01 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (01 July 2025)

 

  1. हाल ही में मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है? संजय सेठ
  2. हाल ही में अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन कहाँ किया है? लंगाना
  3. हाल ही में GoIStats” मोबाइल ऐप का शुभारंभ किस मंत्रालय ने किया है?सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  4. हाल ही में 15गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है? अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
  5. हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस देश को दो लोकोमोटिव इंजन निर्यात किए हैं? मोज़ाम्बिक
  6. हाल ही में 2025 यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है? आयुष शेट्टी
  7. हाल ही में कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण किस भारतीय कंपनी ने किया है? मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  8. हाल ही में “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है? केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय
  9. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 210 (एनएच210) को मंजूरी दी है? सिक्किम
  10. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 कब मनाया जाएगा? 1 जुलाई

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    “हूल दिवस” (Hul Diwas) झारखंड में मनाया गया है |

    ‘हूल दिवस’ (Hool Day) हर साल 30 जून को झारखंड में मनाया जाता है| 30 जून, 1855 में सिदो‑कान्हू और अन्य आदिवासी नेताओं द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ व्यापक विद्रोह की शुरुआत हुई थी| 1855 में झारखंड (अब का संथाल परगना क्षेत्र) में दो संथाल भाइयों ने ब्रिटिश शासन, जमींदारों और महाजनों के शोषण के खिलाफ एक बड़ा जन-विद्रोह खड़ा किया| इस आंदोलन को “हूल विद्रोह” कहा जाता है|  संथाली भाषा में “हूल” का अर्थ होता है विद्रोह या बगावत|

  • 2

    मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व संजय सेठ ने किया है |

    28 जून 2025 को मेडागास्कर (Madagascar) की राजधानी अन्तानानारिवो (Antananarivo) में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह एवं मालागासी सशस्त्र बलों (Malagasy Armed Forces)  के स्थापना उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया| उन्होंने 25 से 27 जून, 2025 तक मेडागास्कर में राजधानी अन्टाननरीवो की आधिकारिक यात्रा की|

  • 3

    अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन तेलंगाना ने किया है |

    29 जून 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड (National Turmeric Board) का मुख्यालय (headquarters) उद्घाटित किया| उन्होंने बोर्ड का अधिकारिक लोगो भी जारी किया| भारत सरकार ने 2030 तक एक अरब डॉलर की हल्दी निर्यात (exports) का लक्ष्य रखा है|

  • 4

    “GoIStats” मोबाइल ऐप का शुभारंभ सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने किया है |

    सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के अंतर्गत राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office (NSO)) ने 29 जून 2025 को सांख्यिकी दिवस 2025 (Statistics Day 2025) पर नई दिल्ली में 'GoIStats' मोबाइल एप्लिकेशन (GoIStats mobile application) का शुभारंभ किया| इस एप्लिकेशन में एक इंटरैक्टिव "मुख्य रुझान" डैशबोर्ड ("Key Trends" dashboard) है जो सकल घरेलू उत्पाद (GDP), मुद्रास्फीति (inflation) और रोजगार डेटा जैसे प्रमुख सामाजिक‑आर्थिक संकेतकों का वास्तविक समय में उपयोगकर्ता‑अनुकूल डैशबोर्ड उपलब्ध होता है|

  • 5

    15 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड बनी है |

    अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd AGEL) 15 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता (Renewable Energy Capacity) को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है|जून 2025 तक, AGEL की कुल परिचालन क्षमता (total operational capacity) 15,539.9 मेगावाट (MW) है|

     

  • 6

    भारतीय रेलवे ने मोज़ाम्बिक को दो लोकोमोटिव इंजन निर्यात किए हैं |

    भारतीय रेलवे की एक प्रमुख उत्पादन इकाई -बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (Banaras Locomotive Works (BLW), Varanasi), वाराणसी ने हाल ही में मोज़ाम्बिक (Mozambique) को दो 3300 HP कैप गेज डीजल लोकोमोटिव्स (3300 horsepower AC-AC diesel-electric locomotives) का निर्यात किया है| यह निर्यात RITES के माध्यम से मोज़ाम्बिक रेलवे (CFM) द्वारा जारी 10 लोकोमोटिव्स की अनुबंध के पहले बैच के तहत हुआ है|

  • 7

    2025 यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब आयुष शेट्टी ने जीता है |

    आयुष शेट्टी ने कनाडा के ब्रायन यांग (Canada’s Brian Yang) को हराकर यूएस ओपन सुपर 300 (US Open Super 300) में पुरुष एकल खिताब (men's singles title) जीता है|  यह 2025 BWF वर्ल्ड टूर पर किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की पहली खिताबी जीत भी है| यह कनाडा ओपन 2023 के बाद से भारत को विदेशी धरती पर बीडब्ल्यूएफ टूर पर पहला पुरुष एकल खिताब भी है| वहीँ महिला एकल के फाइनल में भारत की तन्वी शर्मा संयुक्त राज्य अमेरिका की बेइवेन झांग (Beiwen Zhang of the United States) से हारकर उपविजेता रही|

  • 8

    जूनियर अंडर‑17 राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (लड़कियों के वर्ग) का खिताब सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने जीता है |

    सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (Services Sports Control Board SSCB) ने हरियाणा के रोहतक में हुए छठे जूनियर (U‑17) राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (6th Junior (U‑17) National Boxing Championship) में लड़के और लड़कियों वर्ग  में दोनों खिताब जीते| सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लड़कों की टीम ने 6 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य जीता, जबकि लड़कियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीता|

  • 9

    कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया है |

    रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी (defense sector public company) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL)) ने श्रीलंका का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित शिपयार्ड, कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (Sri Lanka’s largest and most established shipyard, Colombo Dockyard PLC (CDPLC)) में 51% नियंत्रक हिस्सेदारी लगभग ₹452 करोड़ में खरीदी है| कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी श्रीलंका में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी (publicly listed company) है. यह कंपनी 1974 मे गठित की गई| यह कंपनी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (Colombo Stock Exchange) में सूचीबद्ध है|

  • 10

    “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की है |

    हाल ही में, जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने  “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम के बीटा संस्करण (beta version of the “Adi Karmayogi” programme) की शुरुआत की है| इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिक-केंद्रित विचार और वितरण (citizen-centric ideation and delivery) पर जोर देते हुए क्षेत्र-स्तरीय अधिकारियों के दृष्टिकोण और प्रेरणा में एक मौलिक बदलाव लाना है| आदि कर्मयोगी बीटा संस्करण 180 से अधिक राज्य मास्टर प्रशिक्षकों, 3,000 जिला प्रशिक्षकों और 15,000 ब्लॉक प्रशिक्षकों के मजबूत ढांचे के माध्यम से लगभग 20 लाख हितधारकों की क्षमता निर्माण को सक्षम करेगा|
    उद्देश्य : जमीनी स्तर पर बदलाव के लिए समर्पित अत्यधिक प्रेरित अधिकारियों और परिवर्तन करने वालों का एक कैडर तैयार करना

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top