a 28 February 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit - Rojgar With Ankit
28 February 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

28 February 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

28 February 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit 1
  1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे के लिए कितने रुपये की अवसंरचना-परियोजनाओं का शुभारंभ किया? 41 हज़ार करोड़
  2. हाल ही में विश्व व्यापार संगठन की 30वीं वर्षगांठ पर 13वीं मंत्री स्तरीय बैठक कहाँ सम्पन्न हुई? अबूधाबी
  3. हाल ही में मरियम नवाज ने पाकिस्‍तान के किस प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है? पंजाब
  4. हाल ही में चर्चा में रहा, घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण कितने वर्ष के अंतराल में आयोजित किया जाता है? पांच वर्ष
  5. हाल ही में आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित ‘निवेशक सूचना और विश्लेषण प्लेटफॉर्म’ को किसने लॉन्च किया? राजीव चंद्रशेखर
  6. हाल ही में विनफास्ट ऑटो लिमिटेड, अपना ईवी संयंत्र कहाँ स्थापित करेगा? तमिलनाडु
  7. हाल ही में चर्चा में रहा, काली टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है? कर्नाटक
  8. हाल ही में किस मंत्रालय के तहत, भारत का ‘भाषा एटलस’ बनाया जायेगा? संस्कृति मंत्रालय
  9. हाल ही में लखनऊ में एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किसने किया? राजनाथ सिंह
  10. हाल ही में, नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है? न्यूजीलैंड
  • 1

    प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे के लिए 41 हज़ार करोड़ रुपये की अवसंरचना-परियोजनाओं का शुभारंभ किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अवसंरचना परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्‍होंने रेलवे की दो हजार से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्‍ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम की आधारशिला रखी। ये रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। 19 हजार करोड़ रुपये की लागत से इनका पुनर्विकास किया जाएगा।प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। उन्‍होंने एक हजार पांच सौ ओवरब्रिज और अंडरपास का भी शुभारंभ किया।इन परियोजनाओं से सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी और सुरक्षा तथा सम्‍पर्क को बढ़ावा मिलेगा।

  • 2

    महिला और बाल विकास मंत्रालय ने आयुष मंत्रालय मंत्रालय के साथ, किशोरियों के पोषण स्‍तर में सुधार के लिए सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए

    महिला और बाल विकास मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने पांच उत्‍कर्ष जिलों में किशोरियों के पोषण स्‍तर में सुधार के लिए नई दिल्‍ली में सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए। स आयोजन की अध्‍यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने की। यह आयोजन परंपरागत ज्ञान का लाभ उठाने और योग के जरिए आरोग्‍यता तथा आहार विविधता को बढावा देने के लिए दोनों मंत्रालयों के बीच व्‍यापक सहयोग के लिए किया गया। परंपरागत ज्ञान की पोषण योजनाएं, सरकार के कार्यक्रम- सक्षम आंगनबाडी तथा पोषण के दूसरे चरण का प्रमुख अंग हैं। इस कार्यक्रम का संचालन महिला और बाल विकास मंत्रालय करता है।  कुपोषण से निपटने के लिए विभिन्‍न तरीकों का इस्‍तेमाल करता है और अन्‍य सरकारी विभागों तथा राज्‍य प्राधिकरणों के साथ मिलकर कार्य करता है।

  • 3

    भारत के पहले सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाला रोबोट का नाम होमोसेप एटम

    भारत का पहला सेप्टिक टैंक सफ़ाई करने वाला रोबोट, होमोसेप एटम है. आईआईटी मद्रास के चार छात्रों ने इस रोबोट को बनाया है. इसका मकसद देश में मैला ढोने की प्रथा को खत्म करना और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना है. यह रोबोट सेप्टिक टैंक के अंदर की गाद को पानी के साथ मिला देता है. होमोसेप एटम तकनीक, पारंपरिक सफ़ाई तरीकों का समाधान करती है. 7ik fyi,b.यह रोबोट सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के दौरान श्रमिकों की होने वाली मौत की आशंका को भी खत्म करता है.

  • 4

    विश्व व्यापार संगठन की 30वीं वर्षगांठ पर 13वीं मंत्री स्तरीय बैठक अबूधाबी सम्पन्न हुई

    विश्‍व व्‍यापार संगठन की 30वीं वर्षगांठ पर अबूधाबी में 13वीं मंत्री स्‍तरीय बैठक हुई।बैठक के पहले दिन भारत के सहयोग से कोमोरास और तिमोर-लेस्‍ते भी विश्‍व व्‍यापार संगठन में शामिल हुए। सम्‍मेलन में विश्‍व व्‍यापार संगठन के भविष्‍य को लेकर चर्चा हुई, जिसमें मुख्‍यत: सतत विकास और औद्योगिकीकरण के लिए नीतिगत मामलों पर जोर दिया गया।

