Current Affairs Today (04 September 2025)
- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं? भूटान
- हाल ही में नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा? ईटानगर
- हल ही में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की गई? निर्मला सीतारमण
- हाल ही में वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया? 20वाँ
- हाल ही में भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) 2025 का आयोजन कब किया जा रहा है? 1 से 7 सितंबर
- हाल ही में 2025 डच ग्रां प्री किसने जीती है? ऑस्कर पियास्त्री
- हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हरित परिवहन के मामले में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? दिल्ली
- हाल ही में भारत ने चंद्रयान-5 मिशन के लिए किस देश के साथ क्रियान्वयन समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं? जापान
- ही में किस देश ने “ओफ़ेक-19” नामक उपग्रह प्रक्षेपित किया है? इज़राइल
- हाल ही में “कपास किसान ऐप” किसने लॉन्च किया है? गिरिराज सिंह
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
