11 December Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today ( 11 December 2025)

 

  1. हाल ही में टाइम की 2025 की एथलीट ऑफ द ईयर किसे चुना गया है? एजा विल्सन
  2. हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं? जसप्रीत बुमराह
  3. हाल ही में 2025 लैंडन डोनोवन मेजर लीग सॉकर ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया है? लियोनेल मेसी
  4. हाल ही में ग्लोबल एआई शो 2025 की मेजबानी किसने की है? अबू धाबी
  5. मानवाधिकार दिवस 2025 कब मनाया गया? 10 दिसंबर
  6. हाल ही में किस भारतीय त्यौहार को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया है? दीपावली
  7. हाल ही में आंद्रेज़ बाबिश ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है? चेक गणराज्य 
  8. हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा हवाई मार्ग (एरियल वॉकवे) का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कहाँ बनाया गया है? तेलंगाना 
  9. हाल ही में इंटरपोल रेड नोटिस के तहत एक वन्यजीव अपराधी को कहाँ से गिरफ्तार किया गया है? सिक्किम 
  10. हाल ही में अमेरिका ने नए G20′ संगठन में किस देश को शामिल किया है? पोलैंड

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  • 1

    टाइम की 2025 की एथलीट ऑफ द ईयर एजा विल्सन को चुना गया है|

    अमेरिका की बास्केटबॉल खिलाडी ए’जा विल्सन (American basketball player A'ja Wilson) को TIME का 2025 का वर्ष का एथलीट (TIME's 2025 Athlete of the Year) नामित किया गया है| वह WNBA या NBA में वह पहली खिलाड़ी बन गईं जिन्होंने एक ही सीजन में चैंपियनशिप, फाइनल MVP, लीग MVP और वर्ष की रक्षा खिलाड़ियों (Defensive Player of the Year) का खिताब जीता है| वह किसी भी लीग में चार एमवीपी ट्रॉफी जीतने वाली केवल चार खिलाड़ियों में से एक भी हैं, जो 30 साल की उम्र से पहले इसे हासिल कर चुके हैं| अन्य तीन- बिल रसेल, करीम अब्दुल-जब्बार और लेब्रोन जेम्स (Bill Russell, Kareem Abdul-Jabbar, and LeBron James)|

  • 2

    टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह बने हैं|

    जसप्रीत बुमराह टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों (T20 Internationals) में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है| यह उपलब्धि भारत के कट्टक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के दौरान हासिल की| टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडी: अर्शदीप सिंह - 107 विकेट (69 मैच), जसप्रीत बुमराह - 101 विकेट (81 मैच) , हार्दिक पांड्या - 99 विकेट (121 मैच)|

  • 3

    2025 लैंडन डोनोवन मेजर लीग सॉकर ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ अवॉर्ड लियोनेल मेसी को प्रदान किया गया है|

    लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को 025 लैंडन डोनोवन मेजर लीग सॉकर (2025 Landon Donovan Major League Soccer) ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (Most Valuable Player Award)’ अवॉर्ड प्रदान किया गया है| वह लीग के इतिहास में लगातार MVP पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है| प्रेकी के बाद 1997 और 2003 में कुल दो MVP पुरस्कार जीतने वाले केवल दूसरे MLS खिलाड़ी बन गए है|

  • 4

    ग्लोबल एआई शो 2025 की मेजबानी अबू धाबी ने की है|

    अबू धाबी (Abu Dhabi) ने 8-9 दिसंबर 2025 को "ग्लोबल एआई शो 2025 (Global AI Show 2025)" की मेजबानी की| थीम: "एआई: 2031 – बुद्धिमान भविष्य को तेज करना (AI: 2031 – Accelerating Intelligent Futures)"| इस आयोजन में 5,000 से अधिक प्रतिभागी, 200 से अधिक वक्ता और लगभग 150 प्रदर्शक एकत्रित  हुए|

  • 5

    अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस 2025 9 दिसंबर को मनाया गया|

