Bpsc

BPSC Special School Teacher Admit Card 2026 Released

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विशेष विधालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 42/2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है | यदि आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है | इस परीक्षा में हजारो अभ्यर्थी भाग लेते है जिनका सपना विधालय अध्यापक बनकर राष्ट्र की सेवा करना होता है | इसी क्रम में BPSC ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती के लिए अपने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है |

बिहार में विशेष शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए 2026 की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी के साथ हुई है | आयोग ने 7,279 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा की पूरी समय सारणी और एडमिट कार्ड की घोषणा कर दी है | एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है | इसमें परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी होती है | एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जाता | इसीलिए सभी अभ्यर्थी समय से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और उसमे दी गयी जानकारी और निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले |

 BPSC Special School Teacher : Overview 

ParticularDetails
Organization NameBPSC (Bihar Public Service Commission)
Post NameSpecial School Teacher
Total No. Of Vacancy7,279
Admit Card Released Date22-January-2026
Exam Date29-January-2026
Answer KeyAfter Exam
Result DateWill Be Updated Soon
Objection Raise DatesWill Be Updated Soon
Salary48,800 – 61,000 In Hand
Selection ProcessPhase I : Written Exam

Phase II : Document Verification

Official Website Linkhttps://bpsc.gov.in

 BPSC Special School Teacher  : Vacancy Details 

Post NameNo .Of Post
Special School Teacher (Class-1 To 5)5534
Special School Teacher (Class-6 TO 8)1745
Total7279

BPSC Special School Teacher : Admit  Card

  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं|
  2. होमपेज पर यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके login करें |
  3. login करने के बाद माय अकाउंट सेक्शन में जाएं |
  4. वहा “Special School Teacher Admit Card” के विकल्प पर क्लिक करें |
  5. अपना e-Admit Card डाउनलोड करें | इसमें वर्तमान में केवल आवंटित जिला दर्ज होगा |
  6. 27-जनवरी-2026 को फिर से login करे और अपना वास्तविक परीक्षा केंद्र का नाम चेक करें |

 BPSC Special School Teacher  : Exam Pattern 

For Primary School (Classes 1 To 5)

PartSubjectsQuestionsMarks
Part-ILanguage (English & Hindi/Urdu/Bengali)3030
Part-IIGeneral Studies (Maths, Reasoning, GS, Social Science, etc.)120120
Total150150

For Middle School (Classes 6 To 8)

PartSubjectsQuestionsMarks
Part-ILanguage (English & Hindi/Urdu/Bengali)3030
Part-IIGeneral (Maths, , GA, Social Science, Geography etc.)4040
Part-IIIConcerned Subject (Chosen By Candidate)8080
Total150150

Note : इस परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नही होती है |

BPSC Special School Teacher  : Important Documents To Carry 

  1. एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कुछ अन्य दस्तावेज़ भी साथ ले जाने होते है | परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय ये सभी दस्तावेज़ होने अनिवार्य है | परीक्षा कक्ष में परीक्षक उम्मीदवार से एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दिखाने के लिए कहेगा | यदि किसी उम्मीदवार के पास इनमे से कोई भी दस्तावेज़ नही हुआ, तो ऐसी स्थिति में उसे परीक्षा से वंछित कर दिया जायेगा और परीक्षा कक्ष से निकल दिया जायेगा | इसीलिए किसी भी उम्मीदवार को यह स्थिति नही आने देनी है |
  2. एडमिट कार्ड के साथ-साथ ले जाने वाले दस्तावेज़ :
  • एक फोटो पहचान पत्र ( जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि) |
  • दो हाल ही के पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • मास्क और पानी की बोतल |
  • ब्लू / ब्लैक पेन |

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Causes of Bleeding in Pregnancy Explained UPSSSC Stenographer Exam: Questions Asked Directly from Class RRB NTPC Graduate Level Typing Test Rescheduled Date Out UGC Regularisation: Latest Update Explained Albert Einstein: The Making of a Great Scientist