JTET Exam: Eligibility, Exam Pattern, Syllabus etc..

आज इस Blog में हम बात करेंगे JTET Exam (Jharkhand Teacher Eligibility Test) की। JTET Exam  के जरिए उम्मीदवारों का चयन झारखंड राज्य में Primary और Upper Primary शिक्षक के तौर पर किया जाता है।

जो भी उम्मीदवार टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए JTET एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे की Educational Qualification, Exam Pattern and Syllabus आदि से जुड़ी सभी जानकारी होना जरूरी है ताकि वह एक अच्छी तैयारी कर सके। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें।

Jtet
Jtet

JTET: Job Profile

झारखंड सरकार की अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं देने होती है। एक सरकारी जॉब होती है। विभिन्न पदों की निम्नलिखित जिम्मेदारियां होती है-

 

JTET Primery Teacher

  • JTET PRIMARY TEACHER  कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं।
  • वे बच्चों को विभिन्न विषय जैसे की गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी जैसे विषय पढ़ाते हैं।

 

JTET Secondary Teacher

  • JTET SECONDARY TEACHER कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। 
  • वे बच्चों को विभिन्न विषयों जैसे की गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान जैसे विषय पढ़ाते हैं।

 

JTET : Job Location 

बात करें जोब की लोकेशन की तो यह झारखंड के विभिन्न जिलों और शहरों में स्थित सरकारी स्कूलों में शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं देनी होती है।

 

JTET : Job Timing

JTET शिक्षक को औसतन एक दिन में 6 से 7 घंटे काम करने होते हैं जिनमें उन्हें पढ़ने के अलावा भी कुछ अन्य काम भी करने होते हैं।

 

JTET : Upper Grade and Lower Grade

JTET में UPPER GRADE‌ और LOWER GRADE निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  • Upper Grade – Upper Primary Teacher 
  • Lower Grade – Primary Teacher 

JTET Exam: Important Dates 

JAC (Jharkhand Academic Council) द्वारा JTET  के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर‌ ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि JAC द्वारा  JTET के लिए notification  जूलाई महीने में जारी किया जाएगा।

Starting DateSoon
Last DateSoon


JTET Exam: Eligibility

यह एग्जाम JAC (Jharkhand Academic Council) के द्वारा करवाया जाता है। यह एक राज्य स्तर का एग्जाम है। जिसके जरिए शिक्षक के तौर पर युवाओं का चयन किया जाता है। 

Nationality -: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

 

JTET Exam : Educational Qualification :

बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो यह बोर्ड द्वारा सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में पता होना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से हैं-

For Primary Teacher 

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं कम से कम 45% अंकों के साथ पास होनी चाहिए साथ ही Diploma in Elementary  Education (DL.Ed) डिग्री होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए साथ ही B.EL.ED डिग्री होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास भारत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए साथ ही Diploma in Education डिग्री होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए साथ ही B.Ed की डिग्री होनी चाहिए। 

For Secondary Teacher 

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ ही Diploma in Education डिग्री होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के डिग्री होनी चाहिए साथ ही B.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए साथ ही 4 वर्षीय B.El.Ed डिग्री होनी चाहिए। 

JTET Exam : Age Limit

जो भी उम्मीदवार JTET EXAM में शामिल होना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए आयु की सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आयोग द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा इस प्रकार से हैं-

Paper 1 : 18 Years 

Paper 2 : 21 Years 

इन दोनों ही पेपर के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है , उम्मीदवार किसी भी आयु तक इस परीक्षा को दे सकते हैं। 

 

JTET Exam : Application Fee 

General/OBCPaper 1- 1,300/-

Paper 1+Paper 2 - 1500/-

SC/STPaper 1 - 700/-

Paper 1+Paper 2 - 800/-

PwDPaper 1 - 700/-

Paper 1 Paper 2- 700

 

JTET Exam: Exam Pattern

बात करें परीक्षा की पैटर्न की तो इसमें दो पेपर लिए जाते हैं। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन किए हैं। वही पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने सेकेंडरी टीचर के लिए आवेदन किया है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाती है। जिसमें MCQ बेस्ड प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 150 निर्धारित की गई है। जिसे करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाते हैं। इसमें गलत उत्तर दिए जाने पर किसी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

 

JTET Exam: Syllabus 

जो भी उम्मीदवार JTET EXAM एग्जाम में शामिल होने वाले हैं उन्हें इस परीक्षा की सिलेबस अच्छे प्रकार से पता होना चाहिए ताकि वह इस परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ क्रैक कर पाए। बात करें परीक्षा की सिलेबस की तो यह पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं-

Paper 1 (For Primary Teacher)Child development and pedagogy 

Language 1( Hindi/English)

Language 2 (Regional Language)

Mathematic 

General Awareness 

 

Paper 2 (For Secondary Teacher)Child development and Pedagogy 

Language 1(Hindi/English)

Language 2(Regional Language)

Mathematics 

Science 

Social Studies 

English/Hindi

 

 

JTET Exam: Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए JAC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले JAC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  JTET Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

JTET Exam: Admit Card 

JAC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले JAC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां JTET  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

JTET Exam :  Rwa Updates 

जो भी उम्मीदवार  JTET  EXAM परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह Rojgar with Ankit के यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं जहां उन्हें इस एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी बेहतर ढंग से समझाई जाएगी जिससे उन्हें तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। Rojgar with Ankit के यूट्यूब चैनल पर JTET EXAM से जुड़ी Free Foundation Course भी उपलब्ध है जिससे उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकते हैं।

 

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
UP Sainik School Exam 2026 : How to fill the OMR Sheet Correctly ( Step-by-Step Guide). Veer Bal Diwas 2025 : Honouring the Courage and Sacrifice of Sahibzade. Effective last-moment classes for UGC NET to boost exam readiness. UGC NET JRF December 2025 Admit Card Available Now. Jyoti Yara : A Rising Name to Watch.