1 April Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

  1. हाल ही में 47वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप किसने जीती है? उत्तर प्रदेश
  2. हाल ही में मियामी ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है? जैकब मेन्सिक
  3. हाल ही में भागीरथ मोबाइल एप का शुभारंभ कहाँ किया गया है? उत्तराखंड
  4. हाल ही में कथक महोत्सव का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है? 37वां
  5. हाल ही में किस संस्थान ने शिक्षा और पोषण: अच्छा खाना सीखें शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है? यूनेस्को
  6. हाल ही में प्रक्षेपित ‘नीला’ उपग्रह किसने तैयार किया है? HEX20
  7. हाल ही में मारुति सुजुकी बोर्ड में पहले भारतीय पूर्णकालिक निदेशक कौन बने हैं? सुनील कक्कड़
  8. हाल ही में L&T फाइनेंस ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है?  जसप्रीत बुमराह
  9. हाल ही में “घोड़े जात्रा” उत्सव कहाँ मनाया गया है? नेपाल
  10. हाल ही में यूनिफाइड पेंशन स्कीम कब से लागू की जायेगी? 1 अप्रैल

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

  • 1

    47वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीती है|

    उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को हराकर 47वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप (47th National Junior Girls Handball Championship) खिताब जीता हैं| 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप  का आयोजन 26 से 30 मार्च तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश में किया गया|

  • 2

    इंडियन ओपन 2025 गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब यूजेनियो चाकारा ने जीता है|

    स्पेन के यूजेनियो चाकारा (Spain’s Eugenio Chacarra) ने हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में इंडियन ओपन 2025 गोल्फ टूर्नामेंट (Indian Open 2025 golf tournament) में अपना पहला डीपी वर्ल्ड टूर खिताब जीता है|

    दूसरा स्थान: जापान के कीता नाकाजिमा (Japan’s Keita Nakajima)

    तीसरा स्थान: नीदरलैंड के जूस्ट लुइटेन (Netherlands’ Joost Luiten)

    2024 में इंडियन ओपन गोल्फ का खिताब जापान के कीता नाकाजिमा ने जीता था|

  • 3

    मियामी ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब जैकब मेन्सिक ने जीता है|

    चेक गणराज्य के जैकब मेन्सिक (Jakub Mencic of Czech Republic) ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic of Serbia) को हराकर मियामी ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब (Miami Open 2025 men’s singles title), बुच बुचोलज़ चैम्पियनशिप ट्रॉफी (Butch Buchholz Championship Trophy) जीता|

  • 4

    भागीरथ मोबाइल एप का शुभारंभ उत्तराखंड में किया गया है|

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल संरक्षण अभियान 2025 (Jal Sanrakshan Abhiyan 2025) की थीम- ‘‘धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा (Dhara Mera, Naula Mera, Gaon Mera, Prayas Mera)’’ पर आधारित भागीरथ मोबाइल एप (Bhagirath mobile app) लॉन्च किया है| इस के जरिए लोग अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण और संकटग्रस्त जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकेंगे|

    उद्देश्य : राज्य के जल स्रोतों का संरक्षण और उन्हें पुनर्जीवीत (conserve and revive) करना |

  • 5

    कथक महोत्सव का 37वां संस्करण आयोजित किया गया है|

    37वां कथक महोत्सव 2025 (37th Kathak Mahotsav 2025) का आयोजन 21 से 26 मार्च तक नई दिल्ली में किया गया है| इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के तहत एक स्वायत्त निकाय, संगीत नाटक अकादमी की घटक इकाई (Constituent Unit) कथक केंद्र, नई दिल्ली ने किया| यह महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन था, जिसमें विश्व का पहला कथक साहित्य महोत्सव (Kathak Literary Festival) और कथक संगोष्ठी (Kathak seminar) तथा कथक नृत्य संगीत समारोह (Kathak dance concerts) के साथ-साथ एक वॉक-थ्रू प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया|

  • 6

    भारतीय बैंक संघ का नया अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासलु शेट्टी को चुना गया है|

    राष्ट्रीय बैंकर्स लॉबी, भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association (IBA)) की प्रबंध समिति ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India (SBI)) के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासलु शेट्टी को अपना नया अध्यक्ष चुना है|

  • 7

    यूनेस्को ने 'शिक्षा और पोषण: अच्छा खाना सीखें' शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है|

    27-28 मार्च को फ्रांस (France) द्वारा आयोजित 'विकास के लिए पोषण (Nutrition for Development)' कार्यक्रम के दौरान, यूनेस्को (UNESCO) ने भोजन की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए एक नई रिपोर्ट जारी की हैं. जिसका शीर्षक (Topic):  'शिक्षा और पोषण: अच्छा खाना सीखें (Education and Nutrition: Learn to Eat Well)' है|

    यह रिपोर्ट रिसर्च कंसोर्टियम फॉर स्कूल हेल्थ एंड न्यूट्रीशन (Research Consortium for School Health and Nutrition) के सहयोग से तैयार की गई है| जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि दुनिया भर में वर्ष 2022 में 27% स्कूली भोजन पोषण विशेषज्ञों की सलाह के बिना तैयार किए गए थे|

    2024 तक, दुनिया भर में प्राथमिक विद्यालय के लगभग 47% विद्यार्थियों को स्कूली भोजन से लाभ मिला |  हालाँकि, इन भोजनों की पोषण गुणवत्ता अक्सर अपर्याप्त होती है|

  • 8

    प्रक्षेपित ‘नीला’ उपग्रह HEX20 ने तैयार किया है|

    तिरुवनंतपुरम (केरल) स्थित HEX20 उपग्रह निर्माण स्टार्टअप का पहला उपग्रह ‘नीला (Nila satellite)’, भारत का पहला निजी पेलोड होस्टिंग उपग्रह (private payload hosting satellite), स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर 13 मिशन (SpaceX’s Transporter 13 mission) द्वारा प्रक्षेपित किया गया, यह सौर ऊर्जा और एंटेना (solar arrays and antennas) जैसे भागों को नियंत्रित करेगा | इस उपग्रह का नाम केरल की सबसे लंबी नदी के नाम पर रखा गया है|

    नीला, जिसने जर्मन फर्म डेक्यूबेड (German firm Decubed) द्वारा निर्मित एक्ट्यूएटर पेलोड (actuator payload) को अंतरिक्ष में पहुंचाया, को HEX20 इंडिया द्वारा तैयार किया गया था |

    इस मिशन को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (Indian National Space Promotion and Authorisation Centre IN-SPACe) का समर्थन प्राप्त था|

  • 9

    मारुति सुजुकी बोर्ड में पहले भारतीय पूर्णकालिक निदेशक सुनील कक्कड़ बने हैं|

    सुनील कक्कड़ को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd MSIL) बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक (कॉर्पोरेट योजना) (Whole-time Director (Corporate Planning)) के रूप में 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2028 तक तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है | यह पहली बार है जब सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation (SMC)) ने किसी भारतीय कर्मचारी को इस पद के लिए नामित किया है| MSIL बोर्ड में अब छह भारतीय और छह जापानी सदस्य हैं|

  • 10

    L&T फाइनेंस ने अपना ब्रांड एंबेसडर जसप्रीत बुमराह को नियुक्त किया है|

    गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company (NBFC))- L&T  फाइनेंस (L&T Finance (LTF)) ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top