विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तमिलनाडु सरकार ने धनुषकोडी, रामेश्वरम द्वीप के दक्षिणी छोर पर 524.7 हेक्टेयर में फैले क्षेत्र को ग्रेटर फ्लेमिंगो अभयारण्य (Greater Flamingo Sanctuary) के रूप में अधिसूचित (notified) किया है| यह निर्दिष्ट क्षेत्र, पारिस्थितिक दृष्टि से संवेदनशील (ecologically sensitive) मन्नार खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व (Gulf of Mannar Biosphere Reserve) का हिस्सा है, तथा यहां विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिक तंत्र हैं, जिनमें एविसेनिया और राइजोफोरा (Avicennia and Rhizophora) जैसी मैंग्रोव प्रजातियाँ, रेत के टीले, कीचड़ और दलदल शामिल हैं| हाल ही में 2023-2024 आर्द्रभूमि पक्षी सर्वेक्षण (wetland bird survey) के अनुसार, धनुषकोडी क्षेत्र में 10,700 से अधिक आर्द्रभूमि पक्षी (wetland birds) दर्ज किए गए, जिनमें बगुले (herons), बगुले (egrets), सैंडपाइपर और ग्रेटर और लेसर फ्लेमिंगो दोनों सहित 128 प्रजातियां शामिल हैं|