मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च (market research firm Counterpoint Research) के '2025 वैश्विक एआई सिटी इंडेक्स (2025 Global AI City Index)' में बेंगलुरु ने वैश्विक स्तर पर 26वाँ स्थान हासिल किया है, और भारत में यह सबसे ऊपर रहने वाला एआई शहर (India’s leading AI hub) है| भारतीय शहरों की रैंकिंग में बेंगलुरु पहले स्थान पर है, उसके बाद मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता का स्थान है| वैश्विक रैंकिंग में, सिंगापुर (Singapore) को दुनिया का शीर्ष एआई शहर चुना गया है, उसके बाद सियोल, बीजिंग, दुबई और सैन फ्रांसिस्को (Seoul, Beijing, Dubai and San Francisco) शीर्ष पाँच में हैं| इस रिपोर्ट के अनुसार एआई विक्रेताओं की सूची में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) शीर्ष पर रहा, उसके बाद गूगल और अमेज़न (Google and Amazon) है|