाइटोप्लाज़मिक स्पर्म इंजेक्शन (intracytoplasmic sperm injection (ICSI)) के माध्यम से बनाया गया है|
लक्ष्य: कोआला (koalas), तस्मानियाई डेविल (Tasmanian devils), उत्तरी बालों वाली नाक वाले वॉम्बैट (northern hairy-nosed wombats) और लीडबीटर के पोसम (Leadbeater's possums) जैसी लुप्तप्राय मार्सुपियल प्रजातियों (endangered marsupial species) को संरक्षित करना
9
हाल ही में विमोचित पुस्तक "हार्ट्स एंड हीरोज: लाइव्स दैट शेप्ड अस" के लेखक कुलभूषण कुमार हैं|
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने JKAS अधिकारी कुलभूषण कुमार द्वारा लिखी गई प्रख्यात हस्तियों पर आधारित एक काव्यात्मक कथा (poetic narrative) "हार्ट्स एंड हीरोज: लाइव्स दैट शेप्ड अस (Hearts and Heroes: Lives That Shaped Us)" नामक पुस्तक का विमोचन किया| हार्ट्स एंड हीरोज कविताओं का एक संग्रह है जो दूरदर्शी नेताओं और गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देता है जिनके जीवन ने मानवता पर एक अमिट छाप छोड़ी है|
10
चर्चा में रहे "क्विपु" का संबंध ब्रह्मांड से है|
खगोलीय शोधकर्ताओं (astronomical researchers) ने एक विशाल ब्रह्मांडीय अधिरचना (giant cosmic superstructure) "क्विपु (Quipu)" का पता लगाया है. यह ब्रह्मांड में सबसे बड़ी ज्ञात संरचना है| क्विपु नामक यह विशाल संरचना 1.3 बिलियन प्रकाश वर्ष (1.3 billion light-years) तक फैली हुई है और इसमें 200 क्वाड्रिलियन सौर द्रव्यमान (200 quadrillion solar masses) हैं| इसे उन्नत एक्स-रे मैपिंग तकनीकों (advanced X-ray mapping techniques) का उपयोग करके खोजा गया है|