Current Affairs Today ( 01 January 2026 )
- हाल ही में अर्जुन एरिगैसी ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है? कांस्य पदक
- हाल ही में टाटा मुंबई मैराथन के 21वें संस्करण के लिए किसे अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम राजदूत के रूप में नामित किया गया है? आंद्रे डी ग्रास
- हाल ही में पारंपरिक डाक सेवा को बंद करने वाला पहला देश कौन सा बना है? डेनमार्क
- हाल ही में 2025 मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में ग्लोबल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? नोवाक जोकोविच
- हाल ही में महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी कौन बनी हैं? दीप्ति शर्मा
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, भारत आधिकारिक तौर पर किस देश को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है? जापान
- हाल ही में दिल्ली सरकार किसके सहयोग से एक एआई-आधारित एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली लॉन्च करेगी? IIT कानपुर
- हाल ही में भारतीय एआई अनुसंधान संगठन (IAIRO) को कहाँ स्थापित किया जाएगा? गांधीनगर
- हाल ही में दो स्वदेशी रूप से विकसित ‘प्रलय’ मिसाइलों के सफल प्रक्षेपण का परीक्षण किसने किया है? रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
- हाल ही में चर्चित ओरेशनिक मिसाइल सिस्टम का संबंध किस देश से है? रूस
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
