10 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (10 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति कौन बने है? सी. पी. राधाकृष्णन
  2. हाल ही में 17वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कहाँ हुई है? अबू धाबी
  3. हाल ही में किस राज्य में विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन” कर दिया गया है? उत्तर प्रदेश
  4. हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत वायु गुणवत्ता के लिए श्रेणी-1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या) में किस शहर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है? इंदौर
  5. हाल ही में डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह का उद्घाटन कहाँ आयोजित किया गया? असम
  6. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? इजराइल
  7. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है? नेपाल
  8. हाल ही में पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता प्राप्त करने वाला चौथा राज्य कौन सा बना है? हिमाचल प्रदेश
  9. वर्ष 2026 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी? संयुक्त राज्य अमेरिका
  10. हाल ही में उच्च सागर संधि (BBNJ) के अंतर्गत कानून बनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में प्रारूप समिति गठित की गई है? संजय उपाध्याय

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  • 1

    17वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत अबू धाबी में हुई है|

    17वां एशिया कप 2025 (17th Asia Cup 2025) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 से 28 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है, और इसका उद्घाटन मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित किया गया — पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया| 2016 से बारी-बारी से वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूपों में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट इस साल टी20 प्रारूप में खेला जाएगा|

  • 2

    उत्तर प्रदेश में विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन” कर दिया गया है|

    हाल ही में विंध्य कॉरिडोर परियोजना (Vindhya Corridor project) के पूरा होने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक तौर पर विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन (Vindhyachal Dham railway station) रखा गया है| इस  रेलवे स्टेशन का बड़े पैमाने पर पुनर्विकास (redevelopment) भी किया जा रहा है|

  • 3

    राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत वायु गुणवत्ता के लिए श्रेणी-1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या) में इंदौर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है|

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) द्वारा हाल ही में  केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार एवं आर्द्रभूमि शहर मान्यता समारोह 2025 (Swachh Vayu Sarvekshan Awards & Wetland Cities Recognition Ceremony 2025) का आयोजन किया गया| मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme NCAP) के अंतर्गत 130 शहरों में आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत 11 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत किया| श्रेणी-1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या) में: इंदौर- 1.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, पिछले वर्ष 16 लाख से ज़्यादा पेड़ लगाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया , जबलपुर- 1 करोड़ रुपये, 11 मेगावाट अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया , आगरा और सूरत- प्रत्येक शहर को 25 लाख रुपये | श्रेणी-2 (3 से 10 लाख की आबादी) में: अमरावती- 75 लाख रुपये, झांसी और मुरादाबाद- 25 लाख रुपये, अलवर- 25 लाख रुपये| श्रेणी-3 (3 लाख से कम जनसंख्या) में: देवास- 37.50 लाख रुपये, परवाणू- 25 लाख रुपये,अंगुल- 12.50 लाख रुपये | राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त, 2020 को की गयी थी|

  • 4

    भारतीय सशस्त्र बल बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास "जैपड 2025" में भाग लेने के लिए रूस से गए हैं|

    भारतीय सशस्त्र बलों का एक दल, जिसमें 65 कार्मिक शामिल हैं, हाल ही में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास "जैपड 2025" (multilateral joint military exercise ZAPAD 2025) में भाग लेने के लिए मुलिनो प्रशिक्षण मैदान, निज़नी, रूस (Mulino Training Ground, Nizhniy, Russia) के लिए रवाना हुआ है| यह अभ्यास 10 से 16 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा| इस सैन्य टुकड़ी में भारतीय सेना के 57 जवान, भारतीय वायु सेना के 7 जवान और भारतीय नौसेना का 1 जवान शामिल है| जैपड 2025- रूस और बेलारूस (Russia and Belarus) के बीच एक महत्वपूर्ण संयुक्त सैन्य अभ्यास है जो 12 से 16 सितंबर, 2025 तक मुख्य रूप से बेलारूस में आयोजित किया जाएगा| इसमें बेलारूस और रूस दोनों से लगभग 13,000 कर्मियों के भाग लेने की उम्मीद है| यह 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण आक्रमण के बाद पहला जैपड अभ्यास है|

  • 5

    भारत में पहली बार दुर्लभ ऑर्किड प्रजाति – गैस्ट्रोचिलस पेचेई अरुणाचल प्रदेश में खोजी गई है|

    हाल ही में तीन शोधकर्ताओं ने गैस्ट्रोचिलस पेचेई (Gastrochilus pechei) ऑर्किड (orchid) को पहली बार भारत में अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के विजय नगर में 1,200 मीटर की ऊँचाई पर रिकॉर्ड किया गया है| यह पहले केवल म्यांमार में ही खिलता था| शोधकर्ता चांगलांग शहर स्थित सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड एनवायर्नमेंटल डेवलपमेंट के विनय कुमार साहनी और मिनोम पर्टिन, और पूर्वी असम स्थित क्षेत्रीय आर्किड जर्मप्लाज्म संरक्षण एवं प्रसार केंद्र के ख्यानजीत गोगोई हैं| 1825 में पहली बार प्रलेखित गैस्ट्रोचिलस एक मोनोपोडियल आर्किड समूह (monopodial orchid group) है, जिसकी 77 प्रलेखित प्रजातियां एशिया भर में वितरित हैं| इस खोज से पहले, भारत में गैस्ट्रोचिलस की 22 प्रजातियां दर्ज थीं, जिनमें से 15 अरुणाचल प्रदेश में थीं|

  • 6

    अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 8 सितंबर को मनाया गया है|

    अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) हर वर्ष 8 सितंबर को मनाया जाता है| अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 की थीम: "बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता (Promoting multilingual education: Literacy for mutual understanding and peace)"| उद्देश्य (Objective): वैश्विक स्तर पर साक्षरता के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना | यह दिन यूनेस्को (UNESCO) द्वारा 1966 में स्थापित किया गया था, और पहली बार 1967 में मनाया गया था|

  • 7

    डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह का उद्घाटन असम में आयोजित किया गया|

    असम सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित कवि, गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती (100th birth anniversary) के उपलक्ष्य में 8 और 13 सितंबर को कई कार्यक्रमों के साथ एक भव्य समारोह का आयोजन गुवाहाटी में डॉ. भूपेन हजारिका के स्मारक पर कर रही है| समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम का उद्घाटन असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने किया| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 13 सितंबर को समारोह में शामिल होंगे| उनका जन्म 8 सितंबर 1926 को तिनसुकिया जिले के सदिया में हुआ था. उन्हें ‘सुधाकांत’ के नाम से भी जाना जाता था. उनका 5 नवम्बर 2011 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया|

  • 8

    श्रीलंका ने पूर्व राष्ट्रपतियों को मिलने वाले विशेषाधिकारों को समाप्त करने के लिए विधेयक पारित किया है|

    श्रीलंका के सर्वोच्च न्यायालय (Sri Lanka’s Supreme Court) ने पूर्व राष्ट्रपतियों को प्राप्त विशेषाधिकार (special privileges) समाप्त करने वाले एक विधेयक (bill) को मंज़ूरी दे दी है| "राष्ट्रपति अधिकार (निरसन) विधेयक (Presidents’ Entitlements (Repeal) Bill)" नामक यह विधेयक 1986 के उस अधिनियम को निरस्त करता है जिसके तहत पूर्व राष्ट्रपतियों और उनकी विधवाओं को राज्य द्वारा वित्त पोषित आवास, परिवहन, कर्मचारी और सचिवीय भत्ते मिलते थे| हालांकि पूर्व राष्ट्रपतियों को उनकी पेंशन मिलती रहेगी, जो संविधान के तहत संरक्षित है|

  • 9

    भारत ने इजराइल के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|

    भारत और इजराइल (Israel) ने हाल ही में एक द्विपक्षीय निवेश समझौता (Bilateral Investment Agreement (BIA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है| इस समझौते पर केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण और इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने हस्ताक्षर किए| दोनों देशों का कुल निवेश वर्तमान में कुल 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर है| फिनटेक नवाचार, बुनियादी ढांचे के विकास, वित्तीय विनियमन और डिजिटल भुगतान कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है|

  • 10

    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है|

    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक ने हाल ही में, बढ़ते भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों (anti-corruption protests) और देश में बढ़ते राजनीतिक अस्थिरता के बीच अपने पद से  इस्तीफा (resign) दे दिया है| नेपाली कांग्रेस के नेता और कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया| देशभर में भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा लगाए गए सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन विशेषकर नवयुवाओं (Gen Z) द्वारा प्रेरित है, इसमें लगभग 19 लोग मारे गए|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top