Odisha Police SI, Assistant Jailor Recruitment 2025: Complete Information
Odisha Police Recruitment Board की ओर से Sub Inspector (SI) और Assistant Jailor पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है। कुल जारी की गई वैकेंसियों की संख्या 933 है। जो भी उम्मीदवार Odisha Police में भर्ती होना चा0हते हैं और इसका एक अहम हिस्सा बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा अवसर हो सकता है जिसके जरिए उम्मीदवार का चयन Sub Inspector, Station Officer और Assistant Jailor के पद पर किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको Odisha Police SI से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Educational Qualification, Age Limit, Selection Process, Exam Pattern आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। संपूर्ण जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
Odisha Police SI & Assistant Jailor Short Notice 2025 :- Post Wise Vacancy
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 933 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जिसमें विभिन्न पद शामिल होंगे। Post Wise Vacancy का विभाजन निम्नलिखित प्रकार से किया गया है उम्मीदवारों को इन पोस्ट के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि वह अपनी पसंद और योग्यता के अनुसार पद के लिए आवेदन कर पाए।
- SI Of Police
- SI Of Police (Armed)
- Station Officer (Fire service)
- Assistant Jailor
Odisha Police SI & Assistant Jailor Short Notice 2025 :- Important Dates
Odisha Police Recruitment Board की ओर से केवल अभी Short Notice ही जारी किया गया है। बोर्ड के द्वारा कुछ ही दिनों में Detailed Notification जारी किया जाएगा। Notification जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन करने की Starting Date, Last Date आदि जैसी जानकारियाँ जान पाएंगे। Notification से जुड़ी कोई भी Latest Update जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे ताकि कोई भी सूचना जल्द से जल्द आप तक पहुँच पायें।
- Starting Date – Notified Soon
- Last Date – Notified Soon
Odisha Police SI & Assistant Jailor Short Notice 2025 :- Eligibility
Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार Odisha Police SI and Other Post के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
Age Limit – जो भी उम्मीदवार Odisha Police SI and Other Post के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह उन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है –
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 25 Years
Odisha Police SI & Assistant Jailor Short Notice 2025 :- Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में भली भांति जानकारी होनी चाहिए। ताकि उम्मीदवार सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें। बात करें Odisha Police SI and Other Post की Selection Process की तो यह चार भागों में विभाजित है। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Test लिया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस चरण में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे चरण यानी की Physical Eligibility Test के लिए योग्य होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का Medical Test और Documents Verification किया जाएगा।
- Written Test
- Physical Eligibility Test
- Medical Test
- Documents Verification
ध्यान रहे की Final Merit List केवल Written Test में हासिल किए गए अंकों के आधार पर ही बनाया जाएगा| Physical Eligibility Test टेस्ट केवल Qualifying होगा।
Odisha Police SI & Assistant Jailor Short Notice 2025 :- Exam Pattern
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार के लिए Exam Pattern की भी अच्छी समझ होना जरूरी है ताकि वह उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दे पायें जिनका Weightage ज्यादा हो। आज के इस Blog में हम आपके Exam Pattern के बारे में बहुत ही विस्तृत तरीके से बताएंगे ताकि आप सही तरीके से तैयारी कर पायें।
1.Written Test
सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Test लिया जाएगा। यह परीक्षा MCQ Based होगी। इसमें कुल तीन पेपर लिए जाएंगे | पहला और दूसरा पेपर सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य होगा जबकि पेपर 3 उन उम्मीदवारों को देना होगा जो की Station Officer पद के लिए आवेदन करेंगे।
- Paper l (Language) – Paper l में प्रश्न General English और Odisha Language से पूछे जाएंगे। यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- Paper ll (General Studies) – पेपर 2 में General Studies जैसे की History, Polity, Geography, Economy, Current Affairs आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
- Paper lll (Technical Paper) – यह पेपर केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो की Station Officer पद के लिए आवेदन करेंगे। यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
2.Physical Eligibility Test
जो भी उम्मीदवार Written Test में सफलता हासिल करेंगे वही उम्मीदवार Physical Eligibility Test के लिए योग्य होंगे। यह परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Physical Standard Test लिया जाएगा जबकि दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Efficiency Test लिया जाएगा।
(a) Physical Standard Test (PST)
Height (Male)
- General/ Other – 168 cm
- SC/ ST – 163 cm
Height (Female)
- General/ Other – 155 cm
- SC/ ST – 150 cm
Chest Measurement (Only for Male)
- General/ Other – 79 cm
- SC/ ST – 76 cm
Minimum 5 cm chest expansion
(b) Physical Efficiency Test
Physical Efficiency Test में उम्मीदवारों से Running and Long Jump जैसी गतिविधियाँ करवाई जाएगी जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
Male
- Running – 1.6 km in 8 minute
- Long Jump – 3.66 m in length in 3 attempts
Female
- Running – 1.6 km in 10 minutes
- Long Jump – 2.77 m in length in 3 attempts
Responses