CUET-UG के लिए अब 31 मार्च तक कर सकेगे आवेदन

CUET-UG के लिए अब 31 मार्च तक कर सकेगे आवेदन 1
CUET-UG के लिए अब 31 मार्च तक कर सकेगे आवेदन 2

स्टूडेंट्स के अनुरोध पर UGC ने लिया फैसला

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट ने आवेदन की अंतिम तिथि 26 से बढाकर 31 कर दिया | बच्चों ने बताया की आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सर्वर में दिक्कित देखने को मिली, जिससे बच्चों को फार्म भरने में प्रॉब्लम आयी फिर बच्चों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से अनुरोध किया और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिर अंतिम तिथि को बढ़ा दिया |

CUET UG 2024 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी-

अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, मराठी, गुजराती, असमिया, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, और उर्दू में आयोजित की जाएगी |

परीक्षा सिटी जानकारी स्लिप 30 अप्रैल को

एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह को जारी किये जायेगे | परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी

डाउनलोड तिथि विस्तारित सूचना-

CUET-UG के लिए अब 31 मार्च तक कर सकेगे आवेदन 3
CUET-UG के लिए अब 31 मार्च तक कर सकेगे आवेदन 4

Related Articles

बिहार शिक्षक भर्ती में सिर्फ 3 ही मौके सोच समझ कर भरें फॉर्म

भर्ती में शामिल होने के लिए सभी अभ्यथियों को तीन मौके ही मिलेगे। आगे सरकार इसे बढ़ा सकती है। ऐसे में सोच-समझकर आवेदन करें। यहाँ…

UPPSC Examination 2024 Apply Online for 220 Post

UPPSC परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 01.01.2024 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nagar Nikaayon Mein Rikt 1739 Padon Par Jald Hoge Bharti. 26 February Ke Baad Hogi U.P Board Ke Exams Bihar Police Ka Result Out 107079 Students Hue Pass .