UPSSSC AGTA 2025 : Eligibility
UP AGTA की परीक्षा Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) के द्वारा करवाई जाती है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड के द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित मापदंड जैसे कि Educational Qualification, Age limit जैसे conditions को पूरा करना होगा। जिसे बहुत ही विस्तृत तरीके से बताया गया है –
Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है, तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor degree in Agriculture/Horticulture/Forestry OR B.Tech in Agriculture Engineering में होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार को UP PET EXAM पास होना अनिवार्य।
Age Limit – जो भी उम्मीदवार UPSSSC AGTA 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है, तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं- (21 वर्ष की आयु पहली जुलाई से मान्य होगी)
हालाँकि यह कि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य समान श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा, जो सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित की जाएगी, उतने अतिरिक्त वर्ष बढ़ाए जाएंगे, जितने वर्ष निर्धारित किए जाएंगे।
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 40 Years
Age Relaxation – इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट का प्रावधान दिया गया है, जो कि इस प्रकार से हैं-
- SC/ ST of UP – 5 Years relaxation in upper age limit
- OBC of UP – 3 Years relaxation in upper age limit
- Pwd of UP – 5 Years relaxation in upper age limit
UPSSSC AGTA 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार UPSSSC AGTA 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है –
- General/OBC – Rs.25/-
- SC/ST- Rs.25/-
- PwD – Rs.25/-
- Female Rs.25/-
UPSSSC AGTA 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए, ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पायें और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें। इस Blog में हम आपको UPSSSC AGTA 2025 की Selection Process के बारे में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पायें। UPSSSC AGTA के लिए उम्मीदवारों का चयन Written Exam के जरिए किया जाएगा। Written Exam के बाद Documents Verification और Medical Test भी किया जाएगा।
- Written Exam
- Documents Verification
- Medical Test
UPSSSC AGTA 2025 : Salary
बात करें UPSSSC AGTA की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Grade Pay 2400 (5200 रुपए से लेकर 20200) रुपए प्रति माह होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
In-hand salary – 25000/- रुपए से लेकर 81100/- रुपए के बीच प्रति माह होती।
UPSSSC AGTA 2025 : Exam Pattern
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाये और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें। UPSSSC AGTA Exam Pattern में Cover किया गया हैं जो कि इस प्रकार से है-
Step l – Written Exam
बात करें Written Test की तो यह कुल 100 अंकों की MCQ Based होगी। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे हर सही उत्तर दिए जाने पर एक अंक दिए जाएंगे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक Deduct किए जाएंगे । इन 100 प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे-
Part -1
- Crop Science – 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 25 अंकों के होंगे।
- Biotechnology , Plant breeding & Crop physiology – 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 10 अंकों के होंगे।
- Soil and water conservation – 15 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 15 अंकों के होंगे।
- Agriculture Extension – 5 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 5 अंकों के होंगे।
- Agriculture Economics & Scheme – 5 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 5 अंकों के होंगे।
- Dairy & Animal Husbandry – 5 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 5 अंकों के होंगे।
Part – 2
- Knowledge of concept of computer and information technology and contemporary technology development and innovation in this field – 15 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 15 अंकों के होंगे।
Part – 3
- General Information related to state of Uttar Pradesh – 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 20 अंकों के होंगे।
Step ll – Documents Verification
अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट आदि की जांच की जाएगी।
UPSSSC AGTA 2025 : Syllabus
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए Syllabus की Understanding होनी जरूरी है। इस Blog में UPSSSC AGTA परीक्षा में शामिल विषयों की Syllabus को बहुत ही बेहतर तरीके से बताया गया है।
Part 1
- Crop Science
- Classification of crops, major cereals, pulses, oilseeds, millets, fibber cash crops, spices and fodder, fruits, flowers, and vegetable crops are grown in the State and major crop production techniques and agro practices.
- Post-harvest management of produce.
- Fruits and vegetables preservation and processing.
- Principles of crop rotation, cropping pattern, and types of farming like dry farming, integrated farming, natural farming, mono-cropping, multiple cropping, intercropping, and types and importance of organic farming, its socio-economic importance/use.
- Importance of Seed, types of seeds, and their production methods.
- Method of Seed treatment and its importance.
- Basic principles, scope, and importance of crop protection, name of major equipment and chemicals used in pest control, integrated pest management.
- Insect, pest, and diseases of major crops and their management.
- Principles and Systems of produce storage, and factors affecting the quality of produce and storage & its management.
- Biotechnology, Plant breeding & Crop physiology
- Importance and utility of Biotechnology in agriculture.
- Principles, use, and importance of Genetics & Plant Breeding.
- Photosynthesis, Respiration, Evaporation, Plant Anatomy and Metabolism.
- Soil and Water Conservation
- Properties and components of soil, the process of soil formation, types of soil erosion, and its conservation techniques.
- Essential nutrients found in soil, role, and associated deficiency symptoms.
- Classification of fertilizers, their nutrient content, and methods of application.
- Integrated nutrient management, types, importance, and role of organic fertilizers/bio-fertilizers.
