Current Affairs Today (01 September 2025)
- हाल ही में मिलमेडिकॉन-2025 का शुभारंभ किसने किया है? संजय सेठ
- हाल ही में राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में महिला एकल स्पर्धा खिताब किसने जीता है? अनाहत सिंह
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘दीनदयाल लाडो लक्स्मी योजना‘ शुरू करने की घोषणा की है? हरियाणा
- हाल ही में शिक्षण एवं सहायता केंद्र पहल “आरंभ” का शुभारंभ किसने किया है? दिल्ली छावनी बोर्ड
- हाल ही में चर्चित “3I/ATLAS” क्या है? धूमकेतु
- हाल ही में “Dosti” (दोस्ती) नामक संयुक्त पहल की घोषणा किसके बीच हुई है? दिल्ली-ओस्लो
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. उर्जित पटेल
- हाल ही में किस भारतीय फुटबॉल क्लब को राष्ट्रपति द्वारा प्रेसिडेंट्स कप से सम्मानित किया गया है? नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश का पहला टेम्पर्ड ग्लास निर्माण संयंत्र कहाँ उद्घाटन किया है? नोएडा
- हाल ही में किस मंत्रालय ने “आदि वाणी” का बीटा संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है? जनजातीय कार्य मंत्रालय
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
