Sbi Po Mains Exam Result Out

SBI PO Mains Result 2025

जो भी उम्मीदवार SBI PO Mains Exam 2025 में शामिल हुए थे, उन सभी छात्रों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। State Bank of India (SBI) ने PO Mains Exam का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। जिन भी छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI द्वारा यह रिज़ल्ट 6 November 2025 को जारी कर दिया गया है। इस ब्लॉग में हम आपको SBI PO Mains Result से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी, रिज़ल्ट कैसे डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया क्या होगी इन सबके बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए ब्लॉग को ध्यान से पूरा पढ़ें और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि सभी समय पर अपना रिज़ल्ट देख सकें।

Important Dates:

Event Date
Starting Date to apply Online 24 June 2025
Last Date to apply online 14 July2025
Last Date to pay fee 14 July 2025
Prelims Exam Date 02, 04 and  05 August 2025
Prelims Admit Card Date  25 July 2025
Prelims Result 01 September 2025
Mains Exam Date 13 September  2025
Mains Admit Card Date 04 September 2025
Mains Result 06 November 2025

Age Limit:

जो भी उम्मीदवार SBI PO पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Minimum Age 21 Years
Maximum Age 30 Years

Application Fee:

जो भी उम्मीदवार SBI PO पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।

Category  Application Fee
General/ OBC/ EWS Rs.750/-
SC/ ST/ PWD Nil

Category-wise Vacancies:

Category SC ST OBC EWS UR Total
Regular Vacancies 75 37 135 50 203 500
Backlog Vacancies 5 36 41
Total Vacancies 80 73 135 50 203 541

Educational Qualification:

 

Minimum Qualification Candidates को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation पास होना चाहिए|
Final Year Students  Final Year / Final Semester के छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन Interview से पहले 30.09.2025 तक Graduation पूरी होनी चाहिए |
Integrated Dual Degree (IDD) IDD वालों के लिए पास होने की तिथि 30.09.2025 या इससे पहले की कोई तिथि होनी चाहिए|
Professional Degree वाले योग्य  जिन उम्मीदवारों के पास Medical, Engineering, CA, Cost Accountant आदि में से कोई भी डिग्री हैं , वो भी आवेदन कर सकते हैं |

SBI PO Selection Process:

Stages Exams Total Marks
Phase I Prelims Exam 100 
Phase II Mains Exam 250 
Phase III Interview + Other Activities (Group Exercise, Psychometric Test) 50 

Phase I- Prelims Exam Pattern:

Subjects Questions Time Duration
English Language 40 20 Minutes
Quantitative Aptitude 30 20 Minutes
Reasoning Ability 30 20 Minutes
Total 100  60 Minutes 
  • Negative Marking: हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे|

Phase II- Mains Exam Pattern

(A) Objective Test

Subjects Questions Maximum Marks Time Duration
Reasoning & Computer Ability 40 60 50
Data Analysis & Interpretation 30 60 45
General/Economy/Banking Awareness 60 60 45
English Language 40 20 40
Total (Objective) 170 200 3 Hours 
  • Negative Marking: हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक कटेंगे

(B) Descriptive Test

Subject Marks Time
Essay + Letter Writing/ Communication Skills 50 30

Phase III- Interview & Other Activities

Activities

Marks

Psychometric Test Bank उन उम्मीदवारों के लिए Psychometric Test करवाएगा जो Phase-III के लिए शॉर्टलिस्ट हुए है | इस Test की Report/Interpre­tation को Interview Panel के सामने रखा जाएगा ताकि Panel को candidate की personality और behavior का better and complete perspective मिल सके।
Interview 30
Group Exercise 20
Total 50
  • Final Merit List  Phase 2 और Phase 3 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर ही बनायीं जाएगी |

How to Check SBI PO Result?

  1. सबसे पहले candidates  SBI की official website पर जाएं: sbi.co.in/careers

  2. वहाँ Latest Announcements में SBI PO Mains Result वाले लिंक पर क्लिक करें।

  3. अब Result PDF खुलेगा। इसमें अपना Roll Number या Name ध्यान से चेक करें।

  4. चाहें तो PDF को अपने फोन या लैपटॉप में Download कर लें ताकि बाद में आसानी से देख सकें।

What’s Next After Result:

  1. जिन Candidates का नाम Result में होगा उन्हें Phase III के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें Psychometric Test, Interview और Group Exercise आदि शामिल होंगे।

  2. बैंक Psychometric Test करवाएगा ताकि उम्मीदवार की Personality Profiling की जा सके। इस Test की रिपोर्ट Interview Panel को दी जाएगी, जिससे Panel को Candidate की Personality का पूरा Perspective मिल सके।

  3. इसके बाद Candidate का Interview (30 marks) लिया जाएगा और Group Exercise (20 marks) करायी जाएगी ।

  4. Mains Exam और Phase III (Interview + GE) के marks को मिलाकर Final Merit List तैयार की जाएगी।

  5. Final Selection उन्हीं Candidates का होगा जिनके Marks cut – off से ऊपर होंगे और मेरिट लिस्ट में उनकी रैंक आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version