02 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (02 July 2025)

 

  1. हाल ही में “विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम” का शुभारंभ किसने किया है? रेखा गुप्ता
  2. हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने “माई भारत 2.0” प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन
  3. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल आयोजित किया है? लद्दाख
  4. हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की आठवीं वर्षगांठ कब मनाई गई है? 1 जुलाई
  5. हाल ही में राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2025 कब मनाया गया है? 1जुलाई
  6. हाल ही में “रेलवन” मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है? अश्विनी वैष्णव
  7. हाल ही में पहली “आसियानभारत क्रूज़ वार्ता” कहाँ आयोजित की गई है? चेन्नई
  8. हाल ही में रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने रक्षा रखरखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल (MRO) हब के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है? कोस्टल मैकेनिक्स इंक
  9. हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? तीसरा
  10. हाल ही में जलवायु परिवर्तन निगरानी उपग्रह “GOSAT-GW” का प्रक्षेपण किसने किया है? जापान

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

  • 1

    “विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम” का शुभारंभ रेखा गुप्ता ने किया है |

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम  (Viksit Delhi Chief Minister Internship Programme)’ का शुभारंभ किया है| योजना के तहत 150 प्रतिभाशाली युवाओं को 89 दिनों तक विभिन्न सरकारी विभागों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा| चयनित उम्मीदवारों को तीन महीने की इंटर्नशिप के दौरान प्रति माह ₹20,000 का वजीफा (stipend) मिलेगा|
    उद्देश्य : नीतिगत कार्य, फील्ड असाइनमेंट और कार्यान्वयन कार्यों के माध्यम से युवाओं को शासन में शामिल करना

  • 2

    युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने “माई भारत 2.0” प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं |

    युवा कार्य और खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) ने "माई भारत 2.0 (MY Bharat 2.0)" प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (Digital India Corporation) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| माई भारत 2.0 एक एकल-विंडो डिजिटल इकोसिस्टम (single-window digital ecosystem) है, जो युवा नागरिकों को करियर-निर्माण के अवसरों, कौशल विकास और नागरिक जुड़ाव के साथ जोड़ता है|
    उद्देश्य : युवा भारतीयों को तकनीक-प्रथम दृष्टिकोण के माध्यम से करियर मार्गदर्शन, कौशल और जुड़ाव के अवसरों से जोड़ना |

  • 3

    महाराष्ट्र ने कपास, हल्दी और मक्का की फसलों के लिए हेजिंग डेस्क शुरू किया है |

    महाराष्ट्र सरकार ने बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन (स्मार्ट) परियोजना (Balasaheb Thackeray Agribusiness and Rural Transformation (SMART) Project) के पहले चरण के तहत पुणे में कपास, हल्दी और मक्का की फसलों हेतु हेजिंग डेस्क (hedging desk) शुरू की है| नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (National Commodity and Derivatives Exchange) और इसके शोध विंग, एनआईसीआर के सहयोग से, इस पहल का उद्देश्य किसानों को बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाले नुकसान से बचाना है|

  • 4

    लद्दाख ने अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल आयोजित किया है |

    लद्दाख ने 27 से 28 जून, 2025 तक अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल (Astro Festival) लेह में आयोजित किया| यह फेस्टिवल चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य (Changthang Wildlife Sanctuary) के भीतर स्थित हानले डार्क स्काई रिजर्व (Hanle Dark Sky Reserve) में आयोजित किया गया| यह क्षेत्र भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व के रूप में प्रतिष्ठित है और 22 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसमें भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (Indian Institute of Astrophysics) द्वारा संचालित भारतीय खगोलीय वेधशाला (Indian Astronomical Observatory) स्थित है| यह लद्दाख का पर्यटन विभाग, भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर (Indian Institute of Astrophysics, Bangalore) के सहयोग से आयोजित किया गया|

  • 5

    वस्तु एवं सेवा कर (GST) की आठवीं वर्षगांठ 1 जुलाई को मनाई गई है |

    भारत में वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax GST) दिवस प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है| 1 जुलाई 2025 को GST की आठवीं वर्षगांठ मनाई गई| वस्तु एवं सेवा कर (GST) 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था| इसने उत्पाद शुल्क, सेवा कर, वैट (excise duty, service tax, VAT) और अन्य करों का स्थान ले लिया| 2024-25 में सकल GST संग्रह (Gross GST collections) रिकॉर्ड 22.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 9.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है| वर्तमान GST संरचना में चार मुख्य दर स्लैब शामिल हैं: 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत|

  • 6

    राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2025 1 जुलाई को मनाया गया है |

    भारत में हर वर्ष 1 जुलाई को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस (National Chartered Accountants Day) मनाया जाता है| 1 जुलाई 2025 को ICAI की स्थापना की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई| ICAI की स्थापना: 1 जुलाई, 1949

  • 7

    “रेलवन” मोबाइल ऐप अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया है |

    1 जुलाई 2025 को  भारतीय रेलवे की तकनीकी शाखा (technical wing of Indian Railways), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (Centre for Railway Information Systems (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप (RailOne mobile app) लॉन्च किया| यह सभी यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है| यह ऐप टिकटिंग (आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट), ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएँ और ट्रेनों में भोजन, माल ढुलाई सेवा से संबंधित पूछताछ जैसी सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करता है|

  • 8

    पहली "आसियान‑भारत क्रूज़ वार्ता" चेन्नई में आयोजित की गई है |

    30 जून को भारत ने समुद्री सहयोग और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में पहली बार आसियान-भारत क्रूज वार्ता (ASEAN–India Cruise Dialogue) की मेजबानी की| इसका दो दिवसीय वार्ता का उद्घाटन केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई बंदरगाह पर एमवी एम्प्रेस (कॉर्डेलिया क्रूज शिप) (MV Empress (Cordelia Cruise Ship) at Chennai Port) पर किया| इस कार्यक्रम में सभी 10 आसियान सदस्य देशों- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम- के साथ-साथ तिमोर लेस्ते के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं|

  • 9

    क्वाड संगठन के सदस्य देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए “शिप ऑब्जर्वर मिशन” शुरू किया है |

    क्वाड राष्ट्रों - भारत, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया (QUAD nations — India, Japan, the United States, and Australia)- के तट रक्षकों ने "क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन (QUAD at Sea Ship Observer Mission)" शुरू किया है|
    उद्देश्य : इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) में समुद्री सहयोग को गहरा करना

  • 10

    रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने रक्षा रख‑रखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल (MRO) हब के लिए कोस्टल मैकेनिक्स के साथ साझेदारी की है |

    रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Ltd) ने भारत के रक्षा रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (defence maintenance, repair and overhaul (MRO) hub) हब के लिए यूएस-आधारित कोस्टल मैकेनिक्स इंक (US-based Coastal Mechanics Inc) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसका मूल्य लगभग ₹20,000 करोड़ है| यह साझेदारी भारतीय सैन्य विमानों और रक्षा प्रणालियों (Indian military aircraft and defence systems) के लिए व्यापक एमआरओ और उन्नयन समाधान प्रदान करेगी, जिसमें 100 से अधिक जगुआर लड़ाकू विमान, 100 से अधिक मिग-29 लड़ाकू जेट, अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर, एल-70 वायु रक्षा बंदूकें और अन्य विरासत प्रणालियां शामिल हैं|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top