सफाईकार्मी भर्ती आवेदन में 27 मार्च से होगी संसोधन प्रक्रिया शुरु
कुल पद -24797
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती योग्यता 2024-
सफाई कर्मी आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चहिये| अभ्यार्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र या राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र या रज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र होना जरुरी हें
आयु-
आयु सीमा 18 से 40 तक रखी गयी हें इसके आलावा अलग अलग वर्गों में आरक्षण की छूट दी जाएगी इसमे आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की गयी हें |
सफाई कर्मी चयन प्रक्रिया 2024-
अभ्यार्थी का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा | विज्ञापित पदों हेतु पात्र अभ्यार्थी का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और फिर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा | चयन समिति द्वारा यदि समझा जाएगा तो उसका चयन होगा | उम्मीदवार से मोके पर सफाई या सड़क या नाली की सफाई आदि करवाकर किया जा सकता हें |
Responses