Current Affairs Today (01 November 2025)
- हाल ही में भारत अंतर-राष्ट्रीय चावल सम्मलेन BIRC 2025 कहाँ आयोजित किया जायेगा ? नई दिल्ली
- हाल ही में किस महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज़ किया है? भारत
- हाल ही में महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर कौन बनी है? स्मृति मंधाना
- हाल ही में भारत ने एशियाई युवा खेल 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 48
- हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश में डेंगू के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है? पाकिस्तान
- हाल ही में साहित्य अकादमी ने किस के द्वारा लिखित उपन्यास “द लास्ट डे” का हिंदी अनुवाद जारी किया है? जारोस्लाव मेलनिकस
- हाल ही में एंड्रोकॉन प्रणाली किसने विकसित की है? आईआईटी दिल्ली
- हाल ही में भारत की पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर कौन सा त्रि-सेना अभ्यास शुरू किया गया है? अभ्यास त्रिशूल
- हाल ही में 2026 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किसे आमंत्रित किया गया है? उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा
- हाल ही में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने लीप इंजन पार्ट्स इकाई का उद्घाटन कहाँ किया है? हैदराबाद
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
