Bihar

Bihar Education Update: NIOS Bridge Course 2025 Delay

बिहार (Bihar) के प्राथमिक विधालयों में कार्यरत बीएड (B.Ed) योग्यताधारी शिक्षकों के लिए छह महीने के ब्रिज कोर्स और छात्रों के लिए आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं | जहां एक ओर तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से शिक्षकों का सत्यापन अटका हुआ है, वहीं दूसरी और गणित और विज्ञान की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है | यह समाचार बिहार के शिक्षा जगत और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है | इसलिए इसको बिहार के सभी युवाओं को विस्तार से पढ़ना चाहिए, ताकि भविष्य में इसको लेकर किसी  समस्या  का सामना न करना पड़े |

Bihar Bridge Course 2025 : Overview 

Particular Details
Official Name: Professional Development Program For Elementary Teachers (PDEPT).
Purpose : To Equip B.Ed Teachers Appointed  Between June 2018 & August 2023 With Skills For Primary Education As Mandated By NCTE.
Duration : 06 Months
Learning Mode : Online, Open & Distance Learning (ODL).
Apply Start Date : 24-November-2025
Apply Last Date : 19 January 2026
Eligibility : B.Ed Teachers Appointed As Primary Teachers During 28-06-2018 – 10-08-2023
Focus Area : Child Development, Pedagogy, Language, Math, EVS, Curriculum Design.
Organization Name : NIOS

 Bridge Course : Thousands Of Applications, But Slow Verification Process

NIOS के माध्यम से आयोजित होने वाले इस 6 महीने के ब्रिज कोर्स के लिए बिहार से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन किया है | यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है जिनकी नियुक्ति 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच प्राथमिक विधालयों में बीएड योग्यता के आधार पर हुई थी |

Description Statistics
Total Applications Received 8037
Applications With Fee Submitted 7708
Pending Applications For Verifications 7175
Finally Verified Applications 75
Application Without Fees 457
Portal Opening Date 24-November-2025
Official Website For Applications www.bridge.nios.ac.in

Reasons For Delay In Verification :

सत्यापन प्रक्रिया दो स्तरों पर अटकी हुई है :

  1. प्राचार्य स्तर : 457 आवेदन अभी भी स्कूल प्राचार्यों के पास लंबित है |
  2. राज्य नोडल अधिकारी : शेष आवेदन नोडल अधिकारी के पास पहुँचने के बाद भी सत्यापित नहीं हो पाए हैं |

इसके अलावा, जिलों द्वारा भेजी गई सूचियों में भी गड़बड़ी पाई गई है | प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम वीरकर ने बताया कि कई जिलों ने उन शिक्षकों के नाम भी भेज दिए हैं जो निर्धारित समय सीमा के बीच नियुक्त नहीं हुए थे | इस गलती को सुधारने के लिए दोबारा सही विवरण माँगा गया है |

Aryabhatta  Talent Search Test : Patna Students Emerge Victorious :

इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन (IMSA) द्वारा आयोजित होने वाली आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए जारी पंजीकरण प्रक्रिया जारी है | यह परीक्षा अप्रैल में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाएगी |

Aryabhatta Talent Search Test : Overview

Particular Details
Target To Generate Interest in Mathematics And Science Among Students And Train Them For The Future.
Eligibility Student 6 to 12 Class And Colleges (UG, PG)
Total Registration 11837
Organization CBSE
Contribution Of Patna 1125
Official Website www.imsaindia.org
Last Date To Apply 10-February-2026

Important Instruction For Teachers And Students :

शिक्षकों के लिए : यदि आपने अभी तक ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी से अपना आवेदन करें | यद्यपि आवेदन की तिथि बढ़ने की सम्भावना है, लेकिन समय रहते प्रक्रिया पूरी करना श्रेयस्कर है | साथ ही, अपने विधालय के प्राचार्य से संपर्क कर सत्यापन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अनुरोध करें |

छात्रों के लिए : गणित और विज्ञान में अपना कौशल साबित करने का यह एक सुनहरा मौका है | प्रो. केसी सिन्हा के मार्गदर्शक में होने वाली इस परीक्षा से आपको राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रैंकिंग जानने का मौका मिलेगा |

Conclusion :

बिहार की शिक्षा व्यवस्था में जहां एक ओर प्रशासनिक सुधारों की आवश्यकता है, वही दूसरी ओर आर्यभट्ट परीक्षा के प्रति छात्रों का रुझान राज्य के उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करता है | इससे आने वाले युवाओं के लिए एक मंच तैयार होगा, जो की राज्य को भविष्य में एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा करेगा |

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version