03 February Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

03 February Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

  1. हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन बनेंगे? शुभांशु शुक्ला
  2. हाल ही में, भारत की पहली ब्लॉकचेन-आधारित कैंपस मुद्रा किस संस्थान ने लॉन्च की है? बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी
  3. हाल ही में, महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में न्यायिक समिति गठित की गई है? न्यायाधीश हर्ष कुमार
  4. हाल ही में, एलन मस्क ने “एक्स मनी अकाउंट” शुरू करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है? वीज़ा
  5. आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में वास्तविक सकल मूल्य वर्धन कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है? 6.4%
  6. हाल ही में, संसद में केन्द्रीय बजट 2025-26 किसने पेश किया? निर्मला सीतारमण
  7. हाल ही में, मखाना बोर्ड कहाँ स्थापित किया जाएगा? बिहार
  8. हाल ही में मनोज कुमार ने संन्यास लेने की घोषणा की है, उनका संबंध किस खेल से है? मुक्केबाजी
  9. हाल ही में, तेजस शिरसे ने एलीट इंडोर ट्रैक मीटिंग 2025 में पुरुषों की 60 मीटर इनडोर बाधा दौड़ में कौन सा पदक जीता? रजत पदक
  10. हाल ही में देश के पहले वर्टिकल लिफ्टअप ब्रिज का ट्रेन ट्रायल कहाँ किया गया है? रामेश्वरम

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बनेंगे|

    भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Group Captain Shubhanshu Shukla) को 2025 में एक्सिओम मिशन 4 (Axiom Mission 4) का संचालन (pilot) करने के लिए चुना गया है|

    यह 14-दिवसीय मिशन, जो "2025 के वसंत से पहले नहीं" के लिए निर्धारित है, में चार अंतरिक्ष यात्रियों - शुभांशु शुक्ला, पोलैंड से स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (Slawosz Uznanski-Wisniewski from Poland), हंगरी से टिबोर कापू (Tibor Kapu from Hungary), अमेरिका से पैगी व्हिटसन (Peggy Whitson from the US) - को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station (ISS)) पर ले जाना शामिल है|

    चालक दल स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान (SpaceX Crew Dragon spacecraft) में यात्रा करेगा|

    इस मिशन को निजी अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) और नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration-NASA) के बीच सहयोग से आयोजित किया जा रहा है|

  • 2

    भारत की पहली ब्लॉकचेन-आधारित कैंपस मुद्रा ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ने लॉन्च की है|

    बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (Birla Institute of Management Technology BIMTECH) ने अपने पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) के भीतर सुरक्षित और पारदर्शी लेनदेन की सुविधा के लिए भारत की पहली ब्लॉकचेन-आधारित कैंपस मुद्रा (Blockchain-Based Campus Currency) "BIMCOIN" लॉन्च की है| यह डिजिटल मुद्रा एक अनुमति प्राप्त ब्लॉकचेन (permissioned blockchain) पर संचालित होती है|

  • 3

    टाटा स्टील लिमिटेड ने हाइड्रोजन परिवहन पाइप विकसित करने वाली भारत की पहली स्टील कंपनी बनी है|

    टाटा स्टील (Tata Steel), हाइड्रोजन परिवहन पाइप (hydrogen transportation pipes) विकसित करने वाली भारत की पहली स्टील कंपनी बन गयी है|

  • 4

    महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक समिति गठित की गई है|

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ की घटना (stampede incident) की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति हर्ष कुमार (retired Allahabad High Court judge Justice Harsh Kumar) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक समिति (judicial committee)  गठित की है. इसमें पूर्व डीजी VK गुप्ता और पूर्व IAS अधिकारी DK सिंह शामिल हैं| राज्य सरकार ने आयोग को एक महीने में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है|

    न्यायिक आयोग का उद्देश्य: (1) घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाना  (2) भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना

  • 5

    एलन मस्क ने "एक्स मनी अकाउंट" शुरू करने के लिए वीज़ा कंपनी के साथ साझेदारी की है|

    एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (Elon Musk-owned social media platform) X ने रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली (real-time payment system) "एक्स मनी अकाउंट (X Money Account)" शुरू करने के लिए वीज़ा (Visa) के साथ साझेदारी की है| यह सेवा डिजिटल वॉलेट (digital wallets) और बैंक स्थानान्तरण (bank transfers) का समर्थन करेगी|

  • 6

    पुरुष हॉकी इंडिया लीग खिताब श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने जीता|

    श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स (Shrachi Rarh Bengal Tigers) ने हैदराबाद तूफान्स को हराकर  पुरुष हॉकी इंडिया लीग 2024-25 (Men’s Hockey India League 2024-25) का  खिताब जीता|

    हीरो हॉकी इंडिया लीग 2024-25  पुरस्कार विजेता:

    1. फेयरप्ले अवार्ड (टीम) (Fairplay Award (Team)) - UP रुद्रास
    2. टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (व्यक्तिगत) (Best Goalkeeper of the Tournament

    टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (व्यक्तिगत) (Player of the Tournament (individual)) - सुखजीत सिंह, श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स

  • 7

    आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में वास्तविक सकल मूल्य वर्धन 6.4% रहने का अनुमान है|

    केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा 2024-25 (Economic Survey 2024-25) पेश किया| आर्थिक समीक्षा 2024-25 (Economic Review 2024-25) के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में, भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि (real Gross domestic product (GDP) growth) और वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (real gross value added (GVA)) 6.4% रहने का अनुमान है| वित्त वर्ष 2026 में वास्तविक GDP वृद्धि 6.3% से 6.8% के बीच बढ़ेगी|

  • 8

    संसद में केन्द्रीय बजट 2025-26 निर्मला सीतारमण ने पेश किया|

    1 फरवरी, 2025 को केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs)  निर्मला सीतारमण ने 8वीं बार संसद में केन्‍द्रीय बजट 2025-26 (Union Budget 2025-26) पेश किया|

    कुल 47,16,487 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है|

    केन्द्रीय बजट में विकसित भारत की यात्रा के चार ईंजनों की पहचान की गई है- कृषि, MSME, निवेश और निर्यात (agriculture, MSME, investment and export)

    1 लाख रूपए तक प्रति माह की औसत आय पर कोई आय कर नहीं है|

    वेतनभोगी करदाताओं (Salaried taxpayers) को नई कर व्यवस्था में 12.75 लाख रुपए तक कोई आयकर (income tax) नहीं देना होगा|

    बजट में राज्यों की भागीदारी के साथ ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Krishi Yojana')' की गई है. इसके अंतर्गत 100 जिलों को शामिल किया गया है. इस योजना से 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे|

    MSME को गारंटी के साथ दिए जाने वाले ऋण को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है| देश में विनिर्माण (Manufacturing) को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन (National Manufacturing Mission) लॉन्च किया गया है|

    अरहर, उड़द व मसूर पर विशेष ध्यान देते हुए “दालों में आत्मनिर्भरता मिशन (Self-reliance mission in pulses)” शुरू किया जाएगा|

  • 9

    मखाना बोर्ड बिहार में स्थापित किया जाएगा|

    केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs)  निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2025-26 मखाना के उत्पादन (Union Budget 2025-26 Makhana Production), मार्केटिंग और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board) स्थापित करने की घोषणा की है| मखाना उत्पादन एवं व्यवसाय (Makhana production and business) से जुड़े लोगों को कृषक उत्पादक संगठन (Farmers Producer Organisation  FPO) में संगठित किया जाएगा| केंद्र सरकार ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management) की स्थापना करने का निर्णय लिया है|

  • 10

    मनोज कुमार ने संन्यास लेने की घोषणा की है, उनका संबंध मुक्केबाजी से है|

    मुक्केबाज (boxing) मनोज कुमार ने संन्यास (retirement) लेने की घोषणा की है| उन्होनें 2010 में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में स्वर्ण पदक (gold medal) जीता था|

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *