2025 आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organisation for Economic Co-operation and Development (OECD)) मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक (Ministerial Council Meeting (MCM)) 3 और 4 जून 2025 को पेरिस, फ्रांस (Paris, France) में OECD मुख्यालय में आयोजित की जाएगी| इस बैठक की अध्यक्षता कोस्टा रिका (Costa Rica) करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और लिथुआनिया (Australia, Canada and Lithuania) उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे| इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू करेंगे|
बैठक की थीम: "नियम-आधारित व्यापार, निवेश और नवाचार के माध्यम से लचीली, समावेशी और सतत समृद्धि की ओर अग्रसर होना |