Upsssc Stenographer Cbt Result

UPSSSC Stenographer CBT Result Out

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्टेनोग्राफर पदों के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है | 15 अक्टूबर, 2025 को जारी हुए नतीजों के बाद, उन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से इस परीक्षा के लिए खुद को तैयार किया था। यह उन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जो सरकारी नौकरी के अपने सपने को पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं।  शॉर्टलिस्ट होने का मतलब है कि अब आप अपने लक्ष्य से सिर्फ एक कदम दूर हैं। लेकिन यह अंतिम पड़ाव नहीं है, बल्कि एक मुख्य पड़ाव की शुरुआत है: Skill Test |

UPSSSC स्टेनोग्राफर में शॉर्टलिस्ट होना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन यह मंजिल नहीं है। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को अब और अधिक मेहनत और लगन से Skill Test की  तैयारी करनी होगी। UPSSSC  ने 15 अक्टूबर, 2025 को रिजल्ट जारी कर दिया है , रिजल्ट  के साथ – साथ Cut – Off Marks भी  बता दिए गए है | जो भी उम्मीदवार Cut – Off Marks के बराबर या उससे ज्यादा  Marks लायें है वो सब अगले पड़ाव के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुके है | Category – Wise Cut- Off Marks कितने है इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

अगले पड़ाव की तैयारी :

जो भी उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए है उनके लिए Next Step है Short Hand और Typing की तैयारी करना | ये दोनों Skill Test Computer पर ही कराये जाते है | अगर आपने इनकी तैयारी शुरू नहीं करी है तो जल्दी शुरू कर दें | Short Hand  सामान्य लिखावट की तुलना में बहुत तेज़ी से लिखने में मदद करती है, जो भाषणों या बैठकों जैसी तेज़ बातचीत को लिखने के लिए उपयोगी है। इसे अच्छे से सिखने में काफी समय लगता है इसलिए इसकी तैयारी जल्द ही शुरू कर दें और रोजाना Practise करें |

रोजाना Practise करने से ही इसमें हाथ साफ होता है | दिन में सुबह और शाम दोनों समय इसकी Practise करें क्युकि यह आपका मुख्य पड़ाव है अगर आप इसमें सफल हो जातें है तो सरकारी नौकरी आपकी होगी इसलिए इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें |

  • Short Hand Speed : 80 Words Per Minute
  • Typing Speed (Hindi) : 25 Words Per Minute

अगर आप इस पड़ाव को पास करना चाहते है तो Hindi Typing  भी Qualify करनी  होगी  | Typing को सिखने के लिए कम से कम 6 महीनों का समय लगता है इसलिए Typing की Practise भी रोजाना करनी चाहिए | इनकी जिनती Practise करोगे उतना ही हाथ साफ होता है | अपनी Typing Speed Test करने के लिए रोज एक Typing Test भी जरुर दें | Typing Test में सफल होने के लिए जरूरी है कि आपकी Typing Speed 35 wpm होनी चाहिए तभी आपको Confidence आएगा और आप Typing Test को पास कर पाएंगे |

Documents तैयार रखें :

जो भी उम्मीदवार Skill Test में सफलता प्राप्त कर लेंगे उन्हें अगले पड़ाव Document Verification (DV) के लिए बुलाया जायेगा इसलिए आप को यह सलाह दी जाती है अपने आवश्क डाक्यूमेंट्स भी तैयार कर लें | Skill Test और DV के बीच में ज्यादा समय नहीं मिलता है इसलिए पहले से ही तैयार रहे | दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार है :

    • हाई स्कूल (10वीं) प्रमाण पत्र
    • इंटरमीडिएट (12वीं) प्रमाण पत्र
    • स्नातक प्रमाण पात्र
    • आधार कार्ड/पैन कार्ड
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
    • जाति प्रमाण पत्र

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version