05 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (05 September 2025)

 

  1. हाल ही में जारी NIRF रैंकिंग 2025 में सर्वोच्च स्थान किस संस्थान ने प्राप्त किया है? IIT मद्रास
  2. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किस राज्य में अत्याधुनिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र का उद्घाटन किया है? हरियाणा
  3. हाल ही में 2025 इंडिया मेडटेक एक्सपो का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा? नई दिल्ली
  4. हाल ही में चर्चित ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट कहाँ चलाया गया? छत्तीसगढ़
  5. हाल ही में जारी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ISSF की नवीनतम रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान किस भारतीय शूटर ने हासिल किया है? सुरुचि सिंह
  6. हाल ही में अमित मिश्रा ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? क्रिकेट
  7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में कार्य घंटों को बढ़ाने को मंजूरी दी है? महाराष्ट्र
  8. हाल ही में किस संस्थान ने इंडिक फोटो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) नामक ओपन-सोर्स AI मॉडल विकसित किया है? IIT जोधपुर
  9. हाल ही में स्वच्छता श्रमिकों के लिए “अन्नपूर्णा स्कीम” कहाँ लॉन्च की गई है? बेंगलुरु
  10. हाल ही में UNFPA भारत ने लैंगिक समानता के लिए अपना मानद राजदूत किसे नियुक्त किया है? कृति सेनन

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  • 1

    NIRF रैंकिंग 2025 में सर्वोच्च स्थान IIT मद्रास ने प्राप्त किया है|

    शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 2025 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework (NIRF) के 10वें संस्करण की घोषणा की, यह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की| NIRF रैंकिंग 2025 में  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने लगातार सातवीं बार समग्र श्रेणी और इंजीनियरिंग श्रेणी (overall and engineering categories) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है| दूसरा स्थान: भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु (Indian Institute of Science (IISc) Bengaluru) , तीसरा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे, चौथा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर, पांचवां स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़कपुर|

  • 2

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा में अत्याधुनिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र का उद्घाटन किया है|

    केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Union Minister of Electronics and Information Technology) अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा के सोहना (गुरुग्राम) में जापानी कंपनी टीडीके कॉर्पोरेशन (Japanese company TDK Corporation) के अत्याधुनिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र (advanced lithium-ion battery plant) का उद्घाटन किया है| यह नई सुविधा सालाना 20 करोड़ बैटरी पैक बनाएगी, भारत की 40% आवश्यकता को पूरा करेगी| यह सुविधा भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (Electronics Manufacturing Cluster (EMC) Scheme) योजना के अंतर्गत स्थापित की गई है|

  • 3

    2025 इंडिया मेडटेक एक्सपो का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा|

    इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 (India MedTech Expo 2025) के दूसरे संस्करण का आयोजन 4 से 6 सितंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा| यह एक्सपो रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औषधि विभाग (डीओपी) द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, चिकित्सा उपकरणों के लिए निर्यात संवर्धन परिषद (Export Promotion Council for Medical Devices (EPCMD) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा| थीम: 'भारत: वैश्विक मेडटेक विनिर्माण केंद्र, सटीक इंजीनियरिंग फिर भी किफायती (India: Global MedTech manufacturing Hub, Precision Engineering yet Affordable)" |इस एक्सपो में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), स्टार्ट-अप, अनुसंधान संस्थानों, भविष्य के नवाचार मंडपों, राज्य शोकेस और सरकारी पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा|

  • 4

    चर्चित ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट छत्तीसगढ़ में चलाया गया|

    ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट (Operation Black Forest) कारेगुटालु हिल्स (Karreguttalu Hill), जो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित हैं, में चलाया गया एक प्रमुख वामपंथी चरमपंथ विरोधी अभियान (anti-Naxal operation) है|यह अभियान भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा 21 अप्रैल, 2025 से चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर 'ऑपरेशन ब्लैक फ़ॉरेस्ट' को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा बटालियन के जवानों को सम्मानित किया|

  • 5

    मध्य-पूर्व का पहला हरी (ग्रीन) शिप रीसाइक्लिंग सेंटर ओमान में स्थापित किया जाएगा|

