Full Information About UPPCL JE Examination 2025; Salary, Syllabus

नमस्कार मेरे सभी प्रिय साथियों को RWA [ROJGAR WITH ANKIT] के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है | यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको हर प्रकार के सरकारी Exam की जानकारी दी जाती है | आज के इस आर्टिकल मे हम UPPCL JE के एग्जाम के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है | 

अब हम जानते है की UPPCL JE परीक्षा क्या होती है : UPPCL JE का मतलब ‘ उत्तर प्रदेश पावर Cooperation Limited Junior Engineer होता है जो की सरकारी पद होता है जिसमे व्यक्ति बिजली विभाग मे Junior Engineer के रूप मे कार्य करते है | 

इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तकनीकी योग्यता की जरूरत होती है , जैसे की इलेक्ट्रिकल , सिवल या मकैनिकल Engineering मे डिप्लोमा होना चाहिए | Junior Engineer का काम बिजली से जुड़े साधन की देखभाल , ठीक करना व सही तरीके से काम करवाने से जुड़ा होता है |   

UPPCL JE : Important Dates 

UPPCL द्वारा JE 2025 के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर‌ ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि UPPCL द्वारा  JE पदों के लिए notification  जल्द ही जारी किया जाएगा।

Starting Date soon
Ending Date soon

UPPCL JE Eligibility Criteria [Age Limit]

सारे उम्मीदवार जो की UPPCL JE के लिए Apply करना चाहते है उनकी आयु 18-40 के बीच होनी चाहिए जनवरी 01,2025 तक | जो भी उम्मीदवार इस Eligibility Criteria को पूरा नहीं कर पाएगा वह इग्ज़ैम देने के लिए Eligible नहीं होगा | 

AGE RELAXATION:

CATEGORY

AGE RELAXATION: 

SC ST एण्ड OBC [NCL] ऑफ उत्तर प्रदेश डामिसाइल  5 वर्ष
EX-SERVICEMEN इन ARMED FORCES FOR A MINIMUM OF 5 YEARS  15 वर्ष
 PHYSICALLY HANDICAPPED  15 वर्ष
APPRENTICESHIP TRAINING UNDER APPRENTICESHIP ACT, 1961 24 महीने

Application Fees for the UPPCL JE Examination:

Category Application Fees
UR/OBC/EWS 1180/-
SC/ST 826/-
PwD 12/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड Internet banking आदि के माध्यम से किया जाता है| 

Educational Qualification: For Electrical Engineer [JE] Posts

  • इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को किसी भी उत्तर प्रदेश [Pravidhik Shiksha Parishad] से  Electrical Engineering  मे तीन साल का डिप्लोमा पूरा करना चाहिए या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए | 
  • जिन उम्मीदवारों ने All India Council For Technical Education [AICTE] के द्वारा आयोजित All India Diploma Examination Electrical Engineering मे पास की है, वे भी UPPCL JE-Electrical पद के लिए योग्य है | 
  • इस बात का ध्यान दे की अगर उम्मीदवार के पास Distance Learning से डिप्लोमा है तो उनकी आवेदन स्वीकार नहीं की जाएगी | 

UPPCL JE के लिए Nationality/ Citizenship:

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए इस इग्ज़ैम मे बैठने के लिए | उम्मीदवार जो भारत का नागरिक नहीं है वह यह परीक्षा नहीं दे सकते है| 

Selection Process for the UPPCL JE Examination:

UPPCL JE की भर्ती तीन steps में होती है। सबसे पहले Written Exam होता है जो Computer Based Test (CBT) के रूप में 200 marks का होता है। इसके बाद Document Verification किया जाता है जहाँ candidates के सारे certificates check होते हैं। Last stage में Medical Examination होता है जिसमें candidate की fitness जाँची जाती है। इन तीनों stages को clear करना ज़रूरी है final selection के लिए।

UPPCL Junior Engineer Salary 2024

UPPCL JE Recruitment 2024 में select होने वाले candidates को 7th Pay Commission के हिसाब से salary दी जाती है। Junior Engineer का pay level – 7 होता है और basic salary ₹44,900 per month है। In-hand salary और ज़्यादा attractive बनती है क्योंकि इसमें कई allowances भी जुड़ते हैं।

Perks & Allowances:

Salary के साथ-साथ JE को ये benefits भी मिलते हैं –

  • House Rent Allowance (HRA)
  • Dearness Allowance (DA)
  • Educational Allowance
  • Medical Facility
  • Group Insurance
  • Gratuity
  • Pension (NPS के through)
  • Special Allowance

How to Apply for UPPCL JE Examination?

