Current Affairs Today (03 October 2025)
- हाल ही में रोहन बोपन्ना और ताकेरु युज़ुकी ने जापान ओपन 2025 में पुरुष युगल स्पर्धा में कौन सा स्थान हासिल किया है? दूसरा
- हाल ही में 62वीं राष्ट्रीय पुरुष शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती है? पी. इनियान
- हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) का शुभारंभ किसने किया है? निर्मला सीतारमण
- हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला एआई-सक्षम फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) सिम्युलेटर लॉन्च किया है? ज़ेन टेक्नोलॉजीज़
- हाल ही में पहला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) कप 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? चेन्नई
- हाल ही में ‘रबी-ट्रैक रिवर ऐप‘ कहाँ शुरू किया गया है? पुडुचेरी
- हाल ही में किस राज्य का बालोद ज़िला भारत का पहला बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया गया है? छत्तीसगढ़
- हाल ही में 500 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने हैं? एलन मस्क
- हाल ही में दिवंगत पंडित छन्नूलाल मिश्र कौन थे? शास्त्रीय गायक
- हाल ही में 2025 आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? 128वाँ
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel