Current Affairs Today (08 September 2025)
- हाल ही में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में अनुतिन चार्नवीराकुल को किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है? थाईलैंड
- हाल ही में नेपाल–भारत न्यायिक संवाद 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? काठमांडू
- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है? जापान
- हाल ही में किस लेखिका की संस्मरण पुस्तक “मदर मैरी कम्स टू मी” का विमोचन किया गया है? अरुन्धति रॉय
- हाल ही में यूएस ओपन 2025 में महिला एकल खिताब किसने जीता है? आर्यना सबालेंका
- हाल ही में गृह मंत्रालय और किस राज्य के क्यूकी-ज़ो समुदाय के बीच शांति समझौता हुआ है? मणिपुर
- हाल ही में कौन सा देश हेल्थ AI ग्लोबल रेगुलेटरी नेटवर्क (GRN) में शामिल हुआ है? भारत
- हाल ही में भारत के पहले विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियन कौन बने हैं? माधव गोपाल कामथ
- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसके लिए हॉलमार्किंग विशिष्ट पहचान (HUID) प्रणाली के तहत स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शुरू की है? चांदी के आभूषण
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