  • 5

    मरियम नवाज ने पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है

    पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्‍तान के पश्चिमी पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। हाल ही में हुए चुनाव में पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज ने पंजाब प्रांत में 1 सौ 37 विधानसभा सीट और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई द्वारा समर्थित उम्‍मीदवारों ने 1 सौ 13 सीट जीतीं हैं।

  • 6

    गाजा युद्ध के चलते फ़िलिस्तीन देश के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने इस्तीफा दिया है

    फ़िलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्‍मद शतयेह ने वेस्‍ट बैंक में बढती हिंसा और गजा में युद्ध के कारण अपने इस्‍तीफे की घोषणा की है।

    उनका इस्‍तीफा ऐसे समय में आया है जब फलस्‍तीन के ऊपर इस्रायल के कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक में अपने शासन और व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए संयुक्‍त राज्‍य अमरीका का दबाव है।

    फलस्‍तीनी प्राधिकरण के अध्‍यक्ष महमूद अब्‍बास को अपना इस्‍तीफा सौंपते हुए प्रधानमंत्री सतयेह ने कई कारण बताये। इनमें वेस्‍ट बैंक और येरूशलम में बढता तनाव, गजा पट्टी में युद्ध, नरसंहार और भुखमरी शामिल हैं।

    गजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार सात अक्‍टूबर से अब तक इस्रायली सैन्‍य कारवाई में 29 हजार सात सौ 82 फलस्‍तीनी नागरिक मारे गए हैं और सत्‍तर हजार 43 लोग घायल हुए हैं।

     

  • 7

    नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में नए उपराजदूत का कार्यभार साद अहमद वाराइच संभाला

    श्री साद अहमद वाराइच ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में नए उपराजदूत का कार्यभार संभाला। भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के अनुसार, श्री वाराइच ने ऐज़ाज़ खान का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका स्थान लिया है। श्री वाराइच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी दूत के रूप में कार्य कर चुके हैं। वे पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान, ईरान और तुर्किए डेस्क के महानिदेशक भी रह चुके हैं।

     

  • 8

    घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण पांच वर्ष के अंतराल में आयोजित किया जाता है

    सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा 2022-23 के दौरान आयोजित नवीनतम राष्ट्रव्यापी घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (HCES) की मुख्य विशेषताएं जारी कीं।

    घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण पांच वर्षों के अंतराल में आयोजित किए जाते हैं, सरकार ने उच्च मूल्य वाले मुद्रा नोटों के विमुद्रीकरण और वस्तुओं और सेवाओं के कार्यान्वयन के बाद जुलाई 2017-जून 2018 के लिए अपने 75वें दौर के सर्वेक्षण परिणाम जारी नहीं किए थे। यह कहा गया कि उपभोग पैटर्न के स्तर के साथ-साथ परिवर्तन की दिशा में भी महत्वपूर्ण भिन्नता थी। रिपोर्ट से पता चलता है कि 11 साल की अवधि के दौरान ग्रामीण उपभोग व्यय शहरी उपभोग व्यय से अधिक बढ़ गया है।

     सर्वेक्षण के अनुसार, प्रति व्यक्ति ग्रामीण औसत मासिक उपभोग खर्च 2011-12 में 1,430 रुपये प्रति व्यक्ति से बढ़कर 2022-23 में 3,773 रुपये प्रति माह हो गया, जो 164 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। यह 2011-12 में प्रति व्यक्ति 2,630 रुपये की तुलना में 2022-23 में प्रति व्यक्ति शहरी औसत मासिक उपभोग व्यय में 146 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,459 रुपये से अधिक है।

  • 9

    जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में 'मंथन 2024' का उद्घाटन मनोज सिन्हा

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में दूसरे एरोसोल विंटर स्कूल - 'मंथन 2024' का उद्घाटन किया। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए वायु गुणवत्‍ता के अध्ययन की दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय लद्दाख और भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

  • 10

    हाल ही में केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश राज्य में फ्लू क्योर्ड वर्जीनिया-एफसीवी तंबाकू उत्पादकों को 10 हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण की मंजूरी दी

    केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में फ्लू क्योर्ड वर्जीनिया-एफसीवी तंबाकू उत्पादकों को 10 हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण की मंजूरी दी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह ऋण 42 हजार से अधिक, उन एफसीवी तंबाकू उत्पादकों को दिया जाएगा जहां वर्तमान में फसल का मौसम चल रहा है।

    यह ऋण तंबाकू बोर्ड के उत्पादक कल्याण कोष से दिया जाएगा। सरकार ने पिछले वर्ष आंध्र प्रदेश में मिचौंग चक्रवाती बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों को देखते हुए ऋण को मंजूरी दी है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *