a 17 January Current Affairs Rojgar With Ankit - Rojgar With Ankit
17 January Current Affairs Rojgar With Ankit

17 January Current Affairs Rojgar With Ankit

17 January Current Affairs Rojgar With Ankit 1
  1. हाल ही में किसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की प्रति भेंट की? सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी
  2. हाल ही में पहली बार भारतीय सेना की केंद्रीय कमान की 76वीं सेना दिवस परेड कहाँ आयोजित की गई? लखनऊ
  3. हाल ही में किसने 2005-06 से लेकर भारत में बहुआयामी गरीबी पर एक रिपोर्ट जारी की है? नीति आयोग
  4. भारत और किस देश के बीच पहले द्विपक्षीय अभ्यास को ‘अभ्यास-अयुत्थाया’ नाम दिया गया है? थाईलैंड
  5. हाल ही में किस राज्य ने रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन अमृत’ शुरू किया है? केरल
  6. हाल ही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कैपिटल फूड्स में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है? 100%
  7. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? 15 जनवरी
  8. हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार किसने जीता है?
    लियोनेल मेसी
  9. हाल में मेघालय खेलों के 5वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया? द्रौपदी मुर्मू
  10. हाल ही में भारत ने लिथियम की खोज और खनन के लिए किस देश के साथ करार किया है? अर्जेंटीना
  • 1

    विश्व आर्थिक मंच की 54 वीं वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्जरलैंड शुरू हुई है

    विश्‍व आर्थिक मंच की 54 वीं वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हो गई है। सम्‍मेलन का इस बार का विषय है- भरोसा पुन: स्‍थापित करना, नई प्रौद्योगिकियों के जरिए अवसरों की तलाश करना तथा निर्णय लेने और वैश्विक भागीदारी में इनके असर पर ध्‍यान केन्द्रित करना। इसमें जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरे, आर्थिक मुद्दे, भू-राजनीतिक विखंडन के बीच सहयोग तथा विश्‍व में अन्‍य समस्‍याओं पर चर्चा की जाएगी। यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास युद्ध जैसे संघर्ष भी एजेंडा का हिस्‍सा रहेंगे। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, अश्विनी वैष्‍णव तथा हरदीप सिंह पुरी पांच दिन के इस सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बीच महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिन्‍दे, तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया तथा एक सौ से अधिक मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भारतीय शिष्‍टमंडल का हिस्‍सा रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास तथा उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के मंत्रिगण भी बैठक में भाग लेंगे।

  • 2

    सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स' की प्रति भेंट की

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 'प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स' की एक प्रति भेंट की। इस पुस्तक की लॉन्चिंग पर भी काफी बवाल हुआ था। शर्मिष्ठा ने पुस्तक में पिता प्रणब मुखर्जी की एक बात का जिक्र करते हुए दावा किया था कि वो राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता मानते थे।

  • 3

    पहली बार भारतीय सेना की केंद्रीय कमान की 76वीं सेना दिवस परेड लखनऊ आयोजित की गई

    लखनऊ में पहली बार भारतीय सेना की केंद्रीय कमान की 76वीं सेना दिवस परेड आयोजित की गई। सूर्या कमान के नाम से जानी-जाने वाली इस कमान की परेड 11 गोरखा राइफल रेजिमेंटल केन्‍द्र में आयोजित हुई। सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डेय ने सेना दिवस परेड का निरीक्षण किया और शौर्य तथा बलिदान देने वाले सैनिकों को 14 गैलेंट्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। इस अवसर पर रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान और सेना के अन्‍य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

  • 4

    विश्व प्रसिद्ध बरगढ़ 76वीं धनु यात्रा ओडिशा शुरू हुई

    विश्व प्रसिद्ध बरगढ़ 76वीं धनु यात्रा ओडिशा में शुरू हुई और यह 25 जनवरी तक चलेगी। बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतीक धनु यात्रा देश की आजादी के जश्न के एक हिस्से के रूप में 1947-48 में बारगढ़ में शुरू की गई थी, और अब यह हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह महोत्सव कृष्ण लीला पर आधारित है और इसमें कृष्ण और उनके मामा कंस की पौराणिक कहानी दिखाई जाएगी।

     

  • 5

    चर्चा में रहा 'चाबहार बंदरगाह' ईरान स्थित

    भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के बारे में दीर्घकालिक सहयोग स्‍थापित करने के बारे में विस्‍तृत चर्चा की। ईरान की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर गए विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री डॉ. अमीर अब्‍दुल्‍लाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने परस्पर संबंधों, क्षेत्रीय संपर्क तथा वैश्विक घटनाक्रमों के मुद्दों पर बातचीत की। श्री जयशंकर ने चाबहार बंदरगाह जैसी परियोजनाओं को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

  • 6

    भारतीय विज्ञान संस्थान SARS-CoV-2 के मौजूदा स्ट्रेन के खिलाफ ताप-सहिष्णु (Heat-Tolerant) वैक्सीन विकसित की है

    भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science- IISc) के शोधकर्त्ताओं द्वारा विकसित एक ताप-सहिष्णु (Heat-Tolerant) वैक्सीन/टीके में SARS-CoV-2 के वर्तमान के सभी मौजूदा प्रभेदों (Strains) के विरुद्ध प्रभावी होने के अतिरिक्त भविष्य के वेरिएंट के लिये भी शीघ्र अनुकूलित होने की क्षमता है। IISc के अनुसार वर्तमान टीके अधिकांश SARS-CoV-2 प्रभेदों के विरुद्ध प्रभावी साबित हुए हैं किंतु वायरस/विषाणु द्वारा तेज़ी से उत्परिवर्तन (Mutation) के कारण टीकों की प्रभावकारिता कम हुई है। विषाणु में पाए जाने वाले विभिन्न प्रोटीनों का विश्लेषण करने के बाद शोधकर्त्ताओं ने अपने संभावित टीके को विकसित करने के लिये SARS-CoV-2 के स्पाइक प्रोटीन के दो भागों, S2 सबयूनिट और रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) का चयन किया।

  • 7

    इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना 1 सितंबर 2018

    भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक-आईपीपीबी ने अपनी नवाचारी और समावेशी वित्तीय सेवाओं से आठ करोड़ से अधिक ग्राहकों को लाभ पहुंचा कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना भारत सरकार के 100 फीसदी हिस्सेदारी के साथ संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग तहत की गई है। 1 सितंबर, 2018 को इसकी स्थापना की गई थी। आईपीपीबी की स्थापना भारत में आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, सस्ता और विश्वसनीय बैंक बनाने की सोच के साथ की गई है।

  • 8

    नीति आयोग 2005-06 से लेकर भारत में बहुआयामी गरीबी पर एक रिपोर्ट जारी की है

    नीति आयोग के अनुसार पिछले नौ वर्ष में देश में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। नीति आयोग ने 2005-06 से लेकर भारत में बहुआयामी गरीबी पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अंतर्गत विभिन्‍न आयामों में गरीबी की दर कम होने के बारे में अध्ययन किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले नौ वर्ष में गरीबी 29 प्रतिशत से घटकर लगभग 11 प्रतिशत रह गई है। उत्‍तर प्रदेश में गरीबी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। राज्‍य के लगभग 6 करोड़ लोग पिछले नौ वर्ष में गरीबी से बाहर आए हैं। इसके बाद बिहार, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान का स्थान है। नीति आयोग ने कहा है कि भारत में इस वर्ष जल्‍द ही गरीबी 10 प्रतिशत से नीचे आ जाएगी।

     

    वर्ष 2005 के आसपास देश में 50 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी की समस्या से जूझ रहे थे। नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रमण्‍यम ने कहा कि लगभग 8 से 9 वर्षों में गरीबी में 50 प्रतिशत की कमी लाना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और इसका असर भारत के सतत विकास के लक्ष्‍यों में भी दिखेगा।

  • 9

    भारतीय राष्ट्रीय अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 'एक वाहन एक फास्टैग' पहल का शुभारंभ किया

    भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही सुविधा प्रदान करने के लिए 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल का शुभारंभ किया है।

    इस पहल का उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग अथवा एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोड़ने जैसे उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को हतोत्साहित करना है।
    एनएचएआई फास्‍टैग उपयोगकर्ताओं को भारतीय रिजर्व बैंक दिशानिर्देशों के अनुसार केवाईसी अपडेट करके अपने नवीनतम फास्‍टैग की 'अपने ग्राहक को जानें' (केवाईसी) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। बकाया धनराशि के साथ अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय/ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

  • 10

    भारतीय और थाईलैंड देश के बीच पहले द्विपक्षीय अभ्यास को 'अभ्यास-अयुत्थाया' नाम दिया गया है

    भारतीय नौसेना (आईएन) और रॉयल थाई नौसेना (आरटीएन) के बीच पहला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास 20 से 23 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था। इस अभ्यास के प्रारंभिक संस्करण में भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित पोत कुलिश और आईएन एलसीयू 56 ने भाग लिया। वहीं रॉयल थाई नौसेना की तरफ से हिज़ थाई मेजेस्टी शिप (एचटीएमएस) प्रचुअप खीरी खान ने हिस्सा लिया। इस पहले द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास के साथ ही भारत-थाईलैंड समन्वित गश्ती अभियान (इंडो-थाई कॉर्पेट) का 36वां संस्करण भी आयोजित किया गया था।
    दोनों देशों की नौसेनाओं के समुद्री गश्ती विमानों ने अभ्यास के समुद्री चरण में भाग लिया। भारत और थाईलैंड के बीच पहले द्विपक्षीय अभ्यास को 'अभ्यास-अयुत्थाया' नाम दिया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है 'अजेय' या 'अपराजेय' और यह ऐतिहासिक विरासत, समृद्ध सांस्कृतिक संबंध तथा कई शताब्दियों से चली आ रही साझा ऐतिहासिक कथाओं को साझा करने वाले दो सबसे पुराने शहरों भारत के अयोध्या एवं थाईलैंड के ऐतिहासिक नगर अयुत्थाया के महत्व का प्रतीक है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *