Current Affairs Today ( 04 December 2025)
- हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसने संभाला है? प्रवीण कुमार
- हाल ही में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2025 कब मनाया गया है? 2 दिसंबर
- भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? बैंक ऑफ इंडिया
- हाल ही में DRDO ने लड़ाकू विमान बचाव प्रणाली के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड परीक्षण को सफलतापूर्वक कहाँ आयोजित किया है? चंडीगढ़
- हाल ही में किस देश ने कानूनी रूप से ‘स्त्रीहत्या‘ को अलग अपराध के रूप में मान्यता दी है? इटली
- हाल ही में दंडाक्रमा पारायण पूरा करने पर किसे सम्मानित किया गया है? देवव्रत महेश रेखे
- हाल ही में किस राज्य के थूयामल्ली चावल को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है? तमिलनाडु
- हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है? हरमनप्रीत कौर
- हाल ही में भारतीय सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है? बंगाल की खाड़ी
- हाल ही में डीपी वर्ल्ड ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है? अभिषेक शर्मा
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
