Current Affairs Today (02 July 2025)
- हाल ही में “विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम” का शुभारंभ किसने किया है? रेखा गुप्ता
- हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने “माई भारत 2.0” प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन
- हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल आयोजित किया है? लद्दाख
- हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की आठवीं वर्षगांठ कब मनाई गई है? 1 जुलाई
- हाल ही में राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2025 कब मनाया गया है? 1 जुलाई
- हाल ही में “रेलवन” मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है? अश्विनी वैष्णव
- हाल ही में पहली “आसियान‑भारत क्रूज़ वार्ता” कहाँ आयोजित की गई है? चेन्नई
- हाल ही में रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने रक्षा रख‑रखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल (MRO) हब के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है? कोस्टल मैकेनिक्स इंक
- हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? तीसरा
- हाल ही में जलवायु परिवर्तन निगरानी उपग्रह “GOSAT-GW” का प्रक्षेपण किसने किया है? जापान
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
