UPSSSC Stenographer 2025: Notification Out for 661 Post , Click here to Get All Details

UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) के द्वारा Stenographer 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई  है। यह एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन Uttar Pradesh विभिन्न मंत्रालय एवं विभागों में Stenographer के पद पर किया जाता है वैसे उम्मीदवार जो स्टेनोग्राफर से जुड़ी Skills को रखते हैं और स्टेनोग्राफी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए UPSSSC Stenographer एक अच्छा मौका हो सकता है। जिसके जरिए उम्मीदवार का चयन UP Stenographer पद पर किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको UPSSSC Stenographer से जुड़े तमाम जरूरी जानकारी जैसे की Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Salary के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Upsssc Stenographer 2024: Typing Speed, Syllabus, Eligibility

  UPSSSC Stenographer 2025 : Job Profile

  जिन भी उम्मीदवारों का चयन Stenographer पद पर होगा उनके लिए यह बात जानना बहुत जरूरी होगा कि उन्हें किन प्रकार के कार्य करने होंगे और उनकी Job Profile क्या होगी। अगर आप इस Exam को पास करने के पहले  ही इसके Job Profile को जान लेंगे तो आप चयन होने के बाद अपने कर्तव्यों को और भी अच्छे ढंग से पूरे कर पाएंगे। Stenographer को निम्नलिखित जिम्मेदारियां और काम पूरे करने होते हैं:-

  • एक अच्छे Stenographer को उच्च अधिकारी के लिए एक अच्छी Dictation लिखनी आनी चाहिए।
  • इसके अलावा Stenographer बहुत सारे महत्वपूर्ण बैठकों, प्रेस कॉन्फ्रेंस और चर्चा में भी हिस्सा लेते हैं जिनमें उन्हें बैठक के दौरान कही गई महत्वपूर्ण बातों को नोट करना होता है।

   UPSSSC Stenographer 2025 : Career growth and Promotion

जिन भी उम्मीदवारों का चयन UPSSSC Stenographer पद पर होगा उन्हें प्रतिमाह अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। उन्हें अपने कैरियर में आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे विकल्प दिए जाएंगे जिन्हें वह अपनी योग्यता और क्षमता के जरिए पा सकेंगे। Stenographer पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को कुछ महीने के लिए Training Period में रखा जाता है Training समाप्त होने के बाद ही उम्मीदवारों की पोस्टिंग यूपी सरकार के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कर दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें प्रमोशन आदि भी दिए जाते हैं। Departmental Exam के जरिए उम्मीदवार अपना प्रमोशन भी कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार का प्रमोशन उसके कार्य क्षमता और अच्छे प्रदर्शन आदि पर भी दिए जा सकते हैं।

UPSSSC Stenographer : Job Location

बात करें UPSSSC Stenographer की Job Location की तो यह मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत होती है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों में Stenographer की पोस्टिंग की जाती है। Stenographer  एक बहुत ही अच्छी पोस्ट होती है।  

UPSSSC Stenographer : Job Timing

UPSSSC Stenographer का कार्य करने के घंटे निर्धारित होते हैं। वे मुख्य तौर पर एक दिन में 7 से 8 घंटे काम करते हैं। इसके अलावा उन्हें त्योहार आदि में छुट्टी आदि भी दी जाती है। 

UPSSSC Stenographer : Upper Grade & Lower Grade

UPSSSC Stenographer में Upper Grade और Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

  • Upper Grade – Senior Principal Private Secretary 
  • Lower Grade – Stenographer Grade D

 Preparation Tips

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

  1. Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  2. Analyse Yourself – Syllabus को अच्छे ढंग से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें कि आप इस पूरे Exams की Journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है, किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  3. Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  4. RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Channel या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए  classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 
  5. Focus – अगर आप Daily 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर रहे हैं पर इस पूरे Time period के दौरान अपने आप को फोकस नहीं रख पाते हैं तो यह आपको कोई भी रिजल्ट नहीं देगा। इसलिए Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। 

 Recommend Books and Study Materials

  Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और   Study Material के लिए Rwa को Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की Competitive Exam में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English ,  English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही  किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के Books Store को visit कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे Provide किया गया है। https://Books.rojgarwithankit.com 

 Time Management Strategy

किसी भी परीक्षा को मेहनत से ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे  जिसको    Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे । 

  • Maths – 2 hrs
  • Reasoning – 1hrs
  • General English – 1 hrs
  • General Awareness – 1 hrs
  • Current Affairs – 1 hrs

इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है  इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें। 

 Online Resources and Mock Test

अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA         के YouTube Channel को भी Follow कर सकते हैं जहाँ बिल्कुल Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test daily basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप RWA की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जिस      पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। 

 Previous Year Question Paper

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

 Effective Revision Tips

Revision makes a perfect एक कहावत नहीं बल्कि किसी भी Competitive Exam में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपनी पूरी ज्ञान को apply कर पाए। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले पीछे के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके previous concept daily basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे। 

 

Contact Details – Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission 

Third Floor , Picup Bhawan, Vibhuti Khand ,Gomtinagar, Lucknow, Uttar Pradesh – 226010

Helpline Number – 0522-2720 814 (For Contact Support)

Online Support and Grievance Redressal –

https://upsssc.gov.in/OuterPages/FeedBack.aspx 

UPSSSC Stenographer 2025 : Important Dates 

UPSSSC Stenographer की जॉब सुप्रसिद्ध नौकरियों में से एक है जिसकी तैयारी लाखों युवा करते हैं और इसके जरिए अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। उत्तर प्रदेश चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर पद के लिए 661 वैकेंसी जारी की गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 से होगी। अगर आप भी इस एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप इसके Syllabus और Selection Process आदि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पहले से ही इकट्ठा कर ले। 

Online Application Starting Date  26 September 2024
Online Application Last Date  25 January 2025

UPSSSC Stenographer की Job सुप्रसिद्ध नौकरियों में से एक है जिसकी तैयारी लाखों युवा करते हैं और इसके जरिए अपने कैरियर में आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। Uttar Pradesh Staff Selection Commission द्वारा Stenographer के लिए जल्द ही Notification जारी किया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवार Uttar Pradesh Staff Selection Commission (UPSSSC) के Official Website पर समय-समय पर विजिट करते रहे । अगर आप भी इस Exam में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप इसके Syllabus और Selection Process आदि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पहले से ही इकट्ठा कर ले।

    UPSSSC Stenographer Vacancy 2025 Notification

Name Of Organization Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Jobs Name Stenographer
Total Vacancies 661
Starting Date

Ending Date

26th December 2024

25th January 2025

Official Website http://upsssc.gov.in/

 

                                               Application Fee

General / OBC / EWS 25/-
SC / ST 25/-
PH 25/-

UPSSSC Stenographer 2025 : Age Limit

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Stenographer पद के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित आयु सीमा का पता होना चाहिए। आयोग द्वारा निर्धारित अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा इस प्रकार से है :

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है।
  • जबकि उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
  • इसके अलावा कई श्रेणियां में बोर्ड द्वारा आयु में छूट भी दी जाती है। जैसे की OBC Category में 3 वर्ष की छूट दी जाती है
  • SC/ ST Category में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
                                                          Eligibility

UPSSSC Stenographer 2025 10+2 pass
UPSSSC UPSSSC PET 2023-24 Score Card
Qualification 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
Hindi Typing 25 WPM and Steno 80 WPM NIELIT CCC Exam Passed OR Equivalent Degree More Details Read the Notification
  • UPSSSC Stenographer 2025 : Selection Process बात करें UPSSSC Stenographer चयन प्रक्रिया की तो उम्मीदवार के लिए यह बात जानना जरूरी है कि इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे जो की UP PET 2023 की Preliminary Exam में सफल हुए है। Preliminary Exam में सफल हुए उम्मीदवार Mains Exam के लिए योग्य होंगे। Mains Exam के बाद उम्मीदवारों की Shorthand Test और Typing Test ली जाएगी। 
    • Mains Exam 
    • Typing and Shorthand Test

    Selection Process  तीन चरणों में पूरी होती है। पहले चरण में उम्मीदवार को Written Test देनी होगी इसके बाद उन्हें Typing Test के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा और अंतिम में Shorthand Test लिया जाएगा। Written Test एमसीक्यू (MCQ) बेस्ड होगी जिसमें 100 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। इन 100 प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। Written Test में Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। Written Test कुल 100 नंबरों की ली जाएगी।

UPSSSC Stenographer Salary:

  • Selected candidates को Pay Scale, Rs. 5200 – Rs. 20200 मिलेगा with Grade Pay Rs. 2800 + allowances.
  • कुछ departments में salary structure Rs. 29200 – Rs. 92300 तक भी हो सकता है।
  • साथ में Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Medical benefits आदि भी मिलते हैं probation period के बाद।
  • अगर कोई candidate eligibility criteria पूरा नहीं करता है या form में गलत details भरता है, तो उसका appointment cancel कर दिया जाएगा।

How to Apply For the UPSSSC Stenographer 2025

  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभाग की Official Website खोलें
  • विभाग के Official Dashboard में recruitment ऑप्शन बटन पर क्लिक करना होगा
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की सूची दी जाएगी, उस पर क्लिक करें|
  • ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म को पूरा भरें, फोटो अपलोड करें, हस्ताक्षर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Verify Button पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान काट लें और उसका प्रिंट आउट लें।

