Current Affairs Today (07 July 2025)
- हाल ही में “ऑपरेशन मेड मैक्स” किसने चलाया है? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
- हाल ही में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश कौन बना है? रूस
- हाल ही में टेस्ट मैच में इंग्लैंड में किस भारतीय बल्लेबाज ने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाकर रिकॉर्ड बनाया है? शुभमन गिल
- हाल ही में स्कूलों के लिए “स्कूलों के लिए फुटबॉल (F4S)” कार्यक्रम का शुभारंभ किसने किया है? धर्मेंद्र प्रधान
- हाल ही में भारत का पहला विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट कहाँ स्थापित किया गया है? उत्तर प्रदेश
- हाल ही में F1 ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 किसने जीती है? लैंडो नोरिस
- हाल ही में ज़ाग्रेब 2025 ग्रैंड शतरंज टूर में रैपिड इवेंट का खिताब किसने जीता है? डी गुकेश
- हाल ही में सेल ने अपना पहला विदेशी कार्यालय कहाँ खोला है? दुबई
- हाल ही में “की टू द सिटी ऑफ़ ब्यूनस आयर्स” सम्मान किसे दिया गया है? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में 17वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? रियो डी जेनेरियो
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel