01 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (01 September 2025)

 

  1. हाल ही में मिलमेडिकॉन-2025 का शुभारंभ किसने किया है? संजय सेठ
  2. हाल ही में राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में महिला एकल स्पर्धा खिताब किसने जीता है? अनाहत सिंह
  3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दीनदयाल लाडो लक्स्मी योजनाशुरू करने की घोषणा की है? हरियाणा
  4. हाल ही में शिक्षण एवं सहायता केंद्र पहल “आरंभ” का शुभारंभ किसने किया है? दिल्ली छावनी बोर्ड
  5. हाल ही में चर्चित 3I/ATLAS” क्या है? धूमकेतु
  6. हाल ही में Dosti” (दोस्ती) नामक संयुक्त पहल की घोषणा किसके बीच हुई है? दिल्ली-ओस्लो
  7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. उर्जित पटेल
  8. हाल ही में किस भारतीय फुटबॉल क्लब को राष्ट्रपति द्वारा प्रेसिडेंट्स कप से सम्मानित किया गया है? नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
  9. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश का पहला टेम्पर्ड ग्लास निर्माण संयंत्र कहाँ उद्घाटन किया है? नोएडा
  10. हाल ही में किस मंत्रालय ने “आदि वाणी” का बीटा संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है? जनजातीय कार्य मंत्रालय

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

  • 1

    मिलमेडिकॉन-2025 का शुभारंभ संजय सेठ ने किया है|

    मिलमेडिकॉन-2025: “सैन्य परिचालन परिस्थितियों में शारीरिक एवं मानसिक आघात पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (MILMEDICON-2025: International Conference on Physical and Mental Trauma in Military Settings)” का आयोजन 28 -29 अगस्त को नई दिल्ली के मनेकशॉ सेंटर में किया| इसका उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया| इसका आयोजन चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (सेना Directorate General of Medical Services (Army)) द्वारा किया गया| सम्मेलन में शारीरिक और मानसिक आघात (Trauma) संबंधी विषयों पर वैश्विक स्तर पर सहयोग और नवाचार पर चर्चा की गई| इसमें 15 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग शामिल हुए|

  • 2

    ALLY प्रणाली का उपयोग करके भारत में पहली रोबोटिक मोतियाबिंद (कैटरैक्ट) सर्जरी आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल, दिल्ली में सफलतापूर्वक की गई है|

    आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (Army Hospital Research and Referral (AHRR), Delhi), दिल्ली, अत्याधुनिक ALLY अनुकूली मोतियाबिंद उपचार प्रणाली (ALLY Adaptive Cataract Treatment System) का उपयोग करके रोबोटिक कस्टम लेज़र मोतियाबिंद सर्जरी (Robotic Custom Laser Cataract Surgery) करने वाला भारत का पहला और दक्षिण एशिया (South Asia) का दूसरा सरकारी संस्थान बन गया है| AHRR के नेत्र रोग विभाग ने अपनी पहली फेम्टो-सेकंड लेज़र असिस्टेड मोतियाबिंद सर्जरी (Femto-second Laser Assisted Cataract Surgery (FLACS) सफलतापूर्वक की| यह प्रक्रिया ब्रिगेडियर एसके मिश्रा ने एक 61 वर्षीय मरीज़ पर की|

  • 3

    राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में महिला एकल स्पर्धा खिताब अनाहत सिंह ने जीता है|

    हाल ही में अनाहत सिंह ने आकांक्षा सालुंखे को हराकर 81वीं राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 (81st National Squash Championship 2025) में महिला एकल स्पर्धा खिताब (women's singles title) जीता है. यह उनका लगातार तीसरा राष्ट्रीय महिला एकल खिताब है| पुरुष एकल स्पर्धा खिताब (Men's Singles Title): वेलावन सेंथिलकुमार| 81वीं राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 23-28 अगस्त, 2025 तक नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की गयी|

  • 4

    हरियाणा सरकार ने 'दीनदयाल लाडो लक्स्मी योजना' शुरू करने की घोषणा की है|

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यवासिनी महिलाओं को ₹2,100 मासिक आर्थिक सहायता (monthly assistance) देने वाली “दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Deen Dayal Lado Laxmi Yojana)” शुरू करने की घोषणा की है| यह योजना 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी| इस योजना के तहत, सभी पात्र महिलाओं (23 वर्ष और उससे अधिक आयु की सभी महिलाएं -विवाहित और अविवाहित) को 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जायेगी|