- Soil microbiology and its major role in crop production.
- Soil survey, methods of soil sampling, and soil conservation techniques.
- Source, method, and importance of Irrigation.
- Basic concepts & methods of Drainage.
- Watershed Management.
- Types of pollution and environmental protection.
- Agriculture Extension
- Principles of agriculture extension and rural development.
- Extension methodologies, audio-visual aids, classification, and their importance.
- Training: objectives, importance, and its types.
- Different programs and schemes of the Govt. of India and State Govt. run for the welfare of farmers and rural development.
- 5. Agriculture Economics & Schemes
- Role of agriculture in the One trillion economy of the U.P.
- Economic reforms in the Agriculture sector.
- Concept of import and export of agricultural produce.
- Formulation of plans for Agriculture.
- Principles of Agricultural Statistics.
- Principles and importance of agricultural economics.
- MSP of different crops.
- Agricultural Marketing.
- Dairy & Animal Husbandry
- Different Breeds of domestic animals & feed management.
- Objectives and methods of animal breeding. Milk production and its distribution.
- Basic knowledge of Poultry farming, Fish farming, Apiculture, and Seri culture.
- Major diseases of domestic animals, diagnosis and treatment.
Part 2
Knowledge of Concepts of Computer and Information Technology and Contemporary Technological Development and Innovation in this field:
- History, Introduction and Application of Computer, Information Technology, Internet and World Wide Web (WWW).
- General Knowledge related to:
- I. Hardware and Software
- Il. Input and Output
- III. Internet Protocol/IP Address
- IV. IT gadgets and their application
- V. Creation of e-mail ID and use/operation of e-mail VI.Operation of Printer, Tablet, and Mobile
- VII. Important elements of Word Processing (MS-word) and Excel Processing (MS-Excel)
- VIII. Operating System, Social Networking, e-Governance
- Digital Financial Tools and Applications
- Future Skills and Cyber Security
- Technological Development and Innovation in the field of Computer and Information Technology (Artificial Intelligence, Big Data Processing, Deep Learning, Machine Learning, Internet of Things) and India’s achievements in this field, etc.
Part 3
General Information Related to The State of Uttar Pradesh:-
In this Part of the question paper, questions based on History, Culture, Art, Architecture, Festivals, Folk Dance, Literature, Regional Languages, Heritage, Social Customs and Tourism, Geographical Landscape and Environment, Natural Resources, Climate, Soil, Forest, Wildlife, Mines and Minerals, Economy, Agriculture, Industry, Business and Employment, Polity, Administration of Uttar Pradesh and Current Events and Achievements of Uttar Pradesh State in various fields etc. will be asked from the candidates.
UPSSSC AGTA 2025 : RWA Updates
UPSSSC AGTA 2025 Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar with Ankit के YouTube channel से जुड़ सकते हैं, जहाँआपको भारत के Top Teachers के द्वारा UPSSSC AGTA की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि अभियार्थी अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar with Ankit Application पर स्पेशल बैच’ से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दी जाएगीं, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास के Pdf भी दी जाएगी। Special Batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।
Preparation Tips
सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective Preparation Tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे ।
- Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं।
- Analyze Yourself – Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरी Stage में आपको खुद को Analyze करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyze करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी Weakness क्या है, किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
- Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके Short Notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले।
- RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए आप हमारे Online Platform से जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो हमारे YouTube Platform Rojgar with Ankit से जुड़ सकते हैं या फिर आप हमारी Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी।
- Focus – Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। अगर आप अपने इस preparation की journey में Focused रहते हैं तो समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। और अनावश्यक गतिविधियों से भी बचेंगे|
Recommend Books, Study Materials and Online Resources & Mock Test
Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English, English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप हमारी Application Rojgar with Ankit (RWA) को visit कर सकते हैं।
अपनी तैयारी को Analyze करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA की Application Download कर सकते हैं जहाँ Free of Cost कई Exams के लिए Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप हमारे Youtube Channel Rojgar with Ankit को देख कर सकते हैं जिस पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर Exam Oriented Live Classes भी उपलब्ध हैं। जिससे आपको Exam की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।
Previous Year Question Paper
Previous Year Question की Practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना Weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं।
UPSSSC AGTA 2025 : Admit Card
Uttar Pradesh Selection Commission द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit Card आयोग के Official Website पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है |
- सबसे पहले UPSSSC के Official Website पर विजिट करें।
- इसकी बाद Admit Card section पर क्लिक करें
- जहां UPSSSC AGTA Admit Card के Option पर Click करें।
- Admit Card Registration Number या Date of Birth और Name डालकर डाउनलोड किया जा सकता है।
Admit Card से जुड़ी कोई भी Latest Update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे हैं।
UPSSSC AGTA 2025 : Result
CBT परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए UPSSSC की Official Website पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें –
- सबसे पहले UPSSSC के Official Website पर विजिट करें।
- इसकी बाद Result Section पर क्लिक करें
- जहां पर UPSSSC AGTA का रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा।
- उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।
Responses