10 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (10 November 2025)

 

  1. हाल ही में 7वाँ भारत विनिर्माण शो (IMS 2025) कहाँ आयोजित किया जा रहा है? बेंगलुरु
  2. हाल ही में भारत के 91वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं? राहुल वी.एस.
  3. हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविंदर सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल (गैर-ओलंपिक इवेंट) में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  4. हाल ही में दिवंगत जेम्स डी. वाटसन को किस वर्ष के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 1962
  5. हाल ही में राष्ट्रीय सक्षम टीम में शामिल होने वाली पहली भारतीय पैरा तीरंदाज कौन बनी है? शीतल देवी
  6. हाल ही में किस देश ने मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? अमेरिका
  7. हाल ही में किस देश ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस तीसरा विमानवाहक पोत फ़ुज़ियान लॉन्च किया है? चीन
  8. हाल ही में कुल कारोबार में 100 ट्रिलियन रुपये को पार करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा बना है? भारतीय स्टेट बैंक
  9. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस देश की यात्रा पर गई हैं? अंगोला
  10. हाल ही में मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रही हैं? मोनिका विश्वकर्मा   

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

  • 1

    7वाँ भारत विनिर्माण शो (IMS 2025) बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है|

    हाल ही में 7वाँ भारत विनिर्माण शो (India Manufacturing Show IMS 2025) 6-8 नवंबर, 2025 को बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (Bangalore International Exhibition Centre (BIEC) में आयोजित किया जा रहा है| इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह ने किया| यह एयरोस्पेस, रक्षा और सामान्य इंजीनियरिंग क्षेत्रों के लिए भारत का प्रमुख व्यापार मेला है|

  • 2

    भारत के 91वें ग्रैंडमास्टर राहुल वी.एस. बने हैं|

    राहुल वी.एस. ने हाल ही में छठी आसियान व्यक्तिगत चैंपियनशिप (6th ASEAN Individual Championship) में खिताब जीता है| जिस के साथ ही वह भारत के 91वें ग्रैंडमास्टर (Grandmaster) बन गए है| उन्होंने नवंबर 2021 में अपने चौथे और पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (आईएम) मानदंड हासिल करने और 2400 लाइव रेटिंग को पार करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय मास्टर का खिताब जीता था| हाल ही में चेन्नई के इल्लमपर्थी एआर भारत के 90वें ग्रैंडमास्टर बने|

  • 3

    आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविंदर सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल (गैर-ओलंपिक इवेंट) में स्वर्ण पदक जीता है|

    हाल ही में मिस्र के काहिरा (Cairo, Egypt) में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 (ISSF World Rifle/Pistol Championships 2025) में भारत के पदक: स्वर्ण पदक- रविंदर सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल (गैर-ओलंपिक इवेंट) (men's 50m pistol (non-Olympic event)) में रजत पदक- रविंदर सिंह, कमलजीत और योगेश कुमार की भारतीय तिकड़ी ने टीम इवेंट में कांस्य पदक , एलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (ओलंपिक इवेंट) में व्यक्तिगत वर्ग , एलावेनिल वलारिवन ने मेघना सज्जनार और श्रेय अग्रवाल के साथ मिलकर टीम इवेंट में , एलावेनिल वलारिवन अब केवल तीसरी भारतीय निशानेबाज बन गई हैं जिन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में वर्ल्ड चैंपियनशिप का व्यक्तिगत पदक जीता है |उनसे पहले अंजुम मौदगिल ने 2018 में रजत और मेहुली घोष ने 2023 में कांस्य पदक जीता था|

  • 4

    उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस 9 नवंबर को मनाया गया है|

    उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस 9 नवंबर, 2025 को मनाया गया है| उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) हर साल 9 नवंबर को मनाया जाता है| इस राज्य का गठन 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर भारत के 27वें राज्य के रूप में किया गया था| इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य में 8,260 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (Prime Minister’s Crop Insurance Scheme) के अंतर्गत, प्रधानमंत्री ने 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 62 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता भी जारी की| राज्य का नाम पहले उत्तरांचल था और 1 जनवरी 2007 को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत इसका नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया|

  • 5

    दिवंगत जेम्स डी. वाटसन को 1962 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

    डीएनए संरचना के सह-खोजकर्ता (Co-Discoverer of DNA Structure), आणविक जीवविज्ञानी जेम्स डी. वाटसन (Molecular biologist  James D. Watson) का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया था| उन्होंने, ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी फ्रांसिस क्रिक (Francis Crick) के साथ, 1953 में डीएनए की द्वि-हेलिक्स संरचना (double-helix structure of DNA) की खोज की थी| जिसके लिए उन्हें और फ्रांसिस क्रिक को 1962 में फिजियोलॉजी या मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physiology or Medicine) दिया गया था|

  • 6

    सभी क्षेत्रों में मासिक धर्म के लिए सवेतन अवकाश देने वाला पहला भारतीय राज्य कर्नाटक बना है|

    कर्नाटक राज्य मंत्रिमंडल ने कर्नाटक मासिक धर्म अवकाश नीति-2025 (Karnataka Menstrual Leave Policy-2025) को मंज़ूरी दे दी है| जिसके तहत सरकारी और निजी क्षेत्रों (government and private sectors) में महिला कर्मचारियों के लिये हर महीने मासिक धर्म के लिए एक दिन का सवेतन अवकाश (paid leave) सुनिश्चित किया जाएगा| यह नीति सरकारी कार्यालयों, निजी कंपनियों और अनौपचारिक रोज़गार सहित सभी क्षेत्रों पर लागू होती है| इस निर्णय के साथ, कर्नाटक अपनी मासिक धर्म अवकाश नीति में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों को शामिल करने वाला पहला राज्य बन गया है| ओडिशा और बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए यह नीति है, जबकि केरल ने विश्वविद्यालयों में यह नीति लागू की है|

  • 7

    राष्ट्रीय सक्षम टीम में शामिल होने वाली पहली भारतीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी बनी है|

    भारतीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने देश की सक्षम कंपाउंड टीम (able-bodied compound team) में जगह बनाने वाली भारत की पहली पैरा तीरंदाज (para-archer) बन गई है| उन्होंने दिसंबर में सऊदी अरब के जेद्दा (Jeddah, Saudi Arabia) में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए क्वालीफाई किया है| यह चयन सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में 3 से 6 नवंबर तक आयोजित ट्रायल के बाद हुआ. महिला कंपाउंड तीरंदाजों ने तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा की| उन्होनें 703 के क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ कुल मिलाकर तीसरा स्थान हासिल किया, जिससे उन्होंने तेजल राजेंद्र साल्वे और वैदेही हीराचंद्र जाधव के साथ क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया|

  • 8

    अमेरिका ने मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है|

    अमेरिकी वायु सेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड (United States Air Force Global Strike Command (AFGSC)) ने कैलिफ़ोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फ़ोर्स बेस (Vandenberg Space Force Base, California.) से एक निहत्थे LGM-30G  मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (unarmed LGM-30G Minuteman III intercontinental ballistic missile ICBM) का परीक्षण किया है| ग्लोरी ट्रिप 254 (Glory Trip 254 GT 254) नामक इस परीक्षण का उद्देश्य ICBM हथियार प्रणाली की विश्वसनीयता, परिचालन तत्परता और सटीकता का आकलन करना था| इसने प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में लगभग 4,200 मील की दूरी तय की, इससे पहले कि इसका पुनःप्रवेश वाहन मार्शल द्वीप समूह (Marshall Islands) में रोनाल्ड रीगन बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा परीक्षण स्थल (Ronald Reagan Ballistic Missile Defense Test Site) पर टकराया|

  • 9

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तेजस लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजनों की खरीद के लिए जीई एयरोस्पेस के साथ 1 अरब डॉलर का समझौता किया है|

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने अपने तेजस हल्के लड़ाकू विमान (Tejas light combat aircraft) कार्यक्रम के लिए 113 जेट इंजनों (jet engines) की खरीद हेतु अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जीई एयरोस्पेस (American defence major GE Aerospace) के साथ 1 अरब डॉलर (लगभग ₹8,870 करोड़) का समझौता किया है| F404-GE-IN20 इंजन की डिलीवरी 2027 से शुरू होगी और आपूर्ति 2032 तक पूरी करनी होगी| तेजस एकल इंजन वाला बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान (single-engine multi-role fighter aircraft) है जो उच्च-खतरे वाले वायु वातावरण में परिचालन करने में सक्षम है|

  • 10

    चीन ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस तीसरा विमानवाहक पोत 'फ़ुज़ियान' लॉन्च किया है|

    चीन (China) ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस तीसरा विमानवाहक पोत 'फ़ुज़ियान' (aircraft carrier, the Fujian) लॉन्च किया है| यह एक विद्युत चुम्बकीय विमान प्रक्षेपण प्रणाली (electromagnetic aircraft launch system (EMALS) से लैस है, जिसका उपयोग केवल अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड (US aircraft carrier USS Gerald R. Ford) द्वारा किया जाता है| फ़ुज़ियान अपने विद्युत चुम्बकीय कैटापुल्ट (electromagnetic catapult) और सपाट उड़ान डेक के साथ तीन अलग-अलग प्रकार के विमानों को लॉन्च कर सकता है| चीन के पहले दो विमानवाहक पोत: लिओनिंग और शान्दोंग (Liaoning and the Shandong)|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top