    प्रतिवर्ष 9 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti-Corruption Day) के रूप में मनाया जाता है| अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस 2025 की थीम: “भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के साथ एकजुट होना: कल की अखंडता को आकार देना” (Uniting with Youth Against Corruption: Shaping Tomorrow’s Integrity)| उद्देश्य (Objective): भ्रष्टाचार प्रथाओं (corruption practices) के बारे में जागरूकता बढ़ाना| हर साल अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का आयोजन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program (UNDP)) और संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (United Nations Office on Drugs and Crime (UNODC)) द्वारा  किया जाता है| संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने अक्टूबर 2003 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (United Nations Convention Against Corruption (UNCAC)) को अपनाया| UNCAC संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच एक संधि है जिस पर 9 दिसंबर को 140 देशों ने हस्ताक्षर किए तथा 14 दिसंबर 2005 को इसे लागू किया गया|

  • 6

    मानवाधिकार दिवस 2025 10 दिसंबर को मनाया गया|

    प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) के रूप में मनाया जाता है| मानवाधिकार दिवस 2025 की थीम: "मानव अधिकार, हमारी रोज़मर्रा की ज़रूरतें" (Human Rights, Our Everyday Essentials)| यह दिवस सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों (fundamental rights) और स्वतंत्रता (freedom) की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है| संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने 10 दिसंबर 1948 को मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (Universal Declaration of Human Rights (UDHR)) को अपनाया था|

  • 7

    भारतीय त्यौहार दीपावली को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया है|

    दीपावली को नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित यूनेस्को अंतर-सरकारी समिति (UNESCO Intergovernmental Committee) के 20वें सत्र के दौरान मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची (Representative List of the Intangible Cultural Heritage of Humanity) में शामिल किया गया है|

  • 8

    आंद्रेज़ बाबिश ने चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है|

    अरबपति आंद्रेज़ बाबिश (Andrej Babiš) ने तीसरी बार चेक गणराज्य (Czech Republic) के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है|

  • 9

    दुनिया का सबसे लंबा हवाई मार्ग (एरियल वॉकवे) का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तेलंगाना में बनाया गया है|

    तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट (Telangana Rising Global Summit) में 3,000 ड्रोन ने दुनिया का सबसे लंबा हवाई वाक्य (world’s longest airborne sentence) का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है. यह वाक्य था- "तेलंगाना उभर रहा है, आइए इसमें शामिल हों (Telangana is Rising. Come Join the Rise)"| तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट का आयोजन भारत फ्यूचर सिटी में 8–9 दिसंबर को किया गया| इसका उद्घाटन राज्यपाल, विजय देव वर्मा ने किया|

  • 10

    भारत-विन पोर्टल का शुभारंभ सी.आर. पाटिल ने किया है|

    केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Minister of Water Resources) सीआर पाटिल ने श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली में 'जल शक्ति हैकाथॉन-2025 (Jal Shakti Hackathon–2025)' और भारत-विन पोर्टल (Bharat-WIN Portal) का शुभारंभ किया है| हैकाथॉन का उद्देश्य: जल क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना| भारत-विन पोर्टल - राष्ट्रीय मंच भारत-विन (जल नवाचार नेटवर्क national platform BHARAT–WIN (Water Innovation Network)) का हिस्सा है| उद्देश्य (Objective): जमीनी स्तर की जल चुनौतियों के लिए व्यावहारिक, मापनीय और क्षेत्र-तैयार समाधानों को बढ़ावा देना| इनमें खेत-स्तर पर जल संरक्षण, ग्रामीण जल गुणवत्ता, स्मार्ट निगरानी, ​​पारंपरिक जल व्‍यवस्‍थाओं का पुनरुद्धार, बाढ़ और सूखा प्रबंधन शामिल हैं| हैकाथॉन विजेताओं को प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (Proof-of-Concept (PoC)) विकसित करने के लिए 1 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top