UPSSSC AGTA 2025 : Important Dates
जारी की गई Notification के अनुसार AGTA Mains Exam 13 July 2025 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।
UPSSSC AGTA 2025 : Eligibility
UP AGTA की परीक्षा Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) के द्वारा करवाई जाती है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड के द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित मापदंड जैसे कि Educational Qualification, Age limit जैसे conditions को पूरा करना होगा। जिसे बहुत ही विस्तृत तरीके से बताया गया है -
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है, तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor degree in Agriculture/Horticulture/Forestry OR B.Tech in Agriculture Engineering में होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार को UP PET EXAM पास होना अनिवार्य।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार UPSSSC AGTA 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है, तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं- (21 वर्ष की आयु पहली जुलाई से मान्य होगी)
हालाँकि यह कि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य समान श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा, जो सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित की जाएगी, उतने अतिरिक्त वर्ष बढ़ाए जाएंगे, जितने वर्ष निर्धारित किए जाएंगे।
- Minimum Age - 21 Years
- Maximum Age - 40 Years
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट का प्रावधान दिया गया है, जो कि इस प्रकार से हैं-
- SC/ ST of UP - 5 Years relaxation in upper age limit
- OBC of UP - 3 Years relaxation in upper age limit
- Pwd of UP - 5 Years relaxation in upper age limit
UPSSSC AGTA 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार UPSSSC AGTA 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
- General/OBC - Rs.25/-
- SC/ST- Rs.25/-
- PwD - Rs.25/-
- Female Rs.25/-
UPSSSC AGTA 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए, ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पायें और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें। इस Blog में हम आपको UPSSSC AGTA 2025 की Selection Process के बारे में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पायें। UPSSSC AGTA के लिए उम्मीदवारों का चयन Written Exam के जरिए किया जाएगा। Written Exam के बाद Documents Verification और Medical Test भी किया जाएगा।
- Written Exam
- Documents Verification
- Medical Test
UPSSSC AGTA 2025 : Salary
बात करें UPSSSC AGTA की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Grade Pay 2400 (5200 रुपए से लेकर 20200) रुपए प्रति माह होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
In-hand salary - 25000/- रुपए से लेकर 81100/- रुपए के बीच प्रति माह होती।
How to apply for the UPSSSC AGTA Examination?
1. Official Website Visit करो
2. Notification डाउनलोड करो
- फिर Recruitment या Advertisement section में जाकर AGTA की notification खोलो और पूरी जानकारी पढ़ो (eligibility, important dates, fee, documents, etc.) ।
3. One Time Registration (OTR) हो अगर ज़रूरी हो
- अगर पहले कभी नहीं किया हो, UPSSSC पर OTR करना पड़ेगा ताकि application करने की सुविधा हो।
4. Online Application Form भरो
-
-
‘Apply Online’ link पर click करो।
-
Personal details, education details, category, address etc. भरना होगा।
-
Photos & Signature scan करके upload करना होगा|
5. Fee Pay करो
-
Application fee जमा करो online (Net Banking / Debit/Credit Card / UPI) जिसके details notification में होंगे।
-
उदाहरण के लिए, हर category के लिए ₹25 fee थी।
6. Submit and Print Out निकालो
-
-
सब details double check कर के form final submit करो।
-
Submit के बाद application का printout निकाल लेना है, reference के लिए।