सफाईकार्मी भर्ती आवेदन में 27 मार्च से होगी संसोधन प्रक्रिया शुरु

सफाईकार्मी भर्ती आवेदन में 27 मार्च से होगी संसोधन प्रक्रिया शुरु

सफाईकार्मी भर्ती आवेदन में 27 मार्च से होगी संसोधन प्रक्रिया शुरु 1
सफाईकार्मी भर्ती आवेदन में 27 मार्च से होगी संसोधन प्रक्रिया शुरु 4

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती योग्यता 2024-

सफाई कर्मी आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चहिये| अभ्यार्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र या राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र या रज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र होना जरुरी हें

आयु-

आयु सीमा 18 से 40 तक रखी गयी हें इसके आलावा अलग अलग वर्गों में आरक्षण की छूट दी जाएगी इसमे आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की गयी हें |

सफाई कर्मी चयन प्रक्रिया 2024-

अभ्यार्थी का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा | विज्ञापित पदों हेतु पात्र अभ्यार्थी का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और फिर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा | चयन समिति द्वारा यदि समझा जाएगा तो उसका चयन होगा | उम्मीदवार से मोके पर सफाई या सड़क या नाली की सफाई आदि करवाकर किया जा सकता हें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern