Current Affairs Today ( 11 December 2025)
- हाल ही में टाइम की 2025 की एथलीट ऑफ द ईयर किसे चुना गया है? एजा विल्सन
- हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं? जसप्रीत बुमराह
- हाल ही में 2025 लैंडन डोनोवन मेजर लीग सॉकर ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया है? लियोनेल मेसी
- हाल ही में ग्लोबल एआई शो 2025 की मेजबानी किसने की है? अबू धाबी
- मानवाधिकार दिवस 2025 कब मनाया गया? 10 दिसंबर
- हाल ही में किस भारतीय त्यौहार को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया है? दीपावली
- हाल ही में आंद्रेज़ बाबिश ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है? चेक गणराज्य
- हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा हवाई मार्ग (एरियल वॉकवे) का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कहाँ बनाया गया है? तेलंगाना
- हाल ही में इंटरपोल रेड नोटिस के तहत एक वन्यजीव अपराधी को कहाँ से गिरफ्तार किया गया है? सिक्किम
- हाल ही में अमेरिका ने ‘नए G20′ संगठन में किस देश को शामिल किया है? पोलैंड
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
