Current Affairs Today (04 July 2025)
- हाल ही में एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में अंडर‑15 बालिका एकल खिताब किसने जीता है? दिव्यांशी भौमिक
- हाल ही में कौन-से राज्य सरकार ने “जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान” की शुरुआत की है? गुजरात
- हाल ही में जुलाई 2025 महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता किस देश ने संभाली है? पाकिस्तान
- भारत सरकार ने हाल ही में किस देश को ₹10,000 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है? भूटान
- हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस खेल नीति को मंजूरी दी है? खेलो भारत नीति 2025
- हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 70वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? 1 जुलाई
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने “शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे” परियोजना को मंजूरी दी है? महाराष्ट्र
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” शुरू की है? बिहार
- हाल ही में विमोचित पुस्तक “हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड” के लेखक कौन हैं? प्रेम प्रकाश
- हाल ही में ‘अम्बेडकर के संदेश’ पुस्तक का विमोचन किसने किया है? जगदीप धनखड़
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
