6 अक्टूबर, 2025 को, पेरिस में हुए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड (UNESCO Executive Board) ने मिस्र के पूर्व पर्यटन एवं पुरावशेष मंत्री डॉ. खालिद अल-एनानी (Egypt’s former Minister of Tourism and Antiquities, Dr. Khaled El-Enany) को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को United Nations Educational, Scientific and Cultural Organisation (UNESCO) का नया महानिदेशक चुना है| वह इस पद पर कार्यरत होने वाले पहले अरब महानिदेशक बनेगे, और फ्रांस की ऑड्रे अज़ोले (France’s Audrey Azoulay) का स्थान लेंगे| उनके नामांकन को नवंबर 2025 में यूनेस्को के महाधिवेशन (UNESCO’s General Conference) में अनुमोदन की प्रतीक्षा है, जहाँ सभी 194 सदस्य देश अपने मत डालेंगे|