UPPCL JE : Important Dates
UPPCL द्वारा JE 2025 के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि UPPCL द्वारा JE पदों के लिए notification जल्द ही जारी किया जाएगा।
| Starting Date |
soon |
| Ending Date |
soon |
UPPCL JE Eligibility Criteria [Age Limit]
सारे उम्मीदवार जो की UPPCL JE के लिए Apply करना चाहते है उनकी आयु 18-40 के बीच होनी चाहिए जनवरी 01,2025 तक | जो भी उम्मीदवार इस Eligibility Criteria को पूरा नहीं कर पाएगा वह इग्ज़ैम देने के लिए Eligible नहीं होगा |
AGE RELAXATION:
CATEGORY
|
AGE RELAXATION:
|
| SC ST एण्ड OBC [NCL] ऑफ उत्तर प्रदेश डामिसाइल |
5 वर्ष |
| EX-SERVICEMEN इन ARMED FORCES FOR A MINIMUM OF 5 YEARS |
15 वर्ष |
| PHYSICALLY HANDICAPPED |
15 वर्ष |
| APPRENTICESHIP TRAINING UNDER APPRENTICESHIP ACT, 1961 |
24 महीने |
Application Fees for the UPPCL JE Examination:
| Category |
Application Fees |
| UR/OBC/EWS |
1180/- |
| SC/ST |
826/- |
| PwD |
12/- |
- आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड Internet banking आदि के माध्यम से किया जाता है|
Educational Qualification: For Electrical Engineer [JE] Posts
- इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को किसी भी उत्तर प्रदेश [Pravidhik Shiksha Parishad] से Electrical Engineering मे तीन साल का डिप्लोमा पूरा करना चाहिए या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए |
- जिन उम्मीदवारों ने All India Council For Technical Education [AICTE] के द्वारा आयोजित All India Diploma Examination Electrical Engineering मे पास की है, वे भी UPPCL JE-Electrical पद के लिए योग्य है |
- इस बात का ध्यान दे की अगर उम्मीदवार के पास Distance Learning से डिप्लोमा है तो उनकी आवेदन स्वीकार नहीं की जाएगी |
UPPCL JE के लिए Nationality/ Citizenship:
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए इस इग्ज़ैम मे बैठने के लिए | उम्मीदवार जो भारत का नागरिक नहीं है वह यह परीक्षा नहीं दे सकते है|
Selection Process for the UPPCL JE Examination:
UPPCL JE की भर्ती तीन steps में होती है। सबसे पहले Written Exam होता है जो Computer Based Test (CBT) के रूप में 200 marks का होता है। इसके बाद Document Verification किया जाता है जहाँ candidates के सारे certificates check होते हैं। Last stage में Medical Examination होता है जिसमें candidate की fitness जाँची जाती है। इन तीनों stages को clear करना ज़रूरी है final selection के लिए।
UPPCL Junior Engineer Salary 2024
UPPCL JE Recruitment 2024 में select होने वाले candidates को 7th Pay Commission के हिसाब से salary दी जाती है। Junior Engineer का pay level – 7 होता है और basic salary ₹44,900 per month है। In-hand salary और ज़्यादा attractive बनती है क्योंकि इसमें कई allowances भी जुड़ते हैं।
Perks & Allowances:
Salary के साथ-साथ JE को ये benefits भी मिलते हैं –
- House Rent Allowance (HRA)
- Dearness Allowance (DA)
- Educational Allowance
- Medical Facility
- Group Insurance
- Gratuity
- Pension (NPS के through)
- Special Allowance
How to Apply for UPPCL JE Examination?
अगर आप UPPCL JE Exam के लिए apply करना चाहते हैं तो ये simple steps follow करें –
1. सबसे पहले Official Website visit करें – https://www.upenergy.in|
2. फिर Recruitment section में जाएँ और "UPPCL JE Recruitment 2024" notification देखें।
3. उसके बाद Online Application Form fill करें – personal details, educational details और contact details सही-सही भरें।
4. फिर Documents upload करें जैसे की passport size photo, signature और required documents।
5. फिर Application fee pay करें – Net Banking / Debit Card / Credit Card या SBI Challan के through।
6. अंत मे Final submit करने के बाद application form का print out निकाल कर future reference के लिए रख लें।