“आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की है |
हाल ही में, जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम के बीटा संस्करण (beta version of the “Adi Karmayogi” programme) की शुरुआत की है| इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिक-केंद्रित विचार और वितरण (citizen-centric ideation and delivery) पर जोर देते हुए क्षेत्र-स्तरीय अधिकारियों के दृष्टिकोण और प्रेरणा में एक मौलिक बदलाव लाना है| आदि कर्मयोगी बीटा संस्करण 180 से अधिक राज्य मास्टर प्रशिक्षकों, 3,000 जिला प्रशिक्षकों और 15,000 ब्लॉक प्रशिक्षकों के मजबूत ढांचे के माध्यम से लगभग 20 लाख हितधारकों की क्षमता निर्माण को सक्षम करेगा|
उद्देश्य : जमीनी स्तर पर बदलाव के लिए समर्पित अत्यधिक प्रेरित अधिकारियों और परिवर्तन करने वालों का एक कैडर तैयार करना