1.माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा।
2.एन. आई. ई.एल . आई. टी.(NIELIT) (पहले डोयेक संस्था) द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर में सी0सी0सी0 (CCC) प्रमाण-पत्र।
3. UP PET 2022 उत्तीर्ण
कुल विज्ञापित पदों की संख्या व उनके सापेक्ष लम्बवत आरक्षण का विवरण:-
सारिणी-1
क्र
सं
सं
.
विभाग का
नाम
पद्नाम
वेतन बैन्ड/
/ग्रेड-पे
अधियाचित कुल रिक्त पदों का आरक्षणवार विवरण
अभ्युक्ति
स्थायी/
अस्थायी
अनारध्षित
अनुसूचित
जाति
अनुसूचित
जनजाति
अन्य
पिछड़ा
वर्ग
आधिक रूप
से कमजोर
वगों के लिए
(E.W.S.)
कुल
पद
1
पंचायतीराज
विभाग,
उ0प्र0
ग्राम
पंचायत
अधिकारी
पुनरीक्षित
मैट्रिक्स
लेवल-3
(स्ख0-
69100 )
849
356
07
139
117
1468
स्थायी
कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष क्षैतिज आरक्षण का विवरण
सारिणी-2
क्षैतिज आरक्षण का विवरण
क्र.
सं.
विभाग
का नाम
पद्नाम
एव0 संग्राम
सेनानी के
आश्रित
दिव्यांगजन हेतु अनुमन्य दिव्यांगता की श्रेणी/ उपश्रेणी
सैन्व
वियोजित
/भूतपूर्व
सैनिक
महिला
उत्कूह
खिलाड़ियों
हेतु
(क)
दृष्टितनता
एवं कम
दृष्टिहीनता
(ख)
यधिर
और
श्रवण
शक्ति में
त्वास
(घ)
स्वपरायणता,
बौडिक
निःशक्ताi,
विशिष्ट
अधिगम
नि:शहता और
मानसिक
अस्वस्थताः
(5) खण्ड (क)
से (प) के अपीन
आाने वाले
ब्वतियों में से बहु
नि:शक्तता:,
जिसके अन्तर्गत
प्रत्येक
नि:शत्ताः के
लिए अभिश्यानित
पदों में बपिर-
अंधता सम्मिलित
है।
1
पंचायती
राज
विभाग,
उ0प्र०
ग्राम पंचायत
अधिकारी
02
28 (LV)
02
(HH)
,
00
00
47
270
02
Apply Online Form
Click Here
Download Admit Card
Click Here
Download Notification
Click Here
Official Website
Click Here
परीक्षा योजना और पाठृक:-
लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम तथा परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में यथासमय पृथक से सूचित किया जायेगा।
ग्राम पंचायत अधिकारी की तैयारी कैसे करें ?
इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार विद अंकित Rojgar With Ankit (RWA) लेकर आया है एक विशेष उपहार जो उनकी तैयारी करने में विशेष मददगार साबित होगा।
किसी भी परीक्षा की तैयारी स्वयं की जा सकती है लेकिन इस कंपटीशन की दुनिया में अगर हम अपने आप को किसी और से आगे पाना चाहते हैं तो हमें हेल्पिंग हैंड या मददगार हाथ की हमेशा जरूरत होती है। Rojgar With Ankit (RWA) अब आपके लिए लेकर आया है पंचायत बैच जो ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा में सफलता दिलाने में विशेष कारगर होगा। Rojgar With Ankit (RWA) के पंचायत बैच में परीक्षा से पूर्व आपके संपूर्ण सिलेबस कराया जाएगा साथ ही आपके जितने भी डाउट है उनका हल करने के लिए Rojgar With Ankit (RWA) की विशेष टीम Rojgar With Ankit (RWA) APP के माध्यम से आपके लिए उपलब्ध रहेगी |
Responses