UPSSSC Stenographer 2025 Exam Pattern

  • बात करें UPSSSC Stenographer Exam Pattern की तो इसमें Reasoning, General Hindi, Computer Knowledge, General Awareness आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • General Hindi और लेखन क्षमता से कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए अधिकतम अंक 30 निर्धारित किए गए हैं। General Awareness कुल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • Reasoning से कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए अधिकतम अंक 15 निर्धारित किए गए हैं। Computer से कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 15 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • Uttar Pradesh State से Related General Knowledge से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल प्रश्न 20 होंगे जिसके लिए अधिकतम अंक 20 निर्धारित किए गए हैं
            UPSSSC Stenographer Exam Pattern 2025

Subject Number of Questions Total Marks
Hindi Knowledge and Writing Ability 40 40
General Intelligence 20 20
General Knowledge 20 20
Total 80 80

UPSSSC Stenographer Syllabus 2025

UPSSSC Stenographer Syllabus आयोग की Official Website पर उपलब्ध होगा। पिछले वर्ष की अधिसूचना के अनुसार, Syllabus में UPSSSC Stenographer परीक्षा से संबंधित प्राथमिक विषय और उप-विषय शामिल हैं। उम्मीदवार UPSSSC Stenographer 2025 की समीक्षा करके आवश्यक विषयों के बारे में जान सकते हैं। प्रतियोगिता में जीत के लिए रणनीति विकसित करने से पहले विषयों की जाँच करें।

                      UPSSSC Stenographer Topic Wise Syllabus

General Hindi
  • Hindi grammar
  • Comprehension ability
Reasoning Similarities and differences Problem solving Analogy Relationship Judgment Visual memory Space visualization Decision making Verbal and figure classification Odd one out Non verbal reasoning Alphabetical and number series Analysis
General knowledge About India and its neighboring countries History of India and world India's cultural heritage General science Indian Polity and governance Economy Indian National movement Science and technology International issues Sports and games Science inventions and discoveries Important days Awards and honors General knowledge of Uttar Pradesh Books and authors name
Basics of Computer Internet History of WWW Hardware and software Input and output Internet protocol/ IP address Create email id and how to use it MS word MS Excel Operating system Social networking Machine learning Cyber security
General knowledge of Uttar pradesh Knowledge regarding Uttar Pradesh Geography History Environment Agriculture Soil Economy Local languages Folk dance Industry Current events of Uttar Pradesh

UPSSSC Stenographer 2025 : Shorthand test

जिन भी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में होगा उसके बाद उन्हें अपना Shorthand का Test देना होगा जिनमें उन्हें Hindi Shorthand और Hindi Typing दोनों का Test देना होगा। Hindi Shorthand और Hindi Typing दोनों के लिए अलग-अलग Speed निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं Hindi Shorthand Test में उम्मीदवार की Speed कम से कम 80 words per minute होनी चाहिए। Hindi Typing Test में उम्मीदवार की Speed कम से कम 25 word per minute होने चाहिए।

UPSSSC Stenographer 2025: Educational Qualification

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Stenographer पद के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इससे जुड़ी Educational Qualifications जानना बहुत जरूरी हो जाता है।

  • जो भी उम्मीदवार Stenographer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित Educational Qualifications होनी चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए ।
  • UPSSSC PET पास होना चाहिए ।
  • Hindi Shorthand मैं Speed कम से कम 80 शब्द पर मिनट होने चाहिए। Hindi Typing Speed कम से कम 25 शब्द पर मिनट होने चाहिए ।
  • DOEACC समिति का CCC Course Certificate होना चाहिए।

UPSSSC Stenographer 2025 : Number of Attempt

Uttar Pradesh Staff Selection Commission (UPSSSC) द्वारा ली जाने वाली Stenographer पद की परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार कि अधिकतम प्रयासों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। उम्मीदवार जब आयोग द्वारा निर्धारित किए गए अधिकतम आयु सीमा और अन्य मापदंडों को पूरा करेंगे। तब अभियर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

UPSSSC Stenographer 2025 : Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘UPSSSC Stenographer 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

 

UPSSSC Stenographer 2025 : Admit Card 

 

UPSSSC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां UPSSSC Stenographer  2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

UPSSSC Stenographer Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar with Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको Top Most Teachers के द्वारा UPSSSC Stenographer Exam की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Student अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar with Ankit Application पर UPSSSC Stenographer Exam के लिए स्पेशल बैच से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दी जाएँगी, जहाँ आपको हर एक Topic को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class के PDF भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern