- हाल ही में, पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक किसने जीता है? स्वप्निल कुसाले
- हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने सन्यास लिया है? रोहन बोपन्ना
- हाल ही में, असम राइफल्स के नए महानिदेशक कौन बने हैं? विकास लखेरा
- हाल ही में, सिक्किम के नए राज्यपाल कौन बने हैं? ओम प्रकाश माथुर
- हाल ही में, पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक के 46वें सत्र की मेजबानी किस देश ने की है? भारत
- हाल ही में, अंब्रेला स्कीम “मिशन शक्ति” की उप-योजना के घटक के रूप में किसे शामिल किया गया है? संबल
- हाल ही में, ‘सुविधा सॉफ्टवेयर संस्करण 1.0’ का शुभारंभ किसने किया है? भारतीय तटरक्षक बल
- हाल ही में, ई-सेहत टेली-परामर्श की पायलट परियोजना किसने शुरू की है? पूर्व सैनिक कल्याण विभाग
- हाल ही में, NCRTC ने नमो भारत यात्रियों के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है? एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- हाल ही में, जीएसटी में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला उत्तर भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया है? उत्तराखंड
2 August Current Affairs Rojgar With Ankit 2024
1
सिक्किम के नए राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर बने हैं|
ओम प्रकाश माथुर ने सिक्किम के राज्यपाल (Governor of Sikkim) के रूप में शपथ ग्रहण की। सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विश्वनाथ सोमदार (Chief Justice Vishwanath Somdar) ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
2
पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक के 46वें सत्र की मेजबानी भारत ने की है|
भारत ने पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक के 46वें सत्र (46th session of the World Heritage Committee) की मेजबानी की। नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam, New Delhi) में आयोजित यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम 1977 में आरंभ हुए विश्व धरोहर सम्मेलन के साथ भारत की दीर्घकालिक सहभागिता की दिशा में एक उपलब्धि साबित हुआ है। विश्व धरोहर सम्मेलन के 46वें सत्र में 24 नए विश्व धरोहर स्थलों को सूचीबद्ध किया गया, जिनमें 19 सांस्कृतिक(cultural), 4 प्राकृतिक(Natural),और 1 मिश्रित (miscellaneous) संपत्ति शामिल हैं। असम का मोईदाम्स (Moidams of Assam) भारत का 43वां विश्व धरोहर स्थल बन गया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि यह असम का पहला ऐसा सांस्कृतिक स्थल है जिसे यह मान्यता मिली है। चराईदेव जिले में स्थित, मोईदाम्स अहोम राजवंश के दफनाने वाले पवित्र टीले हैं, जो छह शताब्दियों के सांस्कृतिक और स्थापत्य विकास को दर्शाते हैं।
3
कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा|
भारत 66 साल के अंतराल के बाद कृषि अर्थशास्त्रियों के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। भारत, 2 से 7 अगस्त 2024 तक पूसा इंस्टीट्यूट नई दिल्ली (Pusa Institute New Delhi) में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (32nd International Conference of Agricultural Economists) की मेजबानी करेगा। 66 वर्षों के अंतराल के बाद, भारत फिर से इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसकी मेजबानी उसने पहली बार 1958 में की थी। कृषि अर्थशास्त्र पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हर तीन साल में आयोजित किया जाता है।
4
आर्मी मेडिकल सर्विस की पहली महिला DG साधना सक्सेना बनी हैं|
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना (Lieutenant General Sadhna Saxena) को आर्मी मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल (Director General of Army Medical Services) बनाया गया है। DG पद पर नियुक्त होने वाली भी वे पहली महिला अधिकारी थीं। साधना वायुसेना की दूसरी महिला मेडिकल ऑफिसर हैं, जो एयर मार्शल रैंक (rank of Air Marshal) तक पहुंची हैं।
5
अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी भारत करेगा|
6
अंब्रेला स्कीम “मिशन शक्ति” की उप-योजना के घटक के रूप में संबल को शामिल किया गया है|
वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) और वीमेन हेल्पलाइन (Women Helpline) को 15वें वित्त आयोग की अवधि के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण (women's safety and empowerment) के लिए लागू की गई अंब्रेला स्कीम “मिशन शक्ति”( Umbrella Scheme “Mission Shakti”) की उप-योजना “संबल” (“Sambaal”) के घटकों के रूप में शामिल किया गया। अभी तक, सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 816 वन स्टॉप सेंटर को मंजूरी दी गई है जिनमें से 785 ओएससी कार्यशील हैं। वर्तमान में, डब्ल्यूएचएल (WHL) 35 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों (पश्चिम बंगाल को छोड़कर) except West Bengal) में कार्यशील हैं।
7
सुविधा सॉफ्टवेयर संस्करण 1.0’ का शुभारंभ भारतीय तटरक्षक बल ने किया है|
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) (Indian Coast Guard) ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने पहले ‘वार्षिक परिचालन समुद्री प्रशिक्षण सम्मेलन’ (First ‘Annual Operational Maritime Training Conference)’के दौरान ‘सुविधा सॉफ्टवेयर संस्करण 1.0’ (‘Feature Software Version 1.0’) का शुभारंभ किया। उद्देश्य- प्रशिक्षण प्रोटोकॉल को बेहतर बनाने तथा भारतीय तटरक्षक बल के सभी कार्य मंचों पर एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए विकसित किया गया है।
8
ई-सेहत टेली-परामर्श की पायलट परियोजना पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने शुरू की है|
Mrs. Swati Sachin Malik: पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ( Ex-Servicemen Welfare Department) ने देश भर के 12 ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में इलेक्ट्रॉनिक सेवा ई-स्वास्थ्य सहायता (Electronic Service E-Health Support) और टेली-परामर्श (ई-सेहत) सेवा (Lee-consultation (e-health) service) की पायलट परियोजना शुरू की। नवंबर, 2024 में इसके अखिल भारतीय रोलआउट से पहले इससे ईसीएचएस (ECHS) लाभार्थियों को ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में जाए बिना चिकित्सा उपचार के लिए टेली-परामर्श की सुविधा मिलेगी।
9
NCRTC ने नमो भारत यात्रियों के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है|
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) National Capital Region Transport Corporation ने नमो भारत (Namo Bharat) के यात्रियों को बेहतर डिजिटल टिकटिंग अनुभव प्रदान करने के लिए (To provide a better digital ticketing experience) एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है। इससे यात्री एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)National Common Mobility Card से नमो भारत ट्रेनों मे यात्रा कर सकेंगे। साथ ही यात्री इस एनसीएमसी से देशभर में अन्य परिवहन प्रणालियों से भी यात्रा कर सकेंगे। जो निर्बाध और कुशल डिजिटल भुगतान के लिए एनसीएमसी स्वीकार करते हैं
10
जीएसटी में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला उत्तर भारत का पहला राज्य उत्तराखंड बन गया है|
उत्तराखंड अब जीएसटी में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (Biometric Aadhaar Authentication in GST) लागू करने वाला देश का चौथा (fourth in the country), जबकि उत्तर भारत का पहला राज्य (first state of north india) बन गया है। इससे पूर्व गुजरात, पुद्दुचेरी व आंध्र प्रदेश में यह व्यवस्था है। राज्य में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण को क्रियान्वित किये जाने के लिए राज्य कर विभाग के प्रत्येक कार्यालय भवन में जीएसटी सुविधा केंद्र (GST Facilitation Center) स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से दस्तावेजों का सत्यापन व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाएगा
राजधानी- देहरादून
राज्यपाल- गुरमीत सिंह
मुख्यमंत्री- पुष्कर सिंह धामी
Author
Responses