ALLY प्रणाली का उपयोग करके भारत में पहली रोबोटिक मोतियाबिंद (कैटरैक्ट) सर्जरी आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल, दिल्ली में सफलतापूर्वक की गई है|
आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (Army Hospital Research and Referral (AHRR), Delhi), दिल्ली, अत्याधुनिक ALLY अनुकूली मोतियाबिंद उपचार प्रणाली (ALLY Adaptive Cataract Treatment System) का उपयोग करके रोबोटिक कस्टम लेज़र मोतियाबिंद सर्जरी (Robotic Custom Laser Cataract Surgery) करने वाला भारत का पहला और दक्षिण एशिया (South Asia) का दूसरा सरकारी संस्थान बन गया है| AHRR के नेत्र रोग विभाग ने अपनी पहली फेम्टो-सेकंड लेज़र असिस्टेड मोतियाबिंद सर्जरी (Femto-second Laser Assisted Cataract Surgery (FLACS) सफलतापूर्वक की| यह प्रक्रिया ब्रिगेडियर एसके मिश्रा ने एक 61 वर्षीय मरीज़ पर की|