Current Affairs Today (03 November 2025)
- हाल ही में किस देश ने पहली बार उप-हिमनद झील ड्रिलिंग शुरू करने के लिए 42वां अंटार्कटिक अभियान शुरू किया है? चीन
- हाल ही में चर्चित तोरखम बॉर्डर किन देशों के बीच स्थित है? पाकिस्तान – अफ़ग़ानिस्तान
- हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (DRDL) हैदराबाद का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? अंकथी राजू
- हाल ही में यूनेस्को ने किस शहर को “पाक कला का रचनात्मक शहर” घोषित किया है? लखनऊ
- हाल ही में रक्षा लेखा महानियंत्रक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? विश्वजीत सहाय
- हाल ही में दिवंगत साहित्यकार रामदरश मिश्र को किस वर्ष में व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया था? 2011
- हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? दीपक मित्तल
- हाल ही में किस भारतीय योजना ने तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है? स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक-सह-जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया है? छत्तीसगढ़
- हाल ही में किस राज्य के इलमपर्थी ए.आर. भारत के 90वें ग्रैंडमास्टर बने हैं? तमिलनाडु
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
