- हाल ही में नए कैबिनेट सचिव के रूप में किसने पदभार संभाला है? डॉ. टी.वी. सोमनाथन
- डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अनुया प्रसाद ने कौन सा मेडल जीता? गोल्ड मेडल
- विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक किसने जीता? आरती
- हाल ही में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का उद्घाटन कहाँ हुआ है? मुंबई
- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता किया है? सऊदी अरब
- हाल ही में चर्चा में रहा फरक्का बैराज किस नदी पर स्थित है? गंगा
- हाल ही में भारतीय सेना ने किस प्रोजेक्ट का पहला चरण लॉन्च किया है? प्रोजेक्ट नमन
- हाल ही में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) को कौन सा दर्जा प्राप्त हुआ है? नवरत्न
- हाल ही में जारी हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बॉलीवुड से पहले नंबर पर कौन है? शाहरुख खान
- हाल ही में वधवन बंदरगाह की आधारशिला कहाँ रखी गई है? महाराष्ट्र
2 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2024
1
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का उद्घाटन मुंबई में हुआ है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र के दौरे पर गए। वे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए। ग्लोबल फिनटेक कार्यक्रम 28 से 30 अगस्त तक आयोजित हुआ। इसमें 800 से ज्यादा स्पीकर और 80,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच भी कार्यक्रम में पहुंचीं। महाराष्ट्र के दौरे पर गए पीएम ने पालघर में लगभग 1,560 करोड़ रुपए की लागत से 218 फिशिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया। इसका उद्देश्य फिशिंग सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देना है। इस प्रोजेक्ट की मदद से फिशिंग सेक्टर में 5 लाख से अधिक रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। वहीं, पीएम मोदी करीब 360 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल रोल आउट ऑफ वेसल कम्युनिकेशन एंड सपोर्ट सिस्टम का शुभारंभ किया। इसके जरिए 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मशीन और मोटर से चलने वाली मछली पकड़ने के जहाजों पर 1 लाख ट्रांसपोंडर लगाए जाएंगे।
2
अब LGBTQ समुदाय जॉइंट बैंक अकाउंट खोल सकता है|
वित्त मंत्रालय ने कहा कि LGBTQ समुदाय के लोगों के लिए जॉइंट बैंक अकाउंट खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा समलैंगिक रिश्ते में रहने वाले व्यक्ति को नॉमिनी बनाने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है।
3
भारत ने सऊदी अरब के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता किया है|
भारत और सऊदी अरब सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढायेगें। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मु और सऊदी जनरल कोर्ट ऑफ ऑडिट के अध्यक्ष डॉ हुसैम अल-अंगारी ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते से दोनों देशों के शीर्ष लेखापरीक्षण संस्थानों के बीच पहले से घनिष्ठ संबंधों को और बढावा मिलेगा। यह समझौता ऐसे समय किया जा रहा है जब सऊदी अरब अगले वर्ष भारत से एशियन आर्गेनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन्स की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।
राजधानी- रियाद
मुद्रा- रियाल (एसएआर)
4
नए कैबिनेट सचिव के रूप में डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने पदभार संभाला है|
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला।
5
भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट नमन का पहला चरण लॉन्च किया है|
भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट नमन का पहला चरण लॉन्च किया। इसे रक्षा पेंशनभोगियों, जाने-माने सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता द्विवेदी उपस्थित थे। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परियोजना के महत्व पर जोर दिया कि वरिष्ठ सैनिकों और उनके परिवारों को वह देखभाल और समर्थन मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। प्रोजेक्ट नमन के पहले चरण में, देश भर में प्रमुख स्थानों पर 14 सामान्य सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नई दिल्ली, जालंधर, लेह, देहरादून, लखनऊ, जोधपुर, बेंगदुबी, गोरखपुर, झाँसी, सिकंदराबाद, सागर, गुंटूर, अहमदाबाद और शामिल हैं।
6
अरब सागर में आए चक्रवात को 'असना' नाम पाकिस्तान ने दिया है
अरब सागर के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे से गुजरात के कच्छ क्षेत्र में काफी तेज वर्षा हो रही है। यह 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान है। चक्रवात को असना नाम पाकिस्तान ने दिया है।
7
नेपाल के पर्यटन बोर्ड को पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) गोल्ड अवार्ड मिला है|
नेपाल पर्यटन बोर्ड को आजीविका पुनरुद्धार परियोजना (एसटीएलआरपी) के लिए सतत पर्यटन में पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) गोल्ड अवार्ड मिला है। यह पुरस्कार जीविका सुधार परियोजना के लिए टिकाऊ पर्यटन श्रेणी में दिया गया है। नेपाल पर्यटन बोर्ड को तीसरी बार यह पुरस्कार मिला है। इसके अतिरिक्त नेपाल के सभी सात प्रांतो में टिकाऊ पर्यटन को बढावा देने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के सिलसिले में यह पुरस्कार दिया जाता है। वर्ष 2022 और 2023 में भी नेपाल पर्यटन बोर्ड को यह पुरस्कार मिल चुका है। वर्ष 2024 में केरल पर्यटन को डिजीटल मार्केटिंग श्रेणी में पाटा गोल्ड अवार्ड मिल चुका है।
8
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ है|
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) को वित्त मंत्रालय द्वारा नवरत्न का दर्ज़ा प्राप्त हुआ। अपने गठन के 13 वर्ष पूरे करने के बाद, एसईसीआई एक अग्रणी सीपीएस है जो भारत में अक्षय ऊर्जा क्षमता के विकास और विस्तार के लिए समर्पित है, जिसकी संचयी उत्पादन क्षमता 69.25 जीडब्ल्यू है और वार्षिक बिजली व्यापार मात्रा 42 बिलियन यूनिट से अधिक है। एसईसीआई भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसी (आरईआईए) है जो जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने और सतत विकास के लिए प्रयासरत है। नवरत्न सीपीएसई के रूप में वर्गीकरण से एसईसीआई को वित्तीय और परिचालन मामलों में स्वायत्तता बढ़ाने में मदद मिलेगी और बेहतर चपलता, बेहतर भौगोलिक उपस्थिति और प्रौद्योगिकी फोकस के माध्यम से कंपनी के विकास पथ को गति मिलेगी। यह भारत के सतत ऊर्जा की ओर संक्रमण पर सरकार के फोकस का एक और संकेत है।
9
हाल ही में जारी हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बॉलीवुड से पहले नंबर पर शाहरुख खान है|
हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार इस लिस्ट में बॉलीवुड से शाहरुख खान और जूही चावला समेत 5 सेलेब्स के नाम शामिल हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 4 हजार 600 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ जूही चावला का नाम है। जूही इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। जूही और उनके पति जय मेहता, शाहरुख खान के साथ IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। इसके अलावा जूही, शाहरुख की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में भी पार्टनर हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन (2000 करोड़), चौथे पर अमिताभ बच्चन (1600 करोड़) और पांचवे नंबर पर करण जौहर (1400 करोड़) का नाम है। ऋतिक अपनी फिल्मों के अलावा HRX कंपनी से भी कमाई करते हैं। अमिताभ भी फिल्मों के अलावा कई इन्वेस्टमेंट करते हैं। करण जौहर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर में से एक हैं।
10
भारतीय तटरक्षक बल का पहला स्वदेशी रूप से विकसित प्रदूषण नियंत्रक पोत ‘समुद्र प्रताप’ का जलावतरण गोवा में किया गया|
भारतीय तटरक्षक बल का पहला स्वदेशी रूप से विकसित प्रदूषण नियंत्रक पोत ‘समुद्र प्रताप’ का गोवा में रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में जलावतरण किया गया। इस जहाज का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के लिए किया है। यह पोत देश के समुद्री तटों पर तेल रिसाव की घटनाओं का पता लगाने और उन्हें रोकने में सहायता करेगा। इसका नाम 'समुद्र प्रताप' रखा गया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इन जहाजों को स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित किया जा रहा है।
राजधानी- पणजी (पंजिम)
राज्यपाल- पी एस श्रीधरन
मुख्यमंत्री- प्रमोद सावंत
Responses