Current Affairs Today (01 August 2025)
- हाल ही में समुद्री अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ का 32वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? सिंगापुर
- हाल ही में लोकसभा ने किस राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने हेतु वैधानिक प्रस्ताव को मंजूरी दी है? मणिपुर
- हाल ही में अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में हरदीप सिंह ने 110 किग्रा ग्रीको-रोमन स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अग्निवीरों को बाघ संरक्षण बल में शामिल करने की घोषणा की है? उत्तराखंड
- हाल ही में भारत का पहला मेक-इन-इंडिया 1 मेगावाट हरित हाइड्रोजन संयंत्र कहाँ लॉन्च किया गया है? कांडला
- हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने 12 अगस्त को “सफाई आंदोलन दिवस” के रूप में घोषित किया है? लद्दाख
- हाल ही में महाराष्ट्र का पहला ग्लास ब्रिज कहाँ खोला गया है? सिंधुदुर्ग
- हाल ही में वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस 2025 कहाँ आयोजित किया गया? शंघाई
- हाल ही में शहीद उधम सिंह का 86वाँ शहादत दिवस कब मनाया गया? 31 जुलाई
- हाल ही में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? संजय सिंघल
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel