04 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (04 September 2025)

 

  1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं? भूटान
  2. हाल ही में नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा? ईटानगर
  3. हल ही में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की गई? निर्मला सीतारमण
  4. हाल ही में वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया? 20वाँ
  5. हाल ही में भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) 2025 का आयोजन कब किया जा रहा है? 1 से 7 सितंबर
  6. हाल ही में 2025 डच ग्रां प्री किसने जीती है? ऑस्कर पियास्त्री
  7. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हरित परिवहन के मामले में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? दिल्ली
  8. हाल ही में भारत ने चंद्रयान-5 मिशन के लिए किस देश के साथ क्रियान्वयन समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं? जापान
  9. ही में किस देश ने “ओफ़ेक-19” नामक उपग्रह प्रक्षेपित किया है? इज़राइल
  10. हाल ही में “कपास किसान ऐप” किसने लॉन्च किया है? गिरिराज सिंह

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

  • 1

    भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं|

    भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे (Bhutan Prime Minister Tshering Tobgay) अपनी पत्नी ओम ताशी डोमा और भूटान के मुख्य मठाधीश जे खेंपो ट्रुलकु जिग्मे चोएदरा (Je Khenpo Trulku Jigme Choedra, the Chief Abbot of Bhutan) के साथ 3 से 6 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं| इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार के राजगीर में रॉयल भूटान मंदिर (Royal Bhutan Temple) का उद्घाटन है|

  • 2

    नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन ईटानगर में आयोजित किया जाएगा|

    नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन (North East Region Ministers' Conference on Civil Aviation) और तीसरा पूर्वोत्तर विमानन शिखर सम्मेलन (3rd North East Aviation Summit) और विंग्स इंडिया 2026 का रोड शो (Roadshow of Wings India 2026) का आयोजन 4 सितंबर 2025 को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में किया जाएगा| यह आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry (FICCI) द्वारा अरुणाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है| असम और मेघालय द्वारा आयोजित पिछले आयोजनों के बाद, यह पहली बार है जब अरुणाचल प्रदेश इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है|

  • 3

    जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित की गई|

    केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक (56th Meeting of the GST Council) 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई| इसके पहले 2 सितंबर को अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई| केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली और सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों वाली जीएसटी परिषद, भारत में अप्रत्यक्ष कर मामलों (indirect tax matters) के लिए सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था (apex decision-making body) है|

  • 4

    वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन का 20वाँ संस्करण आयोजित किया गया|

    वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन (Global Sustainability Summit) का 20वाँ संस्करण 2-3 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया| इसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)-आईटीसी सतत विकास उत्कृष्टता केंद्र (Confederation of Indian Industry (CII)-ITC Centre of Excellence for Sustainable Development) ने किया| थीम: "स्थायित्व की पुनर्कल्पना: लचीला, पुनर्योजी, उत्तरदायी (Reimagining Sustainability: Resilient, Regenerative, Responsible)"| भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तक पहुंचना है|

  • 5

    भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) 2025 का आयोजन 1 से 5 सितंबर तक किया जा रहा है|

    राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) 2025 का आयोजन  1 से 7 सितंबर तक किया जा रहा है| राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 की थीम: "बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए पौष्टिक भोजन (Nutritious Food for All, From Children to the Elderly)"| भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह प्रतिवर्ष सितंबर के पहले सप्ताह में मनाया जाता है|उद्देश्य (Objective): लोगों में पोषण के महत्व और स्वस्थ खान-पान की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाना|

  • 6

    अंतर्राष्ट्रीय प्राइमेट दिवस 2025 1 सितंबर को मनाया गया है|

    अंतर्राष्ट्रीय प्राइमेट दिवस (International Primate Day) हर वर्ष 1 सितंबर को मनाया जाता है| यह दिन 2005 से ब्रिटेन स्थित एनिमल डिफेंडर्स इंटरनेशनल (Animal Defenders International (ADI) द्वारा स्थापित किया गया  है| उद्देश्य: विश्वभर में प्राइमेट्स (बंदरों, गोरिल्ला, ओरांगउटान आदि) के संरक्षण एवं संरक्षणात्मक अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाना| काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व (Kaziranga National Park and Tiger Reserve) ने आरण्याक एनजीओ (Aaranyak NGO) के सहयोग से राइनोलैंड पार्क, बुरापहाड़ रेंज में अंतरराष्ट्रीय प्राइमेट दिवस मनाया|

  • 7

    2025 डच ग्रां प्री ऑस्कर पियास्त्री ने जीती है|

    ऑस्ट्रेलिया के मैकलारेन के ऑस्कर पियास्त्री (McLaren's Oscar Piastri) ने नीदरलैंड के ज़ांडवॉर्ट सर्किट (Zandvoort circuit in the Netherlands) में 2025 डच ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला 1 चैंपियनशिप (2025 Dutch Grand Prix Formula 1 championship) जीती है| रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन (Red Bull's Max Verstappen) दूसरे और रेसिंग बुल्स के इसाक हैडजर (Racing Bulls' Isaac Hadjer) तीसरे स्थान पर रहे|

  • 8

    ‘भारती पहल’ एपीडा द्वारा शुरू की गई है|

    एपीडा (कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) (APEDA-Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority), जो वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत है, ने हाल ही में एक नई पहल "भारती (निर्यात सक्षमता के लिए कृषि प्रौद्योगिकी, लचीलापन, उन्नति और ऊष्मायन के लिए भारत का केंद्र) (BHARATI- Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation for Export Enablement)" लांच की है|उद्देश्य (Objective): 100 कृषि-खाद्य एवं कृषि-तकनीक स्टार्टअप्स (agri-food and agri-tech startups) को सशक्त बनाना, 2030 तक कृषि-खाद्य निर्यात (agri-food exports) में भारत के 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य हासिल करना, और  नवाचार को बढ़ावा देना| इसकी शुरुआत केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में “खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र के हितधारकों की बैठक (Food & Beverages Sector Stakeholders Meeting)” के दौरान किया, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार मंत्री महामहिम डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान भी शामिल थे|

  • 9

    जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हरित परिवहन के मामले में शीर्ष स्थान दिल्ली ने हासिल किया है|

    नीति आयोग ( NITI Aayog) के पहले भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (India Electric Mobility Index (IEMI)) के अनुसार, दिल्ली, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तैयारी और नवाचार (electric mobility readiness and innovation) में शीर्ष तीन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बनकर उभरे हैं| आँकड़ों के अनुसार, वर्तमान में पूरे भारत में 14,329 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, जिनमें से दिल्ली में सबसे अधिक 3,564 इलेक्ट्रिक बसें हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (3,296), कर्नाटक (2,236) और उत्तर प्रदेश (850) का स्थान है|

  • 10

    भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना अगला राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को नियुक्त किया है|

    भारत सरकार ने हाल ही में IFS अधिकारी डॉ. दीपक मित्तल को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates UAE) में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है| वर्तमान में वह प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं और इससे पहले कतर (Qatar) में भारतीय राजदूत के रूप में भी कार्य कर चुके हैं|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top