    हाल ही में, ओमान (Oman) सरकार ने खतमात मलाहा, नॉर्थ बतिनाह में मध्य- पूर्व क्षेत्र (Middle East region) के पहले पूर्ण एकीकृत ग्रीन शिप रीसाइक्लिंग केंद्र (fully integrated green ship recycling centre) की स्थापना की योजना घोषित की है| यह सुविधा परिवहन, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Transport, Communications and Information Technology) द्वारा  ग्रीन व्हील रीसाइक्लिंग मिडिल ईस्ट (Green Wheel Recycling Middle East) के साथ साझेदारी के माध्यम से बनाई जाएगी| यह सुविधा हर साल 70 से अधिक जहाजों को रीसाइक्लिंग करने में सक्षम होगी और प्रति वर्ष लगभग 2 मिलियन टन उच्च-गुणवत्ता वाले, कम-कार्बन स्टील (low-carbon steel) का उत्पादन करेगी| यह सुविधा लौह और इस्पात क्षेत्रों को लाखों टन कम कार्बन वाले स्टील की आपूर्ति करेगी, जिससे ओमान के गैर-तेल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि में योगदान मिलेगा|

  • 6

    जारी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ISSF की नवीनतम रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान भारतीय शूटर सुरुचि सिंह ने हासिल किया है|

    हाल ही में  अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (International Shooting Sport Federation (ISSF) द्वारा जारी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग (women’s 10m air pistol rankings) में भारतीय निशानेबाज़ सुरुचि सिंह ने 4162 अंकों के साथ विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया है| दूसरा स्थान: चीन की याओ कियानक्सुन (3195 अंक) (Yao Qianxun of China) , तीसरा स्थान: चीन की वेई कियान (2178 अंक) (Wei Qian of China)| वहीं, भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने 1988 अंकों के साथ विश्व स्तर पर छठां स्थान हासिल किया है|

  • 7

    अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|

    भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है| उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था, और IPL के 2024 संस्करण में| उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 एकदिवसीय और 10 टी20 मैचों खेले|उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में 535 विकेट लिए, जबकि लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में उन्होंने क्रमशः 252 और 285 विकेट लिए, और आईपीएल में 166 विकेट लिए| वह आईपीएल में तीन हैट्रिक (three hat-tricks) लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं|

  • 8

    IEPFA ने “निवेशक दीदी” पहल के दूसरे चरण का शुभारंभ हैदराबाद में किया है|

    कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) के अंतर्गत निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) ने 1 सितंबर, 2025 को हैदराबाद के पटेलगुडा पंचायत में "निवेशक दीदी" वित्तीय साक्षरता पहल (financial literacy initiative, Niveshak Didi) के दूसरे चरण (Phase II) का शुभारंभ किया है| ग्रामीण समुदायों, विशेषकर महिलाओं, को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय जागरूकता को बढ़ाना, सुरक्षित वित्तीय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना और भारत के विस्तारित वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में समावेशन को बढ़ावा देना है|

  • 9

    महाराष्ट्र सरकार ने निजी क्षेत्र में कार्य घंटों को बढ़ाने को मंजूरी दी है|

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्रम कानूनों में संशोधन को मंज़ूरी दे दी है, जिससे निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अधिकतम दैनिक कार्य घंटे (maximum daily working hours) बढ़ जाएँगे| कारखाना अधिनियम, 1948 (Factories Act, 1948) और महाराष्ट्र दुकान एवं प्रतिष्ठान (रोज़गार और सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 (Maharashtra Shops and Establishments (Regulation of Employment and Conditions of Service) Act, 2017) में बदलाव किये जायेंगे| कारखाने (Factories): दैनिक कार्य घंटे नौ से बढ़कर 12 हो जाएँगे, और पाँच घंटे के बजाय छह घंटे के बाद विश्राम अवकाश की अनुमति होगी. कानूनी ओवरटाइम सीमा प्रति तिमाही 115 घंटे से बढ़कर 144 घंटे और साप्ताहिक कार्य घंटे 10.5 घंटे से बढ़कर 12 घंटे हो जाएँगे| दुकानें और प्रतिष्ठान (20 या अधिक कर्मचारी): दैनिक घंटे नौ से बढ़कर 10 हो जाएँगे, ओवरटाइम सीमा 125 से बढ़कर 144 घंटे, और आपातकालीन ड्यूटी 12 घंटे तक हो जाएगी|

  • 10

    IIT जोधपुर ने इंडिक फोटो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) नामक ओपन-सोर्स AI मॉडल विकसित किया है|

    हाल ही में, IIT जोधपुर ने इंडिक फोटो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Indic Photo Optical Character Recognition (OCR) नामक एक ओपन-सोर्स एआई मॉडल (open-source AI model) विकसित किया है जो 13 भारतीय भाषाओं में साइनबोर्ड पढ़ और अनुवाद (translates) कर सकता है| भाषाएं- हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, असमिया, ओडिया, मणिपुरी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और उर्दू |

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top