08 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (08 July 2025)

 

  1. हाल ही में इंडिगो के बोर्ड में गैरकार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? अमिताभ कांत
  2. हाल ही में ICC ने अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया है? संजोग गुप्ता
  3. हाल ही में विश्व जूनोसिस दिवस 2025 कब मनाया गया है? 6 जुलाई
  4. हाल ही में जेनिफर सिमंस को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है? सूरीनाम
  5. हाल ही में हरविंदर सिंह ने एशियाई पैरा-तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की रिकर्व ओपन स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  6. हाल ही में राशन वितरण के लिए आधार-आधारित चेहरे प्रमाणीकरण चेहरा प्रमाणीकरण शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है? हिमाचल प्रदेश
  7. हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है? राजस्थान
  8. हाल ही में राजनीतिक पार्टी “अमेरीका पार्टी” की घोषणा किसने की है? एलन मस्क
  9. ही में किस कंपनी द्वारा भारत की पहली निजी अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी? अनंत टेक्नोलॉजीज
  10. हाल ही में वर्ल्ड बॉक्सिंग कप कजाकिस्तान 2025 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं? 11

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

  • 1

    इंडिगो के बोर्ड में गैर‑कार्यकारी निदेशक के रूप में अमिताभ कांत को नियुक्त किया गया है |

    इंडिगो (IndiGo) की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने नीति आयोग के पूर्व सीईओ और भारत के जी20 शेरपा (former NITI Aayog CEO & India's G20 Sherpa) अमिताभ कांत को गैर-कार्यकारी निदेशक |

  • 2

    ICC ने अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता नियुक्त किया है |

    हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना 7वां मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है| ऑस्ट्रेलियाई ज्योफ एलार्डिस (Australian Geoff Allardice) की जगह लेंगे| वह जियोस्टार में सीईओ (खेल और लाइव अनुभव CEO (Sports & Live Experiences) at JioStar) के रूप में कार्यरत थे|

  • 3

    विश्व जूनोसिस दिवस 2025 6 जुलाई मनाया गया है |

    विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) हर साल 6 जुलाई को मनाया जाता है| 6 जुलाई, 1885 को लुई पाश्चर (Louis Pasteur) ने पहली बार रेबीज का टीका (rabies vaccine) मानव पर सफलतापूर्वक लगाया था|
    उद्देश्य : जूनोटिक बीमारियों (Zoonotic Diseases) के बारे में जागरूकता बढ़ाना - जानवरों और मनुष्यों के बीच फैलने वाले संक्रमण, जैसे कि रेबीज, कोविड-19, इबोला, लासा बुखार, गोजातीय तपेदिक और एवियन इन्फ्लूएंजा

  • 4

    जेनिफर सिमंस को सूरीनाम देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है |

    सूरीनाम की संसद (Suriname’s parliament) ने डॉ. जेनिफर गारलिंग्स‑सिमंस (Dr Jennifer Geerlings-Simons) को मतदान द्वारा चुनाव करके देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना है| नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता जेनिफर गीरलिंग्स-साइमन्स 16 जुलाई को 646,000 से अधिक आबादी वाले डच भाषी देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी| दक्षिण अमेरिकी देश की नेशनल असेंबली दो-तिहाई मतों से राष्ट्रपति का चुनाव करती है|

  • 5

    हरविंदर सिंह ने एशियाई पैरा-तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की रिकर्व ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक पदक जीता है |

    हरविंदर सिंह ने बीजिंग (Beijing) में आयोजित 2025 एशियाई पैरा-तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Para-Archery Championship) में रिकर्व पुरुष ओपन (recurve men’s open) में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक (individual gold) जीता|

  • 6

    राशन वितरण के लिए आधार-आधारित चेहरे प्रमाणीकरण चेहरा प्रमाणीकरण शुरू करने वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बना है |

    हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन वितरण (Public Distribution System ration distribution) के लिए आधार-आधारित चेहरा प्रमाणीकरण (Aadhaar-based face authentication) लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है| डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन विभाग (Department of Digital Technologies and Governance) द्वारा विकसित यह प्रणाली मोबाइल ऐप का उपयोग करके प्रत्यक्ष चेहरे की पहचान को सक्षम बनाती है|

  • 7

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना राजस्थान सरकार ने शुरू की है |

    राजस्थान सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) रहने वाले ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार (Improvement in the economic condition of rural families) लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना (Pandit Deendayal Upadhyay Poverty-Free Village Scheme)’ शुरू की है| इस योजना के पहले चरण में 300 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय (financial outlay) के साथ 5,000 गांवों को शामिल किया गया है| इस योजना के तहत BPL परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए प्रतिपरिवार ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि (incentive) दी जाएगी, साथ ही कौशल विकास, स्वरोजगार और आधारभूत ढांचा योजनाओं से उन्हें जोड़ा जाएगा|

  • 8

    राजनीतिक पार्टी "अमेरीका पार्टी" की घोषणा एलन मस्क की है |

    एलन मस्क (Elon Musk) ने "अमेरीका पार्टी (America Party)" नामक एक तीसरी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है |

    उद्देश्य : अमेरिकी दो-ध्रुवीय सत्ता व्यवस्था (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट American bipolar power system (Republicans and Democrats)) को चुनौती देना |

     

  • 9

    ‘राष्ट्रीय बायोबैंक’ का उद्घाटन डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया है |

    केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (Union Minister of State for Science and Technology) और सीएसआईआर के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-Institute of Genomics and Integrative Biology (IGIB)), नई दिल्ली  में फेनोम इंडिया ‘‘नेशनल बायोबैंक’’ (Phenome India "National Biobank") का उद्घाटन किया| यह सुविधा 10,000 भारतीयों के जीनोमिक, जीवनशैली व क्लिनिकल डेटा (genomic, lifestyle and clinical data) को संग्रहित कर देश में लंबी अवधि स्वास्थ्य अध्ययन (long-term health study) हेतु कार्य करेगी — और इससे व्यक्तिगत आनुवंशिक चिकित्सा के क्षेत्र में नई राह खुलेगी|

  • 10

    अनंत टेक्नोलॉजीज द्वारा भारत की पहली निजी अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी |

    हैदराबाद स्थित भारतीय कंपनी अनंत टेक्नोलॉजीज (Anant Technologies) को IN‑SPACe द्वारा ग्रहणीय कक्षा (geostationary orbit (GEO) में संचालित होने वाली भारत की पहली निजी उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवा (private satellite-based internet service) शुरू करने की अनुमति दी गई है| जिस से यह कंपनी भारत की पहली निजी अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करेगी| यह सेवा 2028 में भारतीय निर्मित उपग्रहों का उपयोग करके शुरू होगी|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top