  • 5

    शिक्षण एवं सहायता केंद्र पहल "आरंभ" का शुभारंभ दिल्ली छावनी बोर्ड ने किया है|

    रक्षा मंत्रालय के अधीन दिल्ली छावनी बोर्ड (Delhi Cantonment Board) ने हाल ही में “आरंभ” नामक शिक्षण एवं सहायता केंद्र पहल (Learning and Support Centre initiative 'Aarambh') की शुरुआत की है, जिसेदिल्ली छावनी स्थित सिल्वर ओक स्कूल में लॉन्च किया गया है| उद्देश्य (Objective): छावनी क्षेत्र में कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और चिकित्सा सहायता प्रदान करना |

  • 6

    चर्चित "3I/ATLAS" धूमकेतु है|

    हाल ही में हमारे सौर मंडल में 3I/ATLAS नामक अंतरतारकीय धूमकेतु (interstellar comet) बाहर से आया है. यह अब तक खोजा गया केवल तीसरा धूमकेतु है| इस का नाम 3I/ATLAS रखा गया है, जहाँ 3I का अर्थ "तीसरा अंतरतारकीय" है, और इसे C/2025 N1 (ATLAS) नाम दिया गया है| इसकी खोज 1 जुलाई 2025 को चिली के रियो हर्टाडो (Rio Hurtado, Chile) में नासा द्वारा वित्तपोषित (NASA-funded) एटलस (क्षुद्रग्रह स्थलीय-प्रभाव अंतिम चेतावनी प्रणाली  ATLAS (Asteroid Terrestrial-impact Last Alert System) सर्वेक्षण दूरबीन ने की|

  • 7

    नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 में दूसरा स्थान हासिल किया है|

    नीरज चोपड़ा ने स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख (Zurich, Switzerland) में आयोजित डायमंड लीग (Diamond League) 2025 में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा (men's javelin throw event) में 85.01 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है|जर्मनी के जूलियन वेबर (Germany’s Julian Weber) ने 91.51 मीटर थ्रो के साथ पहला और त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट (Keshorn Walcott of Trinidad and Tobago) ने 84.95 मीटर के साथ  तीसरा स्थान हासिल किया है|

  • 8

    भारत की पहली एंड-टू-एंड OSAT पायलट लाइन सुविधा का शुभारंभ गुजरात में किया गया है|

    हाल ही में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Union Minister of Electronics and Information Technology) अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के साणंद में सीजी पावर की भारत की पहली एंड-टू-एंड सेमीकंडक्टर OSAT पायलट लाइन (end-to-end semiconductor OSAT pilot line facility) सुविधा का उद्घाटन किया है| गुजरात के साणंद स्थित सीजी सेमी सुविधा भारत के पहले पूर्ण-स्तरीय आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (outsourced semiconductor assembly and test (OSAT) संयंत्रों में से एक है| यह चिप असेंबली, पैकेजिंग, परीक्षण और परीक्षण-पश्चात सेवाओं के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करता है|

  • 9

    पहला विश्व झील दिवस 27 अगस्त को मनाया गया है|

    हाल ही में पहला विश्व झील दिवस (World Lake Day), 27 अगस्त 2025 को  मनाया गया है| विश्व झील दिवस 2025 की थीम: “झीलें: हमारे ग्रह की जीवनरेखा (Lakes: the lifeblood of our planet)”| दिसंबर 2024 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने झील पारिस्थितिकी तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 27 अगस्त को विश्व झील दिवस के रूप में घोषित किया था| प्राकृतिक और कृत्रिम झीलों (Natural and artificial lakes) में ग्रह की सतह पर मौजूद सभी तरल मीठे पानी का 90% से अधिक हिस्सा मौजूद है|

  • 10

    “Dosti” (दोस्ती) नामक संयुक्त पहल की घोषणा दिल्ली-ओस्लो के बीच हुई है|

    दिल्ली और ओस्लो (नॉर्वे Oslo (Norway) ने मिलकर शहरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (urban electric mobility) और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए- दिल्ली-ओस्लो स्मार्ट ट्रांसपोर्ट इनिशिएटिव (दोस्ती  Delhi-Oslo Smart Transport Initiative (DOSTI) नामक संयुक्त पहल की घोषणा की है| यह घोषणा तीसरे भारत स्वच्छ परिवहन शिखर सम्मेलन (India Clean Transport Summit) 2025 के दौरान की गई|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top