अगर आप UPPCL JE Exam के लिए apply करना चाहते हैं तो ये simple steps follow करें –

1. सबसे पहले Official Website visit करें – https://www.upenergy.in|

2. फिर Recruitment section में जाएँ और "UPPCL JE Recruitment 2024" notification देखें।

3. उसके बाद Online Application Form fill करें – personal details, educational details और contact details सही-सही भरें।

4. फिर Documents upload करें जैसे की passport size photo, signature और required documents।

5. फिर Application fee pay करें – Net Banking / Debit Card / Credit Card या SBI Challan के through।

6. अंत मे Final submit करने के बाद application form का print out निकाल कर future reference के लिए रख लें।

UPPCL JE Exam Pattern And Syllabus Are Given Below:

MODE OF EXAMINATION

  ONLINE

 EXAM DURATION   3 घंटे
 NUMBER OF QUESTIONS  200 Questions
 TOTAL MARKS  200 Marks
 TYPES OF QUESTIONS  MULTIPLE CHOICE QUESTIONS[MCQ]
 MARKING SCHEME  1 मार्क्स हर सही उत्तर मे दिए जाएंगे और 0.25 मार्क हर गलत उत्तर पर काटे जाएंगे

Section Wise Marks Division : 

SECTION

 SUBJECT

 QUESTION

 MARKS

SECTION 1   CIVIL OR ELECTRICAL ENGINEERING  150   150
SECTION 2  GENERAL KNOWLWDGE AND AWARENESS  20   20
SECTION 3  GENERAL REASONING   20    20
 SECTION 4  GENERAL HINDI   10   10
TOTAL MARKS  200  200

अधिक प्रश्न ENGINEERING SECTION से आते है |

 

BASIC ELECTRICAL ENGINEERING  ELECTRICAL AND ELECTRONIC ENGINEERING MATERIALS  ELECTRICAL INSTRUMENTS AND MEASUREMENTS
ELECTRICAL MACHINE-1 AND 2   POWER PLANT ENGINEERING  INSTALLATION MAINTENANCE AND REPAIR OF ELECTRICAL  MACHINES
ELECTRONICS-1  INDUSTRIAL ELECTRONICS AND CONTROL   BASIC ELECTRONICS
TRANSMISSION AND DISTRIBUTION OF ELECTRICAL POWERS  SWITCHGEAR AND PROTECTION    CONTROL SYSTEM AND PROCESS APPLICATION
ELECTRICAL DESIGNS DRAWING AND ESTIMATING  UTILIZATION OF ELECTRICAL ENGINEERING  PRINCIPLES OF DIGITAL ELECTRONICS

 

UPPCL JE का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है | रिजल्ट जारी होते ही उनकी अफिशल वेबसाईट uppcl.org पर देख सकते है|

How to Check UPPCL JE Result?

1. सबसे पहले UPPCL की official website www.upenergy.in पर जाएँ।

2. Homepage par Recruitment/Results section open करें।

3. वहाँ आपको “UPPCL JE Result 2024” का link दिखेगा – उस पर click करें।

4. Result PDF file open हो जाएगी जिसमें shortlisted candidates के roll numbers दिए होंगे।

5. आप अपना  roll number search (Ctrl+F का use करके) कर सकते हैं।

6. अगर आपका roll number वहा हुआ तो इसका मतलब आप exam clear कर चुके है|

7. Future reference के लिए Result PDF download करके save कर लें।

UPPCL JE ADMIT CARD:

UPPCL JE 2025 का एडमिट कार्ड उनकी ऑफिसियल  वेबसाईट uppcl.org पर आएगा | उमीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण नीचे बताए गए है |

1] सबसे पहले उम्मीदवार को UPPCL की Official वेबसाईट पर जाना है |

2] उसके बाद होम पेज और कंप्युटर स्क्रीन को  खोलना है|

3] फिर उम्मीदवारों को Notification Tab पर क्लिक करना है होम स्क्रीन से |

4] उसके बाद उम्मीदवारों को डाउनलोड ऐड्मिट कार्ड ऑप्शन को ढूँढना है |

5] उसके बाद उम्मीदवारों को अपने इग्ज़ैम पोर्टल पर लॉगिन करना है अपनी Provisional ID एण्ड Password से |

6] उसके बाद उम्मीदवारों को सारी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी है और उसके बाद सबमिट कर देना है |

7] उसके बाद उम्मीदवार अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है | 

 

RWA एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो आपको हर सरकारी नौकरी के बारे मे बताता वह पढ़ाता है  | यह सिर्फ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि बहुत लोगों का सपना है | यह सभी सरकारी नौकरी पाने वाले व तमाम सरकारी  परीक्षाओ को सफल करने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है | 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Village Development Officer (VDO) 2025 : Exam Date Out The Most Powerful Job in Indian Railways RPF 2025 Alert : Check New Rules ! Ghost Warriors of SSF – The Shadows That Protect Operation Meghdoot : The Battle Above the Clouds