Bpsc

BPSC 70th Main Exam : Last Opportunity For Document Verification

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं सयुंक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी के लिए एक अति महत्वपूर्ण सुचना जारी की है| यह उनके लिए है जो अपनी निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे| अगर आप भी उनमे से एक है तो बिहार लोक सेवा आयोग ने आपको एक अंतिम मौका दिया है| यह मौका मिलने से उन अभ्यर्थियों में फिर से भर्ती होने की उम्मीद जाग गयी है, जो पहले किसी कारण से पहले अपने दस्तावेजो को सत्यापित नही कर पाये थे|

What Is BPSC Exam?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बिहार राज्य सरकार के विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस पदों (जैसे DSP, डिप्टी कलक्टर, राजस्व अधिकारी) पर अधिकारीयों की सीधी भर्ती के लिए एक राज्य-स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जो केंद्र की UPSC परीक्षा के समान है लेकिन बिहार राज्य पर केन्द्रित है, जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के चरण होते है| इसका मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य सरकार के अधीन ग्रुप A और B के अधिकारीयों का चयन करना हैं| इसके अंतर्गत बिहार के युवाओ के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनने  एक सुनहरा अवसर है|

BPSC की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं|

  1. Prelims (प्रारंभिक परीक्षा) : सामान्य ज्ञान का एक पेपर, जिसमें बिहार और भारत का इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था,करंट अफेयर्स आदि शामिल है|
  2. Mains (मुख्य परीक्षा) : इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन पेपर 1, सामान्य अध्ययन पेपर 2 और एक वैकल्पिक विषय होता है|
  3. Interview (साक्षात्कार) : मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार के लिए आयोजित किया जाता है|

What Is News ?

  • BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा (Mains) का परिणाम 16-दिसम्बर-2025 को जारी हो चुका है, जिसमे 5401 उम्मीदवार साक्षात्कार(Interview) के लिए सफल घोषित किये गये हैं; यह परीक्षा अप्रैल 2025 में हुई थी और इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज संत्यापन की तिथि निर्धारित की थी लेकिन कुछ अभ्यर्थी उसमे शामिल नही हो पाए थे तो उनके लिए BPSC ने दोबारा एक मौका दिया है|
  • आयोग ने उन 39 छुटे हुए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है, जो पहले से निर्धारित DV तिथि पर उपस्थित नही हो सके थे|
  • मुख्य जानकारी :-
  1. अंतिम अवसर : यह अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन का अंतिम मौका है|
  2. अन्य अनुपस्थित अभ्यर्थी : सूचीबद्ध उम्मीदवारों के अतिरिक्त, यदि कोई अन्य अभ्यर्थी 13-जनवरी से 16-जनवरी तक DV में अनुपस्थित रहा हो तो वो भी 17-जनवरी को (दूसरी पाली में) दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शामिल हो सकता है|
  3. अधिकारिक सूचना : विस्तृत जानकारी और अनुपस्थित उम्मीदवारों की सूचि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in पर उपलब्ध है|

BPSC Selection Process : 

BPSC चयन प्रक्रिया में तीन मुख्य चरण होते है

  • Phase I : Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Phase II : Mains (मुख्य परीक्षा)
  • Phase III : Interview (साक्षात्कार)

BPSC Exam Pattern : 

1.Prelims (प्रारंभिक परीक्षा) :– यह परीक्षा ऑफलाइन मोड(Mode) में करायी जाएगी जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में उपलब्ध होगी|

Type Details
Marks 150 Marks
Time 2 Hour Or 120 Minute
Objective Shortlist of Candidates For The Mains Examination

2.Mains (मुख्य परीक्षा) :- यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में करायी जाएगी जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में उपलब्ध होगी|

Subject Marks / Time
General Hindi 100 Marks (1 Hour)
General Studies-I 300 Marks (3 Hour)
General Studies-II 300 Marks (3 Hour)
Optional Subject 300 Marks (3 Hour)
Total Marks 1000 Marks

3.Interview (साक्षात्कार) :- यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में उपलब्ध रहेगा|

Marks 120 Marks
Objective Oral personality assessment.

Related Links :

BPSC 71st Mains Exam Date Out BPSC AEDO New Exam Date 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version