Upsc Civil Services Ias 2024 Final Result

UPSC Civil Services IAS 2024 Final Result

22 अप्रैल 2025 को UPSC ने Civil Services Examination 2024 का Final Result घोषित कर दिया, और यह दिन हज़ारों Aspirants के लिए Emotions और Expectations से भरा रहा। किसी ने अपने years of hard work और Dedication को सफल होते देखा, तो कुछ को अगले Attempt के लिए खुद को और बेहतर तरीके से तैयार करने की जरूरत महसूस हुई। हालांकि अगर इस बार आपका Selection नहीं हुआ है, तो भी हार मानने की कोई वजह नहीं है। UPSC सिर्फ एक Exam नहीं, बल्कि यह आपके Patience, Discipline, और Continuous Self-Improvement की Journey है जो Candidates इस बार सफल नहीं हो पाए, उनके लिए ये समय है Self-Reflection का—समझिए कि Improvement की जरूरत कहाँ है|  इस Article में हम आपको UPSC से जुड़ी सारी जरूरी Information देंगे जैसे – Age Criteria, Application Fees, Selection Process, How to Check the Result, और आगे की पूरी प्रक्रिया क्या होती है। इसलिए इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें |

Age Limit for the UPSC Civil Services Examination :

Minimum Age21 Years
Maximum Age32 Years

Application Fees for the UPSC Civil Services Examination :

CategoryApplication fees
Gen/OBC₹100/-
SC, ST, Women & Pwd₹0/-
– फीस का भुगतान online माध्यम से होता है – Net Banking, UPI, debit/credit card आदि।

Eligibility Criteria for the UPSC Civil Services Examination :

  • इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation होना अनिवार्य है।
  • Stream कोई भी हो सकती है – Science, Arts, Commerce – सभी Eligible होते हैं।
  • IAS और IPS के लिए भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है।

Exam Pattern for the UPSC Civil Services Examination :

A. Prelims Exam :

इसमें दो पेपर होते हैं –

  • Paper 1: General Studies (GS)
  • Paper 2: CSAT (Qualifying Nature – केवल 33% जरूरी)
  • यह एक Screening Test है, जिसके Marks Final Merit में नहीं जोड़े जाते।

B. Mains Exam :

  • Mains में कुल 9 पेपर होते हैं।
  • इनमें से दो Qualifying होते हैं – एक English Language और एक Indian Language।
  • बाकी 7 पेपर Merit Decide करते हैं  जिसमे एक Essay, चार GS Papers और दो Papers आपके Optional Subject के होते हैं|

Interview (Personality Test) :

  • Interview लगभग 275 Marks का होता हैऔर यह आपकी Personality, Awareness, और Decision-Making Skills को Evaluate करता है।

Selection Process for the UPSC Civil Services Examination :

  • Final merit list केवल Mains + Interview के marks पर आधारित होती है |
  • Prelims केवल Qualifying Nature की होती है।
  • Service Allotment आपकी Rank, Category और Preference के अनुसार होता है।

Number of Attempts :

UPSC Civil Services Examination में विभिन्न Categories के लिए Attempts की limit अलग-अलग होती है। General Category के Candidates के लिए अधिकतम 6 Attempts मान्य हैं। वहीं OBC Candidates को 9 Attempts की अनुमति होती है। SC/ST Candidates के लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं होती, बशर्ते वे Age Limit के अंदर हों।

Highlights of UPSC CSE 2024 Result

इस साल UPSC CSE 2024 के लिए लगभग 10 लाख से अधिक Aspirants ने आवेदन किया। इनमें से लगभग 13,000 Candidates ने Prelims Qualify किया। उसके बाद, 2,500 से अधिक उम्मीदवारों को Interview Round के लिए बुलाया गया। अंततः 900 से अधिक Candidates को Final Selection List में जगह मिली।

Preparation Strategy for the Next Attempt

जो Candidates अगले Attempt की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक Structured Approach जरूरी है| Current Affairs का रोजाना Revision करें – अच्छे Sources जैसे The Hindu, Indian Express और PIB से पढ़ें और रोजाना कम से कम 250 words में Answer Writing Practice करें – इससे Structure और Clarity आएगी। अपने Optional Subject पर गहराई से काम करें – Self-Made Notes तैयार करें और Regular Revisions करें। NCERTs और Standard Reference Books को दोबारा Revise करें। सबसे जरूरी है – Self-Discipline और Consistency। यही दो चीज़ें सफलता की कुंजी हैं।

What to Do After the Result

अगर आप select हो गए हैं :

  • अब आपकी journey training और service allocation की ओर बढ़ेगी। आपको जल्द ही DOPT (Department of Personnel and Training) की ओर से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद आपसे Medical Test, Police Verification और Service Allotment से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने को कहा जाएगा। फिर आप LBSNAA, Mussoorie में होने वाले Foundation Course में हिस्सा लेंगे – जो आपकी Official Journey की शुरुआत होगी।

अगर आप Select नहीं हो पाए हैं :

  • इस समय सबसे जरूरी है एक Honest और Calm Self-Analysis करना – कि गलती कहाँ रह गई? Prelims, Mains या Interview में? इसके बाद अपनी Strategy को Upgrade करें और ध्यान दें: Regular Answer Writing Practice, अपने Optional Subject की Conceptual Clarity करे और Current Affairs की गहराई को समझे| एक Positive Mindset और Structured Study Plan के साथ तैयारी फिर से शुरू करें – सफलता निश्चित ही मिलेगी।

How to Check the Result for the UPSC Civil Services Examination ?

1)सबसे पहले UPSC की Official website www.upsc.gov.in पर जाएं।

2) फिर Home page पर आपको “What’s New” Section मिलेगा।

3) वहां “Final Result – Civil Services Examination 2024” पर क्लिक करें।

4) उसके बाद PDF file खुलेगी जिसमें selected candidates के roll number और नाम होंगे।

5) आप Ctrl + F दबाकर अपना नाम या roll number सर्च कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Bharat Ne Pakistan Par Ki Digital Strike. Kya Hai Shimla Samjhota ? Ma”am Ne Kyu Bola Ho Sake, Toh Mujhe Maaf Kar Dena? Former ISRO chairman Kasturirangan passed away. Bharat Ke 4 Masalo Ko Mila GI tAG.