Rrb Group D Admit Card Out

RRB Group D 2025 Admit Card Out 

RRB  (Railway Recruitment Board) द्वारा RRB Group D 2025 Admit Card जारी कर दिए गए है। RRB द्वारा Admit Card 24 November 2025 को जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार RRB द्वारा आयोजित Group D Exam में शामिल होने वाले हैं वो RRB की Official website पर Login  करके अपने Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं | आज का यह Blog उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जो RRB Group D Exam में शामिल होने वाले हैं क्योंकि इस इस Blog में हम आपको Admit Card Download  करने की विधि के साथ – साथ Selection Process से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां देंगे। 

Rrb Groud D Exam Notice

RRB Constable 2025 Admit Card Out : Important Dates 

आपको बता दे की RRB  द्वारा Group D पदों के लिए कुल 32,438 पदों के लिए Vacancy जारी की गई थी , जिसके लिए Online आवेदन 23 January 2025 से 22 February 2025  तक कर सकते थे।  अब RRB के द्वारा इन  पदों के लिए First Phase की CBT  परीक्षा के लिए Admit Card release कर दिए गए  है। जारी अधिसूचना के अनुसार CBT (Computer Based Test) की परीक्षा 27 November 2025 से 16 January 2026 तक भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी।

Online application Starting Date
  • 23 January 2025
Last Date
  • 22 February 2025
Exam Date
  •  27 November 2025 to 16 January 2026

RRB Group D Admit Card 2025 : Steps to Download Admit Card 

अगर किसी उम्मीदवार को Admit Card Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे बताए गए Steps को follow करके बहुत  ही आसान तरीके से अपने Admit Card को डाउनलोड कर पाएंगे। 

  • Step l – सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर विजिट करें।
  • Step llआधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको RRB Group D Exam Admit Card का Option दिख रहा होगा। 
  • Step lll – इस Option पर क्लिक करें। Click करने के बाद आप अपना Registration Number and Password (Date of Birth) डालकर Login करें। 
  • Step lV – Login करने के बाद आपके सामने आपका Admit Card खुलकर सामने आ जाएगा जिसे आप Download भी कर सकते हैं।

Click here to download Admit Card

 

RRB GROUP D 2025  : Exam Pattern 

बात करें रेलवे भर्ती बोर्ड Group D के Selection Process की तो यह तीन चरणों में पूरा किया जायेगा | पहले चरण में CBT (Computer Based Test) कराया जाएगा, इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PMT) and Documents verification होगा। पहले चरण के CBT में Maths , Reasoning, General Science , General Awareness and Current Affairs जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। 

Reasoning कुल 30 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं |
General Awareness and Current Affairs कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं |
Maths कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं।
General Science कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं।

RRB Group D 2025 Admit Card Out : Shift Timing 

RRB Group D की परीक्षा तीन शिफ्ट में पूरी की जाएगी | इसके लिए RRB के द्वारा Timing जारी कर दी गई है उम्मीदवार अपने शिफ्ट के अनुसार है परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। तीनों शिफ्ट की Timing निम्नलिखित प्रकार से है – 

1st Shift 
  • Reporting Time – 07:00 AM 
  • Gate Closing Time – 08:30 AM
  • Exam Start Time – 09:00 AM 
2nd Shift – 
  • Reporting Time – 11:15 PM
  • Gate Closing Time – 12:15 PM
  • Exam Start Time – 12:45 PM

 

3rd Shift – 
  • Reporting Time – 03:00 PM 
  • Gate Closing Time – 04:00 PM 
  • Exam Start Time – 04:30 PM

RRB Group D 2025 Admit Card Out : Important Documents To be Carried on Exam Day 

परीक्षा के दिन उम्मीदवार Admit Card के अलावा अपने साथ निम्नलिखित Documents carry करें – 

  • Valid Government issued Photo Identification Proof जैसे Aadhar card , PAN  card,  Voter ID, Passport or Driving licence .
  • Recent Passport size photo (जैसा Admit Card में mention हो)| 

RRB Group D 2025 Admit Card Out : Instructions for Candidates 

परीक्षा के दिन उम्मीदवार निम्नलिखित नियमों का पालन करें – 

  • Admit Card में दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर Reporting Time के समय पहुंच जाए। 
  • अपने Admit card के अलावा ऊपर बताए गए Documents भी जरूर ले जाए। 

RRB Group D 2025 Admit Card Out : What Next  After the Exam 

RRB के द्वारा Group D की परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाएगी। यह लिखित परीक्षा Selection Process का सबसे प्रथम चरण होगा|  इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार सफलता हासिल करेंगे वह दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे जिसमें उम्मीदवारों का Physical Test जैसे Physical Eligibility Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT) की परीक्षा ली जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Delhi Police Exam Date Out : Check Your Schedule Now ! Operation Heliborne : The High – Risk Mission From the Skies RRB Group D : Is 70 Attempts on the safe side ? CTET Application Form 2025 Begins : Apply Now ! Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling