04 December Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today ( 04 December 2025)

 

  1. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसने संभाला है? प्रवीण कुमार
  2. हाल ही में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2025 कब मनाया गया है? 2 दिसंबर
  3. भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? बैंक ऑफ इंडिया
  4. हाल ही में DRDO ने लड़ाकू विमान बचाव प्रणाली के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड परीक्षण को सफलतापूर्वक कहाँ आयोजित किया है? चंडीगढ़
  5. हाल ही में किस देश ने कानूनी रूप से स्त्रीहत्याको अलग अपराध के रूप में मान्यता दी है? इटली 
  6. हाल ही में दंडाक्रमा पारायण पूरा करने पर किसे सम्मानित किया गया है? देवव्रत महेश रेखे 
  7. हाल ही में किस राज्य के थूयामल्ली चावल को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है? तमिलनाडु 
  8. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है? हरमनप्रीत कौर 
  9. हाल ही में भारतीय सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है?  बंगाल की खाड़ी 
  10. हाल ही में डीपी वर्ल्ड ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है? अभिषेक शर्मा

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  • 1

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार प्रवीण कुमार ने संभाला है|

    भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police (ITBP) के महानिदेशक प्रवीण कुमार ने 1 दिसंबर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (Border Security Force (BSF) Director General) का अतिरिक्त प्रभार संभाला है| बीएसएफ प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए है|

  • 2

    विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2025 2 दिसंबर को मनाया गया है|

    विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "समावेशी भविष्य के लिए डिजिटल कौशल (Digital Skills for an Inclusive Future)"| उद्देश्य (Objective): डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना और डिजिटल विभाजन को पाटना| इसकी शुरुआत 2001 में एक भारतीय कंपनी एन.आई.आई.टी (राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) (NIIT National Institute of Information Technology) द्वारा इसकी 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिए  की गई थी|

  • 3

    7वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री शैवाल एक्सपो और शिखर सम्मेलन की मेजबानी कोच्चि करेगा|

    7वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री शैवाल एक्सपो और शिखर सम्मेलन (India International Seaweed Expo and Summit) की मेजबानी कोच्चि 29-30 जनवरी, 2026 को  करेगा| यह सम्मेलन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (Indian Chamber of Commerce), आईसीएआर-सेंट्रल मरीन फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (ICAR-Central Marine Fisheries Research Institute CMFRI) और सीएसआईआर-सेंट्रल साल्ट मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR-Central Salt Marine Chemicals Research Institute (CSMCRI)) द्वारा आयोजित किया जाएगा| यह शिखर सम्मेलन टिकाऊ समुद्री शैवाल उत्पादन, उच्च मूल्य वाले उत्पाद निर्माण और समुद्री शैवाल की खेती में वैश्विक नेता के रूप में भारत के उदय के लिए एक राष्ट्रीय रोडमैप के विकास पर केंद्रित होगा| इस आयोजन में ब्राजील, श्रीलंका, नीदरलैंड और स्वीडन जैसे देशों की भागीदारी होगी|

  • 4

    भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए|

    भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India (BoI)) ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग (Project Financing) में उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है| उद्देश्य: पूरे भारत में परियोजना वित्तपोषण में नेतृत्व और विशेषज्ञता को मजबूत करना, बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना| यह दोनों संगठनों के लिए सह-वित्तपोषण (Co-financing) अवसर, सह-ब्रांडेड दृश्यता (Co-Branded visibility) और क्षमता निर्माण (Capacity building) पर सहयोग करने का एक अनूठा अवसर होगा|

  • 5

    DRDO ने लड़ाकू विमान बचाव प्रणाली के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड परीक्षण को सफलतापूर्वक चंडीगढ़ में आयोजित किया है|

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation DRDO) ने लड़ाकू विमानों के लिए विकसित उन्नत बचाव प्रणाली का हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड परीक्षण (High-Speed Rocket-Sled Test of Fighter Aircraft Escape System) सफलतापूर्वक किया है| यह परीक्षण चंडीगढ़ के टर्मिनल बॉलिस्टिक्स रिसर्च लैबोरेटरी के रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड सुविधा (Rail Track Rocket Sled facility of the Terminal Ballistics Research Laboratory) में आयोजित किया गया, जिसमें 800 किमी/घंटा की नियंत्रित गति प्राप्त की गई| यह परीक्षण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (Aeronautical Development Agency (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited (HAL)) के सहयोग से किया गया|

  • 6

    भारत की कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता 5.05 लाख मेगावाट हो गई है|

    अक्टूबर 2025 तक भारत की कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता (total installed power generation capacity) 5.05 लाख मेगावाट तक पहुंच गई है|  देश की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 5,05,023 मेगावाट तक पहुंच गई है, जिसमें 2,45,600 मेगावाट जीवाश्म ईंधन स्रोतों (fossil-fuel sources) से और 2,59,423 मेगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों (non-fossil fuel sources) से (जिसमें से 2,50,643 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से) शामिल हैं|

  • 7

    इटली ने कानूनी रूप से 'स्त्रीहत्या' को अलग अपराध के रूप में मान्यता दी है|

    मंजूरी दी जो कानूनी रूप से 'स्त्रीहत्या (femicide)' को मान्यता देता है, अर्थात महिला की उसकी लिंग-संबंधी कारणों से हत्या को, और इसे आजीवन कारावास के साथ एक अलग अपराध के रूप में दर्ज करता है| इटली अब साइप्रस, माल्टा और क्रोएशिया (Cyprus, Malta, and Croatia) के साथ यूरोपीय संघ (European Union) के उस सदस्यों के समूह में शामिल हो जाएगा जिन्होंने अपने दंड संहिता में महिलाओं की हत्या (फेमिसाइड) की कानूनी परिभाषा शामिल की है| उद्देश्य (Objective):  लिंग-आधारित हिंसा से लड़ने और महिलाओं के प्रति घृणा के खिलाफ समाज में जागरूकता बढ़ाना| अन्य देश जहाँ कानूनी रूप से 'स्त्रीहत्या' को अलग अपराध के रूप में मान्यता दी हुई है: मेक्सिको और चिली (Mexico and Chile)|

  • 8

    दंडाक्रमा पारायण पूरा करने पर वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को सम्मानित किया गया है|

    महाराष्ट्र के 19 वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को दंडाक्रमा पारायण (Dandakrama Parayan) पूरा करने पर सम्मानित किया गया है. उन्होनें 50 दिनों तक बिना किसी रुकावट के लगातार शुक्ल यजुर्वेद (मध्यांदीनी शाखा Shukla Yajurveda (Madhyandini branch) के लगभग 2,000 मंत्रों का पाठ पूरा किया है| यह पाठ लगभग 200 वर्षों के बाद पहली बार शुद्ध शास्त्रीय शैली (classical style) में किया गया माना जा रहा है| यह वैदिक महोत्सव वाराणसी में आयोजित किया गया, और उन्हें मान्यता के प्रतीक के रूप में 5 लाख रुपये का स्वर्ण कड़ा और ₹1,11,116 प्रदान किया गया|

  • 9

    कर उद्देश्यों में पारदर्शिता लाने एवं सूचना के आदान-प्रदान पर वैश्विक मंच की 18वीं बैठक का उद्घाटन निर्मला सीतारमण ने किया है|

    केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में कर उद्देश्यों में पारदर्शिता लाने एवं सूचना के आदान-प्रदान पर वैश्विक मंच की 18वीं बैठक (18th Plenary Meeting of the Global Forum on Transparency and Exchange of Information for Tax Purposes) का उद्घाटन किया|  नई दिल्ली में 2 से 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित हो रहे कर उद्देश्यों में पारदर्शिता लाने और सूचना के आदान-प्रदान पर वैश्विक मंच की 18वीं बैठक की मेजबानी भारत  कर रहा है| इस बैठक में 172 सदस्य क्षेत्रों को एक साथ लाया गया| थीम: “कर पारदर्शिता: अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से साझा दृष्टिकोण प्रदान करना (Tax Transparency: Delivering a Shared Vision Through International Cooperation)”| कर उद्देश्यों के लिए पारदर्शिता एवं सूचना के आदान-प्रदान पर ग्लोबल फोरम एक बहुपक्षीय ढांचा है जिसमें 170 न्याय-क्षेत्र शामिल हैं|

  • 10

    तमिलनाडु के थूयामल्ली चावल को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है|

    तमिलनाडु के पाँच उत्पाद — वोरैय्यूर सूती साड़ी, कविंदापाड़ी नट्टु सक्कराई (गुड़ पाउडर), नामक्कल मक्कल पथिरंगल (साबुनपत्थर बर्तन), थूयामल्ली चावल और अम्बासमुद्रम चोप्पु समन (परंपरागत लकड़ी के खिलौने) (Woraiyur cotton sari, Kavindapadi nattu sakkarai (jaggery powder), Namakkal makkal pathirangal (soapstone cookware), Thooyamalli rice, Ambasamudram choppu saman (traditional wooden toys))— को भौगोलिक संकेत (GI) टैग (Geographical Indication (GI) tags) दिया गया है| इसके साथ ही तमिलनाडु में भौगोलिक संकेत (GI) टैग  प्राप्त उत्पादों की संख्या 74 हो गयी है|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top