UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 : Exam Pattern, Syllabus, Pay Scale
UKPSC (Uttarakhand Public Service Selection Commission) द्वारा Lower PCS पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। वैसे युवा जो उत्तराखंड राज्य सरकार के अंतर्गत Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं तो यह Blog उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा Lower PCS के लिए 113 पदों पर Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 4 जनवरी 2025 तक आयोग के Website Official पर आवेदन कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको UKPSC Lower Subordinate Recruitment से जुड़ी तमाम जानकारी जैसे की Essential Qualifications, Post Wise Vacancy, Selection Process, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी साझा करेंगे। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Important Dates
जो भी उम्मीदवार UKPSC Lower PCS पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह समय रहते ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर लें। महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन करने की Starting Date, Last Date जैसी जानकारियाँ निम्नलिखित प्रकार से दी गई है –
- Starting Date – 13 December 2024
- Last Date – 4 January 2025
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Post Wise Vacancy
Uttarakhand Selection Commission द्वारा अनेक पदों जैसे कि Naib Tehsildar, Deputy Jailer, Supply Inspector आदि जैसे अनेक पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह Post Wise Vacancy की जानकारी जरूर रखें ताकि वह उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर पायें | जिनके लिए वह सभी तमाम अनिवार्य योग्यताओं की पूर्ति करते हो, साथ ही वह पद उनकी पसंद की भी हो। Post Wise Vacancy निम्नलिखित प्रकार से हैं-
- Nayab Tahsildar – 36 Post
- Deputy Jailor – 14 Post
- Supply Inspector – 36 Post
- Marketing Inspector – 6 Post
- Labour Enforcement Officer – 5 Post
- Excise Inspector – 5 Post
- Senior Cane Development Inspector – 02 Post
- Cane Development Inspector – 06 Post
- Khandsari Inspector – 03 Post
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Eligibility
जो भी उम्मीदवार ऊपर बताए गए पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई अनिवार्य योग्यताएं निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है –
Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification – For Senior Cane Development Inspector and Cane Development Inspector
- जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Agriculture में Graduate होना चाहिए।
For All Other Post
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
Physical Eligibility
जो भी महिला और पुरुष उम्मीदवार Excise Inspector पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Educational Qualifications के साथ-साथ Physical Abilities की मापदंडों को भी पूरा करना जरूरी है तभी वह इस पोस्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे। Physical Abilities निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है –
Height (Male)
- General/ Other – 167.60 cm
- SC – 160 cm
- Mountaineer area – 162.60 cm
Height (Female)
- General/ Other – 152 cm
- SC – 147 cm
- Mountaineer area – 147 cm
Chest (Only for Male)
- General/Other – 78.8 cm
- SC/Mountaineer area – 76.3 cm
Minimum 5 cm chest expansion
Weight (Only for Female)
सभी महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 45 Kg होना चाहिए।
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Age Limit
जो भी उम्मीदवार UKPSC Lower PCS पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई Age Limit की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Age Limit निम्नलिखित प्रकार से है –
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 42 Years
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Age Relaxation
आयोग के द्वारा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है। निम्नलिखित श्रेणी के उम्मीदवार आयु में छूट का लाभ उठा पाएंगे –
- उत्तराखंड के SC/ST/OBC Candidates – अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी ।
- उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित परिवार जन – अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- उत्तराखंड के PwD Candidate – अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार UKPSC Lower PCS पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान नहीं करने पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। विभिन्न श्रेणियां के लिए आयोग द्वारा अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से है –
- General – Rs.172.30/-
- EWS (Uttarakhand) – Rs.172.30/-
- OBC (Uttarakhand) – Rs.172.30/-
- SC (Uttarakhand) – Rs.82.30/-
- ST (Uttarakhand) – Rs.82.30/-
- PwD (Uttarakhand) – Rs.22.30/-
यह आवेदन शुल्क केवल प्रारंभिक परीक्षा के लिए ही होगी। जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं उन्हें दूसरे चरण में Mains Exam के लिए फिर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में भली भांति जानकारी होनी चाहिए। ताकि उम्मीदवार सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाएँ। बात करें UKPSC Lower Subordinate, Selection Process की तो यह तीन भागों में विभाजित होती है। पहले चरण में उम्मीदवारों का Prelims Exam ली जाती है। जो भी उम्मीदवार प्रथम चरण में सफल हो जाते हैं वह फिर दूसरे चरण की Mains Exam के लिए योग्य होते हैं। Mains Exam के बाद उम्मीदवारों का Interview लिया जाता है। ध्यान रहे की Prelims Exam सिर्फ Qualifying होती है इसके Marks Final Merit List में नहीं जोड़े जाते हैं। Final Merit List का आधार केवल मुख्य परीक्षा और Interview में हासिल किए गए अंक होते हैं।
- Preliminary Exam
- Mains Exam
- Interview
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Exam Pattern
Preliminary Exam
सबसे पहले चरण में Prelims Exam लिया जाता है। इस परीक्षा में MCQ Based Question पूछे जाते हैं। परीक्षा पत्र दो भागों में विभाजित होता है। पहले भाग में General Studies से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि दूसरे भाग में Reasoning Aptitude से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाते हैं। बात करें परीक्षा की कुल अवधि की तो इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
Mains Exam
दूसरे चरण में उम्मीदवारों का मुख्य परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा में उम्मीदवार को Answer Writing करनी होती है। परीक्षा में कुल चार पेपर होते हैं। चारों पेपर के बारे में नीचे वर्णित किया गया है
- Paper l (General Hindi) – पेपर 1 Language Paper होता है जिसमें General Hindi से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
- Paper ll (Essay) – पेपर 2 में निबंध पूछे जाते हैं। इसमें उम्मीदवार को समान्य तौर पर दो निबंध लिखने होते हैं। प्रत्येक निबंध के लिए अधिकतम 700 शब्दों की सीमा होती है। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होती है।
- Paper lll (General Studies 1) – पेपर 3 कुल 200 अंकों का होता है जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
- Paper lV (General Studies 2) – पेपर 4 कुल 200 अंकों का होता है जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
Interview
सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Interview Test लिया जाता है। Interview की प्रक्रिया भी पूरे Selection Process का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। क्योंकि इस प्रक्रिया में भी उम्मीदवार को अंक दिए जाते हैं। Interview कुल 75 अंकों का होता है। Interview की प्रक्रिया में उम्मीदवार के आंतरिक चरित्र का मूल्यांकन किया जाता है तथा अन्य व्यक्तिगत प्रश्न भी पूछे जाते हैं।
UKPSC Lower Subordinate Recruitment 2024 :- Pay Scale
जिन भी उम्मीदवारों का चयन UKPSC Lower PCS पदों पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह एक अच्छी सैलरी और साथ ही अन्य सभी सुविधाएं दी जाएगी। Post Wise Per Month Salary निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है –
- Nayab Tahsildar – 44900 – 142400 Per Month
- Deputy Jailor – 35400 – 112400 Per Month
- Supply Inspector – 35400 – 112400 Per Month
- Marketing Inspector – 35400 – 112400 Per Month
- Labour Enforcement Officer – 35400 – 112400 Per Month
- Excise Inspector – 44900 – 142400 Per Month
- Senior Cane Development Inspector – 35400 – 112400 Per Month
- Cane Development Inspector – 29200 – 92300 Per Month
- Khandsari Inspector – 29200 – 92300 Per Month
Responses