Current Affairs Today (10 November 2025)
- हाल ही में 7वाँ भारत विनिर्माण शो (IMS 2025) कहाँ आयोजित किया जा रहा है? बेंगलुरु
- हाल ही में भारत के 91वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं? राहुल वी.एस.
- हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविंदर सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल (गैर-ओलंपिक इवेंट) में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में दिवंगत जेम्स डी. वाटसन को किस वर्ष के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 1962
- हाल ही में राष्ट्रीय सक्षम टीम में शामिल होने वाली पहली भारतीय पैरा तीरंदाज कौन बनी है? शीतल देवी
- हाल ही में किस देश ने मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? अमेरिका
- हाल ही में किस देश ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस तीसरा विमानवाहक पोत ‘फ़ुज़ियान‘ लॉन्च किया है? चीन
- हाल ही में कुल कारोबार में 100 ट्रिलियन रुपये को पार करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा बना है? भारतीय स्टेट बैंक
- हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस देश की यात्रा पर गई हैं? अंगोला
- हाल ही में मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रही हैं? मोनिका विश्वकर्मा
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
