Current Affairs Today (10 October 2025)
- हाल ही में 8वें अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा? भारत
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वर्ष 2025 में वैश्विक विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? 3.3%
- हाल ही में किस देश ने अपनी पहली राष्ट्रीय बाल सुरक्षा नीति शुरू की है? फ़िजी
- हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में वजन कम न होने पर किस भारतीय पहलवान पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है? अमन सहरावत
- हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में यूनेस्को का पहला अरब महानिदेशक किसे चुना गया है? खालिद अल-एनानी
- हाल ही में भारतीय नौसेना के किस जहाज को सेवामुक्त किया गया है? INS अभय
- हाल ही में भारत के पहले समर्पित पशु जन्म नियंत्रण (ABC) प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है? उत्तर प्रदेश
- हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और किसने ऑपरेशन ‘हेची-VI’ शुरू किया है? इंटरपोल
- हाल ही में भारत-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लोगो का अनावरण किसने किया है? अश्विनी वैष्णव
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
